अभी जितने भी Rich और Paise वाले लोग है सब इस Formula पर काम करते है वो अधिकतर Passive Income के Source बनाते है और इतने ज्यादा बना लेते है की उनके महीने का खर्चा तो बिना काम के निकला जाता है बल्कि कुछ Extra भी हो जाता है
इसमें आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी होती है और ऐसे Source बनाने होते है जिससे की आपको हर महीने Income होती रहती है इसके बारे में आप Passive Income क्या है वाली Post पर जाकर देख सकते है
अभी इतना समझ लीजिए की कोई भी Celebraty हो या Rich आदमी वो सब अपने काम के अलावा भी कुछ और काम जैसे कि Ad Shoot , Brand Promotion, Real Estate , Hotel Business आदि करते है और कई कामो से Paise कमाते है
कुछ लोग अपने Social Media Account जैसे की InstaGram , Twitter और Facebook पर भी Promotion करके लाखो की कमाई कर लेते है इस तरह इनकी कई तरह से Income होती रहती है तभी वो लोग एक अच्छी Life जी रहे है
मेरा मानना भी यही है कि यदि आज के समय में आपको एक अच्छी Life चाहिए तो आपके भी एक से ज्यादा Income Of Sources होने चाहिए और इसलिए मैने Internet पर Research की और आज की ये Post लिखी है इससे आपको अपनी Income बढ़ाने में मदद मिलेगी
शायद आप भी अपने लिए कुछ ऐसे Source बना पाए जिससे की आपको भी हर महीने कुछ ना कुछ Extra Income मिलती रहे आइए अब इनके बारे में हम Details से बात करते है
21 Best Passive Income Ideas बिना काम करे पैसे कमाए
अगर Passive Income को हम एक Example के जरिये समझे तो जैसे आपने किसी Topic पर कोई Book लिखी जिसमे आपने सिर्फ एक बार मेहनत की पर अब जब भी आपकी वो किताब बिकेगी तो आपको हर बार उससे Earning होती रहेगी ।
ये Passive Earning का कमाल है की आप सिर्फ एक बार काम करके जिंदगी भर पैसे कमा सकते है बहुत से लोग कमा रहे है सभी Rich लोगो के और भी ज्यादा अमीर होने का भी यही एक कारण है की उनके पास एक से ज्यादा कमाई के Source होते है और वो अपने Paise को काम पर लगा देते है जिससे Paisa उनके लिए Paise कमाता है
में भी अभी इस पर काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है शायद कुछ ऐसा Source बना पाऊं जो मुझे कमा कर दे सके ज्यादा नही लेकिन कुछ तो Extra Income आए और यदि आप भी ऐसा कुछ करना चाहते है तो नीचे बताए हुए तरीके में से कोई भी पसंद कर सकते है
लेकिन ध्यान रखे पहले आप किसी आसान तरीके से शुरू करे और जब आप उससे कमाई करने लग जाओ तो उसके बाद ही किसी दूसरे तरीके के बारे में सोचे आइए अब Details से जानते है
Rent ya किराया
ये Passive Income करने का एक आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है जिसको आज बहुत लोग कर भी रहे है इसमें आप अपने मकान , Room , Office या Shop को किसी को Rent पर दे देते है और हर महीने किराया लेते है
इसके लिए तो पहले आप ये देखे की आपके पास ऐसा कुछ है क्या जिसे आप Rent पर दे सके और अगर नही है तो क्या ऐसा कुछ बनाया जा सके या फिर Manage किया जा सके तो इससे हर महीने Fixed Income हो जायेगी
जैसे मे जयपुर में एक परिवार से मिला था जो खुद तो सिर्फ 2 कमरे में रहता था और बाकि के कमरे उन्होंने किराये पर दिए हुए थे जिससे हर महीने उन्हें लगभग 15000 रुपए तक किराया मिल जाता था इसके आलावा दिल्ली में कुछ दुकानों का किराया 25 हजार से लेकर 1 लाख रुपए हर महीने तक है
ऐसे ऐसे लोग है जिन्होंने बैंक से Loan लेकर मकान बनाया और फिर उसे Rent पर दे दिया जिससे Rent मिलता रहे और Bank की किश्ते जाती रहे और कुछ Paise भी आ जाए
ऐसे ही अगर आप अपने आस पास देखो तो कई लोग है ऐसे है जो Rental से Income करते है और उनका पूरा खर्चा इससे चल जाता है आप भी ऐसा कर सकते है
Interest या ब्याज
ये बिना काम करे पैसे कमाने का दूसरा सबसे आसान तरीका है जिससे भी आपको हर महीने Fixed Amount मिल सकता है जैसे कि Saving Account , Fixed Deposit ।
पर ये तभी काम करता है जब आपके पास पहले से ही Paise हो तो उसके बाद आप वो Paise बैंक में जमा करके उस पर ब्याज ले सकते है या फिर किसी को दे कर भी Interest ले सकते है कई बार तो ये ब्याज लाखो की कमाई करवा देता है
इसका एक Example ले तो कुछ लोग 2 % ब्याज पर अपने पैसे उधार देते है अगर वो किसी को 10 लाख का Amount उधार दे तो उनको हर महीने 20,000 रुपए तक का ब्याज मिल जाता है जो की बहुत होता है पर इसमें Risk भी है हो सकता है आपका पैसा ना मिले लेकिन फिर भी लोग कर रहे है और पैसे कमा रहे है
Rent For ATM और Bank
अगर आपके पास Main Market में ऐसी कोई जगह है जो Atm के काम आ सकती है तो आप उसे Bank को Rent पर दे सकते है इससे आपको किसी भी छोटे से Space के 10 हजार से लेकर 30 हजार तक मिल जाते है ।
या फिर आप ऐसी जगह Bank को दिलवा सकते है तो भी आपको उसका Profit मिल जाता है क्योकि बैंक इस तरह की जगह के अच्छे Amount Offer करते है जो की आपको Generally कोई नही देता इससे आपको हर महीने अच्छी Income हो सकती है
Rent Things या सामान
अगर आपके पास कोई ऐसी चीज है जो Rent पर दी जा सके तो आप उससे भी Paise कमा सकते है जैसे शादी में DJ , Mixers, Tables और Decoration Lights को Rent पर दे सकते है
इसके अलावा Tent का समान , Camera, Drones , Furniture या फिर कोई Machine और भी ऐसे बहुत से सामान आपको मिल जायेंगे जिनकी लोगो को कभी कभी ही जरूरत होती है और लोग उसके लिए Rent देते है
जैसे एक बार हम कही घूमने गए थे तो हमे एक Professional केमरे की जरूरत थी और उसके लिए मेने 500 रुपए दिए थे 2 दिन के तो ऐसा ही कुछ आप सोच सकते है शादी में कोई शेरवानी भी हम Rent पर लाते है या दुल्हन की Jwellary वो भी Rent पर आती है
Parking Lots किराया
अगर आप के पास ऐसी कोई जगह है जो की बाजार में या भीड़ भाड़ वाले इलाके के आस पास है तो आप उसे Parking के लिए Rent पर दे सकते है और इससे आपकी अच्छी खासी Income हो सकती है
जैसे में एक बार अजमेर गया था तो वहाँ बाजार में कुछ लोगो ने इस तरह के Parking Lots बना रखे थे जिसमे गाड़ी Park करने पर वो Amount Charge करते थे शायद दिन भर के 100 रुपये और ये जगह खाली खेत थे जिसे उन्होंने थोड़ा काम करके सही बना दिया था ।
अब अगर दिन में 10 गाड़ी भी Park होती है तो 1000 रूपये और महीने के 30 हजार जो की बहुत है ऐसे ही आपके आस पास भी कई Parking Lots होंगे जिनका आपने कभी ना कभी इस्तेमाल किया ही होगा तो आप भी ऐसा कुछ करके बढ़िया कमाई कर सकते है
Car या Bus On Rent
शादियों में कभी Car Rent पर ली है क्या .? चलो देखी तो होगी या फिर कभी घूमने गए होंगे तब आपको Car की जरूरत पड़ी होगी या Taxi की जरूरत पड़ी होगी या Bus की ।
कई ऐसे काम है जिसमे कभी ना कभी आपको Car की जरूरत पड़ती ही है तो जिसकी जरूरत होती है उसी में तो Business है आप भी आपकी Car को Rent पर देकर Paise कमा सकते है ।
आप अपनी Car को किसी Marriage में , Tour and Travels वालो को या किसी को कही जाने के लिए किराये पर दे सकते है इससे आपको एक दिन के ही हजारो रूपये मिल जाते है
इसके अलावा आप चाहे तो Ola या Uber जैसी Taxi Service में या किसी TransPort में या फिर Food Delievery के लिए भी अपनी Car से कमाई कर सकते है ।
IPO
वैसे तो IPO शेयर मार्केट का ही भाग है पर मेने इसको अलग से इसलिए लिखा है कि क्योंकि इसमें पैसे कमाना आसान है बस आपके पास Paise हो लगाने को ।
मतलब अगर आपके पास 15000 रुपए है तो इससे आप IPO के जरिए हर साल Double कर सकते है अगर 10 लाख है तो फिर मजे है क्योंकि उसे IPO में लगाकर हर साल आप इसे 5 लाख रुपए तक कमा सकते है और इससे ज्यादा भी ।
हालांकि इसमें Risk भी है पर अगर आप सही तरीके से चलो तो यकीन मानो आपको कोई Loss नही होगा सिर्फ Profit होगा वो भी हर साल आपका Paisa Double अब ये कैसे होगा इसके लिए हमारी IPO से पैसे कैसे कमाए वाली Post देख सकते है
Share Market
आप Share Market में भी पैसे Invest करके Passive Earning कर सकते है पर इसके लिए आपको इसके बारे में पता होना चाहिए और इसकी बहुत अच्छी Knowledge होनी चाहिए तभी आप इससे कमाई कर सकते है
इसमें आप Share से तो Paisa कमाते ही है साथ ही कभी कभी आपको Dividend भी मिल जाता है जो की लाखो रुपए तक होता है और अभी बहुत से लोग इससे अच्छी Earning कर रहे है लगभग सभी Rich लोग अपना पैसा Share market में Invest करते है
इसमें Paise डूबने का Risk रहता है इसलिए आप इसकी सही तरह से जानकारी लेकर ही Invest करे और शुरुआत किसी Small Amount से करे जैसे की 500 या 1000 रुपये ताकि आपको Idea हो जाए की ये कैसे काम करता है
बल्कि में आपको Suggest करूंगा की Direct Invest करने की बजाए आप Mutual Fund , SIP या IPO से शुरू करे इनमे लंबे समय के लिए Invest करने पर अच्छी कमाई हो जाती है इसके लिए आप Zerodha पर Account बना सकते है
Crypto Currency
अभी इसके बारे में मुझे ज्यादा Idea तो नही है लेकिन इतना बता सकता हूं की अगर आप इसे सही से सीखे और धीरे धीरे Paisa लगाना शुरू करे तो इसके जरिए भी पैसे कमा सकते है ये भी एक तरह से Share Market है पर फर्क इतना है कि इस पर विश्वास नहीं कर सकते ।
लेकिन लोग फिर भी इसमें Paisa लगा रहे है और यकीन मानो इससे बहुत लोगो ने इतने paise कमाए है जो जिंदगी भर काम करके कोई नही कमा सकता इसमें Risk ज्यादा है लेकिन Paise भी उतने ही ज्यादा है
NetWork Marketing या MLM
आपने इसका नाम जरूर सुना होगा क्योंकि ये बहुत Famous Business है जिसे कुछ लोग Fraud भी बोलते है और सही भी है क्योंकि अधिकतर इसमें SCAM होता है लेकिन फिर भी लोग इससे Paise कमा रहे है
अब अगर आपका Network अच्छा है और आपके Friend Circle में बहुत से लोग है तो आप MLM या NetWork Marketing से भी पैसे कमा सकते है बस इसके लिए किसी MLM Company से जुड़ना होगा और उसको अपने दोस्तों और NetWork में Promote करना होगा ।
इस तरह की किसी Company से में तो कभी नही जुड़ा पर मेने इनके बारे में सुना जरूर है इनमे कुछ Famous कंपनी है AmWay, Modi Care , Vista और भी बहुत कंपनी है जिनके Products आपको अपने Circle में Suggest करने होते है
फिर जब आपका कोई Friend इन Products को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है इस तरह से आप जितने Products बताएंगे उतना Income लेते रहेंगे लेकिन ध्यान रहे किसी भी ऐसी Company से जुड़ने से पहले उसके बारे में जरूर पता कर ले क्योंकि ऐसी Company में Fraud भी बहुत होती है
Advertisement Hoarding
अगर आपका मकान या दुकान किसी बाजार में है या फिर किसी Main Road पर है तो आप अपनी दीवार पर किसी Brand का Hoarding लगवाकर उसके बदले में Paise ले सकते है
जैसे आपने देखे ही होंगे बाजार में कई दुकानों पर किसी Company के Poster लगे होते है या मकान पर भी ऐसे hoarding मिल जाते है लेकिन जगह ऐसी हो जहाँ ज्यादा लोग आते जाते हो तो इससे भी आपको महीने के 5000 तक मिल जाते है पर इसके लिए जरूरी Permission ले ले ।
Referral Business
आप Refer And Earn का इस्तेमाल करके भी Passive कमाई कर सकते है और ये मेरा सबसे Favourite तरीका है जिसका में भी इस्तेमाल करता हूँ इस Business को आप Online और Offline दोनों तरीको से कर सकते है दोनों ही तरीके Best है
Online में आप दोस्तो को किसी App या Website पर Refer करके और Offline में आप Friend को किसी दुकान , Hotel , Coaching या School पर Suggest करके Paise कमा सकते है
जैसे मेने एक Friend की शादी में कुछ arrangement किये थे इनमें Garden , Flower और Dj , हलवाई जैसी Booking थी जिससे मुझे कमीशन मिला जो की 20 हज़ार का था हालांकि मेने ये उसे शादी में Gift दे दिया पर इस तरीके से कमाई तो की ।
इसमें आपको अपने Circle में किसी को कोई जगह या Service के बारे में बताना होता है और आपको Commission मिलता है जैसे आप किसी Coaching वाले से बात कर ले और अपने Friends को Join करवा दे तो आपको उसका Commission मिल जाता है या किसी दुकान पर Shopping करे और करवाये तो भी आप Commission ले सकते है ।
Websites या Blogs
ये भी Passive कमाई करने का सबसे बढ़िया तरीका है की आप अपनी खुद की Website या फिर Blog बना ले और फिर उस पर Traffic ला कर Google Adsense से कमाई करे
हालांकि इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत होती है क्योंकि आपके पास Technical Skill होनी चाहिए पर जो इस Field से जुड़े हुए है उनके लिए ये काम बहुत बढ़िया है वो लोग इससे Lakho रुपए हर महीने कमा सकते है
Digital Course
कोरोना के बाद अब भी Online Education और Courses में बहुत ज्यादा Demand है आज अधिकतर Teacher और Coaching वाले आपको Youtube पर Online पढ़ाते हुए मिल जायेंगे लेकिन में आपको यहाँ पर पढ़ाने के लिए नही बोल रहा हूं ।
बल्कि में बोल रहा हूँ कोई Course बनाने के लिए इससे भी आप अच्छे Paise कमा सकते है आप किसी भी Topic पर एक 2 से 5 घंटे का कोई Course बना सकते है जैसे आप Ms Word , Software , Subject या कोई Hobby जैसे Dance, Singing से Related Course बना सकते है और उसे Online बेच सकते है
Online Seller
YouTube
आपने देखा ही होगा कैसे Jio आने के बाद Youtube पर Channels की बाढ़ सी आ गई है हर कोई अपना एक Channel बना रहा है और इससे पैसे कमा रहा है अब अगर आप भी Video बना सकते है तो आप इस बारे में सोच सकते है
इसमें भी आपको एक बार मेहनत करनी होती है फिर आप कुछ लोग Hire कर सकते हो जो आपके लिए काम करते रहे
Social Media Account
आप अपने Facebook , Instagram , Twitter और Whatsapp जैसे Social Media Tool से भी कमाई कर सकते है बस आपके अच्छे Followers होने चाहिए फिर आप किसी Brand को Promote कर सकते है और Lakho रुपए Charge कर सकते है ये भी एक तरीका है Passive Earning करने का ।
Marriage Garden या Function Point
अगर आपके पास पैसे है तो आप उससे Marriage Garden बना सकते है या फिर कोई ऐसी जगह जिसे शादी Party और Meetings के लिए Rent पर दिया जा सके इससे आपकी Property की Price तो बढ़ती है साथ ही हर महीने आपको Rental Income हो जाती है और अभी ये काम बहुत से लोग कर रहे है
Hotel और Guest House
Consult और सलाह
अगर आप किसी Field के Expert है और आपको उस Field में बहुत अच्छा Experience है जो दूसरों के काम आ सकता है तो आप उस Field में दूसरो को Consult कर सकते है या उन्हें सलाह दे सकते है और इसके लिए Charge कर सकते है जैसे कोई Doctor या CA करता है