15 Best नए तरीके WhatsApp से पैसे कैसे कमाए [ 2024 ]

Whatsapp Online Earn Money Ideas | WhatsApp Channel Kaise Bnaye | Paise Kaise Kmaye | WhatsApp Group Paise Kamaye | WhatsApp Status Earn Money |
Best Naye Tarike WhatsApp se paise kaise kmaye

Whatsapp एक ऐसी App है जो आपको लगभग हर किसी के Phone में मिल जाती है इसका मतलब बहुत से लोग इसका इस्तेमाल करते है अब चाहे किसी को Photos भेजनी हो या Messages करना हो या दोस्तो के साथ Video Call पर बाते करनी हो Whatsapp सबके काम आता है 

और अब तो WhatsApp का Business में भी बहुत इस्तेमाल हो रहा है बहुत से लोग इसकी Business App से पैसे कमा रहे है मतलब की अब आप दूसरे सभी काम के साथ साथ Whatsapp से Online Paise भी कमा सकते है 

लेकिन इसमें हम ना तो InstaGram,Youtube की तरह Videos बना सकते है ना ही Facebook की तरह Ad चला सकते है और ना ही यहां पर कोई ऐसा काम है जिसको करने से Paise सीधे आपके Bank Account में आ जाए मतलब इससे पैसे कमाने का कोई सीधा तरीका नही है 

लेकिन फिर भी WhatsApp से Earning की जा सकती है जिसके लिए आपको कुछ दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ेगा WhatsApp तो बस इसका जरिया होगा तो आज की इस Post में हम ऐसे Best तरीको के बारे में बात करेंगे जिससे आप भी Whatsapp से Paise कमा पाएंगे आइए अब Details से जानते है 

Whatsapp से Online पैसे कैसे कमाए नए तरीके 

आपको पता है की Whatsapp पर किसी तरह के Ad नही आते और ना ही यहां पर कोई Content है इसका मतलब की यहां Monetization का कोई तरीका नहीं है लेकिन फिर भी लोग इससे Paise कमा रहे है और वो भी हजारों से लेकर लाखो रुपए हर महीने तक।

अब ये सब हो पा रहा है सिर्फ एक वजह से और वो है Network मतलब की आज करोड़ों लोग ऐसे होंगे जो Whatsapp का इस्तेमाल करते है और इससे जुड़े हुए है तो आप सिर्फ एक Click पर उन लोगो तक अपनी बात , Service या कोई Product पहुंचा सकते है और वो भी कुछ ही मिनटों में 

आपने देखा भी होगा कैसे कोई News Whatsapp के जरिए Viral हो जाती है और लाखो लोगो तक कुछ ही दिन में पहुंच जाती है शायद इसलिए Fake News इतनी ज्यादा चलती है कई लोगो के Products भी इसके इस्तेमाल के बाद Viral हुए है जैसे कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि कैसे कुछ महिलाओं ने इसके जरिए Saree बेची और लाखो रुपए कमाए

इसके अलावा अभी सूरत में बहुत से थोक दुकानदार ऐसे है जो इसके जरिए Local दुकानदारों से जुड़े हुए है और अपने नए नए Products के बारे में बताते रहते है में ऐसे कुछ दुकानदारों को जानता हूं जो दिल्ली, गुजरात मुंबई और कोलकाता जैसी जगह से दुकान का सामान Order कर रहे है और वो भी अपनी दुकान पर बैठे बैठे ।

उनको कही जाने की जरूरत नही है सिर्फ WhatsApp पर Photos को देखकर आपका सामान आ जाता है मतलब आपका आने जाने का किराया और Time दोनो बच गया और Shopping हो गई ऐसे और Example भी है जिसमे लोगो ने Business के लिए इसका इस्तेमाल किया और उन्हें इससे बहुत फायदा हुआ

अब अगर आप भी Whatsapp से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी अपने Business में इसका इस्तेमाल कर सकते है या फिर हमारे बताए तरीको में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है ये सब Real Working Methods है जिनसे बहुत लोगो को फायदा हुआ है और इनसे आपकी Income भी जरूर होगी बस आपको मेहनत करनी होगी और वो भी सही दिशा में ।

WhatsApp से पैसे कमाने का तरीका 

दोस्तो को Refer करके 

Whatsapp से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है लोगो को Refer करना जिसमे आपको कुछ नही करना होता बस अपने Network के लोगो को किसी App या Website पर Refer करना होता है और जब वो लोग Join करते है तो आपको पैसे मिलते है 

जैसे Phonepe आपको एक Refer के 100 रुपए देता है अब सोचो की आप इस App को 100 लोगो को Share करते हो और वो इसे Install कर लेते है तो आपको 100*100 मतलब 10 हजार रुपए मिल जायेंगे ऐसे ही अगर आप दूसरे App जैसे Paytm, Zerodha को Refer करते हो तो और भी ज्यादा पैसे कमा लोगे ।

ऐसे बहुत से Apps है जो इस तरह का Offer दे रहे है और लोग इससे पैसे कमा रहे है मेने खुद ने भी इससे पैसे कमाए है इस काम में Earning इस पर Depend करती है की कितने लोग आपके द्वारा Refer होते है बाकी फिर कमाई लाखो रुपए में भी हो जाती है

तो ये आप पर है की कितने ज्यादा लोगो को Join करवा सकते हो क्योंकि जितने ज्यादा लोग Refer करोगे उतनी ज्यादा आप Earning कर पाओगे बाकी इसके बारे में ज्यादा आप Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए वाली post पर पढ़ सकते हो आपको Idea हो जाएगा 

WhatsApp पर Business शुरू करे 

आप WhatsApp पर नया Business शुरू कर सकते है या फिर इसकी
Business App के जरिए भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Play Store पर जाए और WhatsApp Business App को Download कर ले और उस पर अपना Account बना ले ।

इसमें आपके Business का नाम , Payment Details और अपने सभी Product और Service की Details अच्छे से लिखे और साथ में अपने Charges भी लिखे जिससे कोई भी आपको आसानी से Contact कर पाएगा और उन Service को ले पाएगा ।

इसके अलावा आप इसकी Business App के जरिए एक छोटा Online Store भी बना सकते है जिसमें आप अपने Products को Register कर सकते है जिसमें सब कम Online होगा जैसे लोग आपके Store पर आएंगे और Payment करके आपका Product खरीदेंगे इससे आपको Online Shop वाली Feelings आयेगी ।

Affiliate Marketing करे 

अब Affiliate marketing क्या होती है इसके बारे में हम पहले बात कर चुके है आप हमारी वो Post देख सकते है जिससे इसके बारे में आपको Idea हो जायेगा अभी इतना जान लो की इसमें आपको दूसरों कंपनियों के Products बेचने होते है जिसका कमीशन आपको मिलता है 

मतलब की आपके किसी दोस्त को Phone लेना है या फिर घर का कोई भी सामान या कुछ और लेना है और आप उसे अपनी Affiliate Link देते हो जिससे की वो कोई सामान Order करता है तब आपको इस Order पर कुछ Commission मिलेगा जो उस Order का 5 से 10% तक होगा ।

अब अगर आप 100 लोगों को हर महीने Affiliate Link Share करते हो और वो आपके Link से Order करते है तो आपको हर महीने कुछ ना कुछ Commission मिलता रहेगा इनमे ऐसे सामान हो सकते है जैसे घर का कोई सामान, Grocery या कोई Bill payment ।

इसके लिए आपको करना इतना सा है की ऐसे Products की List बनानी है और उनके Affiliate बनाकर अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को भेज देना है और उन सबको भी जो आपकी Whatsapp Contact में है आपका काम हो गया ।

अब हर बार वो आपके Link से ही Order करे तो इसके लिए आप अपने दोस्तो को कुछ Gift या Discount दे सकते है इससे दोनो का फायदा है 

Blog पर Traffic लाकर 

अगर आपके पास कोई Blog या Website है तो आप Whatsapp से उस पर Traffic ला सकते है जिससे आपकी Earning होगी और अगर आपके पास कोई Blog नही है तो आप अपना Blog बना सकते है या फिर दूसरो के Blog पर Traffic भेज सकते है और इसके लिए Charge कर सकते है 

मेरे दोस्तो में कुछ लोग है जो ये काम करते है और उन्होंने इसके लिए कुछ WhatsApp Groups बना रखे है जिसमे वो अपने Blog के Links Share करते रहते है और इसके जरिए लगभग 10 Dollar मतलब 1000 रुपए हर रोज कमा लेते है इसके अलावा वो दूसरो के Links भी Share करते है और उसका Charge लेते है 

अब अगर आपके पास कोई ऐसा Group है जिसमें बहुत लोग जुड़े हुए है तो आप हमसे Contact कर सकते है और हमारे साथ मिलकर Paise कमा सकते है 

Youtube Video पर Views बढ़ाकर 

अगर आपका कोई Youtube Channel है तो आप WhatsApp के जरिए अपने Videos को Viral कर सकते है इससे आपके Views तो बढ़ेंगे साथ में आपका Channel भी Grow होगा और बहुत लोगो तक आपकी बात पहुंचेगी।

अगर आपका Network अच्छा है तो आप दूसरों के लिए भी काम कर सकते हो जिसे हम Social Media Marketing Job कहते है इसमें आपको दूसरो Content को Social मीडिया पर Share करना होता है और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाना होता है 

इससे आपको हर महीने अच्छी Income हो जाती है क्योंकि आपके पास हमेशा Client आते रहते है 

Shorten Links बनाकर 

Online पैसे कमाने का ये तरीका शुरू में बहुत Popular हुआ था पर अब ये पुराना हो चुका है तो ज्यादा काम नही करता लेकिन WhatsApp के लिए ये एक बढ़िया तरीका साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको हर Click के पैसे मिलते है 

मतलब की इसमें आपको किसी Viral News के Short Links बनाने होते है और उसे लोगो को Share करने होते है अब अगर कोई आपके उस Link पर Click करता है तो उसको एक Ad Show होगा जो की 5 से 10 Second का होगा और आपको उससे Paise मिलेंगे 

है ना बढ़िया काम इसमें आपको कुछ नही करना बस ऐसी News चाहिए जो Viral हो और आपको उनके Shorts Links बनाकर Share करने है अब इसके लिए आप हमारी Post Shorts Links बनाकर पैसे कैसे कमाए देख ले तो आपको Idea हो जायेगा की ये कैसे काम करता है 

लेकिन इसका फायदा तब ही है जब बहुत ज्यादा लोग आपके Link पर Click करे और ऐसा तब होगा जब आप किसी Viral News को शेयर करोगे वरना इससे आपकी कोई Income नही होगी ।

Promotion करके 

आप WhatsApp पर दूसरो का Promotion करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको कुछ Local दुकानदारों और Products की जरूरत होगी और फिर आप उनको अपने Whatsapp में जुड़े लोगों के बीच शेयर कर सकते है और इसके लिए Charge ले सकते है 

जैसे कुछ जगह जब कोई Deals या Offer आता है तो दुकान वाले उसे आपस में Whatsapp Status के जरिए शेयर करते है जिससे वो Deal और नई Shop के Offer बारे में उस Local Area के सब लोगो को पता चल जाता है 

इसी तरह कुछ कंपनी, Bloggers, YouTube, School के बारे में आप Promotion कर सकते है और उसके लिए Charge ले सकते है बस शर्त इतनी सी है की आपके पास कम से कम हजार लोगो से ज्यादा Network हो बाकी और भी ज्यादा हो तो बढ़िया रहेगा ।

खुद के Products बेचकर 

आप WhatsApp के जरिए खुद के Products बेचकर भी कमाई कर सकते है इसके लिए आपको या तो कोई Product बनाना होगा या फिर आप उन्हें Bulk में किसी मॉल या थोक वाले से खरीद सकते हो और फिर उन्हें Whatsapp के जरिए बेच सकते हो ।

जैसे आचार, पापड़, HandMade Items , सजावटी सामान , मोमबत्ती,  ऊनी कपड़े, दरिया, नमकीन, नाश्ता, Photo Frames, Soft Toys , गद्दे , तकिए , Books, PDF , Digital Products और भी बहुत कुछ 

आप उन्हें अपनी कोई Service भी ऑफर कर सकते है जैसे Graphics Design , Painting, Repair, Electrical, Tution । ये सब काम आप Whatsapp के जरिए आराम से कर सकते हैं बस आपको Status लगाना है और जिसको जरुरत होगी वो Msz कर लेगा ।

WhatsApp Group बेचकर 

अगर आपके पास WhatsApp Group है और आपको ऐसे Group बनाना और Maintain करना अच्छा लगता है तो आप इन Groups को बेचकर भी पैसे कमा सकते है 

कई कंपनी को अपने Promotion के लिए ऐसे Groups की जरूरत होती है जो की Local हो और Active हो तो आप उन्हें अपने Groups बेच सकते है और इसके लिए 5 से 10 हजार तक आराम से Charge कर सकते है जो Depend करेगा की कितने लोग जुड़े हुए है पैसे कमाने का ये तरीका भी बहुत Popular है 

Online कोचिंग पढ़ाकर 

आप WhatsApp पर Tution पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी एक Subject में अच्छी Knowledge होनी चाहिए और फिर आप Online Coaching Offer कर सकते है आप बच्चो के कोई Doubt, Assignment में भी मदद कर सकते है 

कई लोग अलग अलग Language भी सीखते है कुछ Dance और कुछ Singing भी और भी ऐसी कई Hobby है जिसके लिए लोग आपको पैसे दे सकते है बस आपको सिखाना आना चाहिए।

वैसे तो इसके लिए Youtube और दूसरे कोचिंग Websites है पर फिर भी कुछ लोग होते है जिन्हे Personal Teacher चाहिए होता है या कोई सिर्फ एक Subject पढ़ना चाहते है तो आप ऐसे बच्चो को WhatsApp के जरिए पढ़ा सकते है 

Online Consulting करके 

अगर आप किसी Field में अच्छे है और आपको कोई ऐसा Experience है जिसकी लोगो को जरूरत होती है तो आप Online Consultant का काम कर सकते है और पैसे कमा सकते है 

जैसे Doctor हो, Wedding Planner हो या Financial Advisor हो, Insurance वाले हो या Share Market वाले हो ।

बहुत से Field ऐसे है जिसमे लोगो को सलाह की जरूरत होती है तो आप ऐसे में अपना Experience उनके साथ Share कर सकते है और उन्हें Guide कर सकते है और इसके लिए Charge कर सकते है इससे आप
की बढ़िया Income हो सकती है 

Content Subscription Offer करके 

आप दूसरों को Content Subscribe Service देकर भी इससे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको एक Group बनाना है या Channel भी बना सकते हो और उसमे अपना Experience Share कर सकते हो या कोई Shopping Offers या कुछ ऐसा Content जो लोगो के बहुत काम का हो ।

फिर ऐसे किसी Group में जुड़ने के लिए आप लोगो से Charge ले सकते हो जो की महीने का 100 रुपए हो सकता है या फिर ज्यादा भी अब अगर आपका Content काम का हुआ और लोगो को उसकी जरूरत हुई तो लोग इसके लिए पैसे जरूर देंगे 

जैसे मुझे एक ऐसे Group के बारे में पता है जिसका Charge साल का 12 हजार रुपए है और अभी कम से कम 1000 लोग उस Group से जुड़े है जिसका मतलब है साल का 10 लाख रुपए उस Group का Owner कमा रहा है लेकिन उसमें सभी Business वाले लोग है 

Freelancing Work करके 

आप WhatsApp पर Freelancing Service भी Offer कर सकते है और इसके लिए अपना एक WhatsApp Store बना सकते है जिसमें आपकी सभी Service के बारे में लिखा हो जैसे कि Resume बनाना, Virtual Assistant, Websites Design , Translation Digital Marketing Service , Content Writing

ये सब काम वैसे तो WhatSApp के जरिए ही होते है पर ये भी एक तरीका है Whatsapp से पैसे कमाने का इसलिए इसके बारे में लिखा है अब   Freelancing क्या होती है इसके बारे में हम पहले बता चुके है आप वो वाली Post पढ़ सकते हो ।

Yoga और Fitness Class देकर 

आप लोगो को Yoga और Fitness की Online Class दे सकते है या  उनके Online Trainer बन सकते है और इससे पैसे कमा सकते है अब वैसे तो ये काम Online कोचिंग में आ जाता है पर फिर भी में इसे अलग  लिख रहा हूं 

क्योंकि आजकल ये काम बहुत Trend में है और जैसे जैसे लोग Fitness और Health के प्रति जागरूक हो रहे है ऐसे लोगो की Demand और भी ज्यादा बढ़ रही है जो उन्हें Training दे सके तो अगर आपको इसके बारे में पता है और Yoga आता है तो आप ये काम कर सकते है  


ये तो बस एक Example है और भी ऐसे बहुत से Ideas आपको मिल जाएंगे जो आपकी WhatsApp से पैसे कमाने में मदद करेंगे ऐसे सभी Ideas के बारे में हम यहां पर लिखते रहेंगे ।

अब WhastApp में भी पैसे कमाने के अलग अलग तरीके है जो आप इस्तेमाल कर सकते है उनके बारे में नीचे बता रहा हूं आप इनमें से किसी भी तरीके को कैसे भी इस्तेमाल कर सकते है 

WhatsApp Status से पैसे कैसे कमाए 

आप Whatsapp पर Status लगाकर पैसे कमा सकते है पर इसका भी कोई Direct तरीका नही है लेकिन आप ऊपर बताए तरीको का इस्तेमाल करके Status से पैसे कमा सकते है 

जैसे आप Status में किसी Product का Review Video Post कर सकते है और उसमे अपना Affiliate लगा सकते है या फिर किसी App के बारे में बता कर उसमे अपना Link देकर Refer कर सकते है 

इसके अलावा आप अपने Business के बारे में या Services के बारे में या किसी दूसरे का Business का Promotion कर सकते है ऊपर बताए सभी तरीके यहां भी काम करेंगे बस आपके Contacts में हजार लोगो के आस पास कम से कम हो ।

WhatsApp Stickers से पैसे कैसे कमाए 

आपने Whatsapp पर Sticker देखे होंगे और उनका इस्तेमाल भी किया होगा ये सब किसी ना किसी ने बनाए है इनमे कुछ Free है तो कुछ Paid भी होते है जिनका इस्तेमाल करने लिए आपको पैसे देने होते है ऐसे ही कुछ Sticker आप भी बना कर WhatsApp पर बेच सकते हो ।

इसके लिए अगर आप Google पर Search करोगे तो कई ऐसे Apps मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप Stickers बना सकते है या फिर आप सीधे WhatsApp App के Sticker वाले Option में जाकर भी Sticker बना सकते है 

वैसे मुझे Personally ये लगता है की शायद ही कोई ऐसा होगा जो उनके लिए पैसे खर्च करे क्योंकि जब आदमी को Free में ही Sticker मिल रहे है तो कोई अपने पैसे क्यों खर्च करेगा पर अगर आपकी Hobby है तो आप कोशिश कर सकते हो ।

Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए

ये WhatsApp का एक नया Feature है जो आने वाले Time में बहुत धमाल मचाने वाला है अगर आपको सच में ज्यादा पैसे कमाने है तो इस पर काम करना शुरू कर दीजिए आप भी अपना WhatsApp Channel बना ले और लोगो को जोड़ना शुरू कर दे ।

क्योंकि आने वाले Time में ये Social Media Marketing का एक जरूरी और बड़ा Platform बनेगा और फिर जिनके पास ज्यादा Users वाले Channel होंगे वो लाखो रुपए कमाएंगे इसके लिए आपको अपने WhatsApp पर जाना है और Channel बनाना है 

फिर इसमें Post करना है आप चाहे तो इसमें किसी News के बारे में या कोई Shopping ऑफर्स, अपने Videos, Comedy Video कुछ भी Share कर सकते है और जब लोग आपसे जुड़ने लग जाए तब आप इससे Promotion कर सकते है और पैसे कमा सकते है 

Whatsapp Group से पैसे कैसे कमाए

आप WhatsApp Group से भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आप ऊपर बताए किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Refer करना Promotion करना Affiliate करना आदि ।

आप चाहे तो अपने Group को बेचकर भी पैसे कमा सकते है लेकिन उसमें बहुत लोग जुड़े हुए होना चाहिए फिर आपको इसके लिए 5 से 10 हजार रुपए तक मिल जाएंगे या आप Social Media Marketing से भी पैसे कमा सकते है 

WhatsApp Business App से पैसे कमाए 

ये WhatsApp की ही एक App है जो की Business के लिए बनाई गई है जिसमें आपको Business के हिसाब से बहुत सी Facility मिल जाती है जैसे आप ज्यादा लोगो को Group में जोड़ सकते है अपने Business के बारे में सभी Details लिख सकते है 

आप अलग से एक अपना छोटा Store बना सकते है जिसमें अपने सभी Products और Service के बारे लिख सकते है इसमें Business करना बहुत आसान हो जाता है लेकिन इसमें आपको अलग से Account बनाना होता है जिसे आप Play Store से Download करके बना सकते है 

Last Words 

WhatsApp एक ऐसी App है जिससे लोगो से Touch में रहना आसान हो गया है ऐसी कई सारी सुविधा इस App से हमको मिली है जो आज के हिसाब से जरूरी है जैसे Video Call और अब तो Business में भी इससे बहुत Help मिल रही है 

मतलब की अब Whatsapp का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी हो रहा है और जो तरीके इस काम में आते है उन सब के बारे में हम ऊपर बात कर चुके है अब अगर इनके अलावा कुछ और तरीका आप इस्तेमाल करते है तो आप उसे हमारे साथ Share कर सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.