Content और Article Writing Jobs| पैसे कैसे कमाए

Freelance Content Writing | Article Likhkar Paise Kamaye | Hindi Content Creator Job | Freelancing Ideas | Part Time Writing Work | Home Based Job|

Content और Article Writing Jobs| पैसे कैसे कमाए

अगर आप को लिखना पसंद हैं और आप Hindi, English या किसी भी Language में कुछ Unique और अच्छे Articles लिख सकते हैं तो आप इससे Online Paise कमा सकते हैं और वो भी अपने घर से Part Time में Freelancing करके । 

क्योंकि किसी भी Website या Blog के लिए एक सबसे जरूरी Factor है अच्छा Content इसके बिना Internet पर किसी भी Website का कोई मतलब नही रह जाता है अब यहां पर Content का मतलब Article, Images, Videos, Info Graphics या फिर Audio भी हो सकता है

जिसका Content सबसे ज्यादा अच्छा होता है उसी के Success होने के Chances भी ज्यादा होते है अब इतने सारे Blog और Websites है तो उनको हमेशा नए नए Content की जरूरत होती है तो इससे एक नई Job Opportunity आ गयी है तो कोई भी कुछ भी नया Content बनाकर Online Paise कमा सकता है 

इसी Content Creation में एक जो सबसे ज्यादा Famous Field है वो है Article Writing का।  जिसमे आपको किसी Topic पर कुछ लिखना होता है और उसके बदले आपको Paise मिलते है जो की एक Article के 300 से लेकर 3000 रूपये तक हो सकते है अब ये आपकी Skills पर Depend करेगा की आप कितने कमा पाते है 

Content और Article Writing Jobs में आपको किन बातो का ध्यान रखना होता है आप काम शुरू कैसे कर सकते है आपको काम कहा मिलता है और आप कोई Article लिखकर Paise कैसे कमा सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में बात करेंगे

Content बनाकर और Article Writing से पैसे कमाए 

जब आप Google पर कुछ भी Search करते है तो आपको बहुत से Article मिलते है जिसमे कुछ जानकारी दी हुई होती है किसी में ये सही होती है तो किसी में गलत होती है ये सब किसी ना किसी के द्वारा ही लिखे होते है और सब उनके Experience के अनुसार होते है 

ऐसे ही आप भी अपने Field और Experience से Related कोई भी Article लिख सकते है इसके लिए आपको कई Jobs Online ही मिल जाएँगी जिसमे एक Article लिखने पर आप 300 से लेकर 1000 Rs तक या ज्यादा भी आराम से कमा सकते है ।

अभी बहुत से Blog या Website को नये नये Content की जरुरत होती है और वो इसके लिए Writer को Hire करते रहते है तो आप उनके लिए काम कर सकते है 

आप ये Article हिंदी, English, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल या किसी भी Language में लिख सकते है इन सबके Charge अलग अलग है आप अपने अनुसार कुछ भी Charge कर सकते है ।

मेने भी दूसरे Blogs के लिए कुछ Review Article लिखे है जिसके लिए मुझे Payment भी मिला है पर अब में ये काम नही करता हूँ क्योकि मुझे अपने Blog के लिए लिखना होता है लेकिन आप चाहो तो ये काम आप आराम से कर सकते है 

ये काम आप Freelancer बनकर कर सकते है जिसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Freelancing की शुरुआत कैसे करे वाली Post को पढ ले और बताए गए Steps को Follow करे या फिर आप किसी Company में Content writing की Job भी कर सकते है जिसके लिए आपको उन Jobs में Apply करना होगा ।

आप जैसे भी करना चाहे कर सकते है लेकिन अगर आप Part Time मे करना चाह रहे है तो आप नीचे बताए गए Steps से शुरू कर सकते है 

Profile बनाना

सबसे पहले तो आपको अपना Field Choose करना है जिसमे आप कोई Article लिखना चाहते है आपको उस Field की अच्छी जानकारी होनी चाहिए या फिर आपको उस Field में Interest होना चाहिए तभी आप अच्छे Content लिख पाएंगे 

इसके बाद अगर आप नए हैं तो सबसे पहले Social Media से लिखना शुरू करे और देखे की क्या आप अच्छा लिख रहे है लोगो को आपकी बात समझ आ रही है या नही इससे आपको लिखने का थोड़ा बहुत Idea हो जायेगा और साथ ही ये पता चल जायेगा की आपका इस काम में कितना Interest है और आप कर पाएंगे या नहीं ।

इसके बाद आप किसी Blogs पर Contact कर सकते है या फिर किसी के लिए कुछ Free Article लिख सकते है जिससे आपको Topic पर लिखने का Experience हो जायेगा अब ये Topic किसी Field जैसे  Education, Career, Fashion , Food , Blogging , Health , Finance , Politics, Travel, Life Style से Related हो सकते है 

आप चाहे तो हमे भी Contact कर सकते है हम आपको ऐसे लोगो के बारे में बता देंगे जो इस तरह के Articles लेते है और हो सकता है की आपको कुछ Paise भी मिल जाए लेकिन वो नया हो ना की Copy वाला।

अब जब आप कुछ Content लिख चुके है तो उनको अपने Profile में शामिल कर सकते है ये Profile आप किसी Social Media Site पर बना सकते है या फिर किसी Freelancing Site पर या फिर जब आप किसी को Work के लिए Contact करोगे तब ये काम आएगा ।

मेरे अनुसार तो आपको जिस Topic की अच्छी जानकारी है उसी Field में शुरुआत करनी चाहिए और उस Field से Related कुछ Topic पर कम से कम 20 से 30 Article लिख लेने चाहिए इसके बाद ही किसी Job का सोचना चाहिए।

आप इन Article को Guest Post के जरिये या फिर खुद का एक Blog बनाकर Post कर दे या फिर हमे भी भेज सकते है इससे आपका एक Profile बन जायेगा या आप अपने पास ही Sample Work के तौर पर तैयार रखे ताकि जब भी जरूरत हो तब इनका इस्तेमाल किया जा सके

क्योकि जब भी कोई कंपनी या Blog आपको काम के लिए Hire करती है तो वो सबसे पहले आपका Profile जरूर Check करता है या आपसे आपका Sample Work मांगता है तब ये Sample Work काम आते है

अगर आपको अपना Profile बनाने या शुरआत करने में कोई Problem होती है तो हमे Contact कर सकते है हम आपका Profile तैयार करने में मदद करेंगे और आप हमे भी आपका Sample Work भेज सकते है

Language और Grammer

जब आप किसी Field को Select कर लो तो उसके बाद जरूरी है की आप Language मतलब की भाषा को Select करे की आपको किस भाषा में लिखना है आप English से लेकर हिंदी या दुनिया की किसी भी भाषा में Article लिख सकते हो।

पर सबके अलग अलग Users और Demand है जैसे अभी English में Writing में सबसे ज्यादा Paise मिलते है पर बहुत Competation भी है इंडिया में Hindi ज्यादा Popular है लेकिन Paise आपको थोड़े कम मिलते है तो आप अपने अनुसार कोई भी भाषा में काम कर सकते है 

ध्यान रहे कि आप जिस भाषा में Article लिखना चाह रहे है आपको उस भाषा की पूरी जानकारी होनी चाहिए साथ ही आपकी उस भाषा की Grammar पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए ताकि कोई Spelling या  Grammar Mistake ना हो वरना इससे आपकी Reputation कम हो सकती है 

Price या Charge

जब आप कोई Article लिखते है तो ये कम से कम 500 Words से शुरू होकर 2 -3 हजार Words तक जा सकता है तो आप ऐसे किसी Article के लिए या तो Per Word के हिसाब से Charge कर सकते है या फिर Topic के हिसाब से भी चार्ज कर सकते है ।

शुरू में आप किसी भी 500 Word के हिंदी Article के लिए 100 रुपए Charge कर सकते है और फिर अपने Experience के आधार पर इसे Increse कर सकते है लेकिन शरुआत में आपको Charge कम से कम ही रखना चाहिए 

आप अपनी कीमत Decide करने से पहले किसी और दूसरे Writer की Price जरूर Check करेले इससे आपको और Idea हो जायेगा और एक बार आपको Experience हो गया तो आप 1000 Word के 500 रुपए तक Charge कर सकते है 

Article और Content Writer Job 

जब आप Profile बना लेते है और कुछ Sample Article लिख लेते है तो अब आपको Real Project की जरुरत होती है जिससे की आपकी Earning हो सके तो तो इसके लिए आप Online और Offline दोनों तरीके से कोशिश कर सकते है जिसके बारे में नीचे बताया गया है 

Online

ये Writing Work पाने का एक सबसे आसान तरीका है लेकिन इसमें भी आपको शुरू में काम मिलने में दिक्कत आती है पर एक बार अगर आप यहाँ से काम कर लेते है तो उसके बाद आपको कभी भी Writing Project की कोई कमी नही होती । Content Writing Jobs को Online पाने के लिए नीचे बताये हुए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है

Freelancing

ये अभी का सबसे Famous तरीका है और काफी Trend में है ऐसे बहुत से लोग हैं जो इसके जरिए ही Lakho रुपए हर महीने कमा रहे है इसमें कुछ ऐसी Sites होती है जो आपको इस तरह के Jobs Provide करवाती है जिन्हें Freelancing Sites कहते है आप इसके बारे में फ्रीलांसिंग क्या है वाली Post से पढ़ सकते है

News Websites

किसी भी News Websites को हर रोज़ नए नए Content की जरूरत होती है और ये ऐसे Content होते है जो की आपकी या हमारी Life से Related होते है या फिर Public के बारे में होते है और यकीन मानो इस तरह का Article कोई भी लिख सकता है 

आप Daily Life के अनुसार कोई Story, Motivational या कोई Review कुछ भी लिख सकते है इसके अलावा आप अपने Area की खबर भी लिख सकते है और किसी News Sites को भेज सकते है जो को आपके Local अखबार हो सकता है 

आप अपने Area के अखबार के लिए भी Article लिख सकते है इसके लिए आप उनकी Email Id पर Contact करे अगर उनको आपका Article पसन्द आ जाता है तो वो इसे Publish करते है जिसका Payment आपको मिल जाता है फिर आप उनके यहा पर Content Writer की Job भी कर सकते है

Self Blog

आप खुद का एक Blog या Website बनाकर उस पर भी Articles लिख सकते है जैसे कि अभी में कर रहा हूं पर ये काम थोडा मुश्किल है इसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना होगा

लेकिन अगर आपको Blog बनाना या इसके बारे में पता है तो आप इसका इस्तेमाल अपने Articles के लिए कर सकते है और उससे Paise कमा सकते है या फिर किसी और के Blog के लिए भी Article लिख सकते है उससे भी आपको Paise मिल जाते है 

Job Portals

कई Company को Content Writer की जरूरत होती है तो वो इसके लिए Job Portal sites जैसे की Indeed , Naukari , Quicker आदि पर Vacancy भी निकालते रहते है

तो आप ऐसी किसी भी Sites पर जाकर अपने City की सभी Jobs देख सकते है और वहा पर Apply कर सकते है ये एक आसान तरीका भी है क्योकि इसमें आपकी Salary Fixed होती है और आप दूसरी Regular job की तरह ही यहाँ काम करते है

Social Media

ये भी इस तरह की Job पाने एक तरीका हो सकता है जिसमे आप किसी भी Social Media का इस्तेमाल अपना Profile बनाने और अपने Articles को लोगो तक पहुचाने में कर सकते है

इससे आपको कुछ Followers मिल जाते है और हो सकता है उनमे से कोई आपको इस Job के लिए Hire भी कर ले पर ये तरीका उतना ज्यादा कामयाब नही है क्योकि यहाँ Fake Jobs ज्यादा होती है

पर आप इसका इस्तेमाल एक तरह से अपना एक Writing Profile बनाने और Social Media पर Popular होने के लिए कर सकते हो और कोई Page , Group बनाकर अपना Content को Promote कर सकते हो ।

Guest Post

ये भी एक बढ़िया तरीका है इसमें आप किसी भी दुसरे Bloggers को Direct Email भेज सकते है और उनके लिए Content तैयार कर सकते है आप एक साथ कई Blogs के लिए भी लिख सकते है

इससे आपको शुरू में एक Article के 100 से 500 रूपये तक मिल जाते है जिसे बाद में आप बढ़ा सकते है

Offline

Online के अलावा आप Offline भी इस तरह के Writing Jobs को ले सकते है इसमें आप सीधे लोगो के लिए काम करते है तो कोई Scam होने के Chance नही होते लेकिन आपको इसमें ज्यादा मेहनत करनी होती है क्योकि आपको खुद जा जाकर अपने Sample Work दिखाने होंगे तब जाकर कोई भी Project आपको मिलेगा 

इसके लिए आप नीचे बताये अनुसार कोशिश कर सकते है

  1. News Paper या अख़बार वालो से
  2. Magazine या कोई पत्रिका
  3. Coaching Class ,
  4. Digital Marketing Company
आप इसके लिए अखबार वालों से Contact कर सकते है या फिर किसी School और College वालो से उनके पास इस तरह का बहुत Work होता है आप Coaching में भी Contact कर सकते है वो भी बच्चे को Notes देते रहते है इन जगह पर आपको बहुत काम मिल जायेगा ।

पहला Project कैसे ले

Article Writing की Job में सबसे मुश्किल काम पहला Project का मिलना है क्योकि आप नए नए होते हो और आपके पास Experience भी नही होता है तो काम मिलने में दिक्कत आती है पर अगर आप ऊपर बताए गए तरीको पर ध्यान देते हो तो आपको ज्यादा दिक्कत नही आयेगी 

मुझे भी पहला Writing Work बहुत मुश्किल से मिला था पर पहले मेने अपने Friend के Blog के लिए कुछ Article लिखे थे जिसके मुझे Paise तो नही मिले पर Experience हुआ और Profile बनाने में मदद भी मिली और उसके बाद मेने कुछ Guest Post लिखे जिसके बदले अच्छे Paise मिले।

मेने अपना जो पहला Article लिखा था वो किसी Blog के लिए एक Android App का review था और उसके लिए मुझे 300 रूपये मिले थे उसके बाद उसके लिए कुछ और Articles भी लिखे थे पर अब सिर्फ अपने लिए लिखता हूं।

मेने कभी किसी Freelancing Website पर तो Article Writing नही की है पर कुछ Blogs के लिए जरूर लिखा है और वो ही में आपको भी Suggest करूँगा की आप भी पहले किसी Blog के लिए Guest Post लिखे उसके बाद कुछ और सोचे।

हो सकता है की आपको इसके लिए कोई Paise नही मिले पर ये आपका Profile बनाने में मदद जरूर करेगा और जब आप कुछ Article लिख ले तो Freelancing site पर इसके Links जरूर Post कर दे

इसके आलावा आप किसी Job Portal पर भी Content Writing Job के लिए Apply कर सकते है वहाँ पर भी ऐसी बहुत Vacancy आती रहती है पर इसमें भी Profile होना जरूरी है तो सबसे पहले तो आप कुछ Articles लिख कर अपना एक Profile बना ले 

इसमें किसी मदद की जरूरत हो तो हमे Contact कर सकते है उसके बाद आप Job Search करने पर ध्यान दे सकते है

किन बातो का ध्यान रखे

  1. सबसे पहली बात तो आप किसी Content को Copy Paste ना करे और ना ही Same Article का इस्तेमाल 2 - 3 जगह करे ।
  2. आपका कोई भी Content एकदम Genuine और आपके द्वारा ही लिखा होना चाहिए आप चाहे तो दूसरे Articles की मदद ले सकते है पर Copy ना करे।
  3.  SEO सीखना शुरू कर दे तो ज्यादा अच्छा रहेगा क्योकि अधिकतर Blog की Demand ऐसे Article की रहती है जो Seo Friendly हो इसे आप धीरे धीरे Internet से सीख सकते है ।
  4. अपने Article को बिलकुल Simple और आसान रखे और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करे की की अगर कोई बच्चा भी पढे तो उसे समझ में आ सके ज्यादा Tough और Complicated Words का इस्तेमाल ना करे
  5. कोशिश करे की जो Article आप लिख रहे है उसमे वो पूरी जानकारी हो जो की पढ़ने वाले को चाहिए इसके लिए आप Internet पर Available पुराने Content को पढे और उस के अनुसार Update करते हुए अपना Article लिखे
  6. जब आप Article लिखे तो उसमे Word का एक Flow होना चहिये जैसे किसी Novel या Story में होता है इससे की पढ़ने वाले को समझ भी आता है और साथ में पढ़ने का मजा भी आता है
  7. अपने Article में Headings , Subheadings , Paragraph या List , Images का पूरा ध्यान रखे क्योकि इसी से कोई भी Article देखने में  अच्छा लगता है
  8. पढ़ना शुरू कर दीजिये क्योकि जितना ज्यादा आप दूसरे Blogs , Novels और Magazine पढ़ोगे उतना ज्यादा आप सीखोगे और जितना ज्यादा सीखोगे उतना ज्यादा सही लिख पाओगे

Content Writing Jobs उदाहरण

आप इस तरह की Job में किसी Blog के लिए Article , Product का Review , Novels, Story , Poems , Script , Product Description , E Books , Guest Post , Copy Writing  आदि लिख सकते हो ।

इसके आलावा किसी Video के लिए Script , Essay , Politics के भाषण , Thesis , College Projects जैसे कई Field भी इसी Job के अंदर ही आ जाते है तो अगर देखा जाये तो ऐसे बहुत से काम है जो को  Content Writer बनकर किया जा सकता है 

में ऐसे कुछ लोगों को जनता हूं जो की Politician के लिए उनके Social Media Account को Handle करते है जिसमे ज्यादातर काम कुछ ना कुछ Post करने का ही रहता हैं और इससे महीने के 30 हजार तक आराम से कमा रहे है 

कई Brands भी ऐसे लोगो को Hire कर रहे है जो Digital Account पर कुछ ना कुछ Post कर सके और इसके लिए उन्हें अच्छे Paise मिल जाते है इसलिए Content या Article Writing Job एक Popular Freelancing Idea है जो आपको अपने घर से Paise कमाने का एक बढ़िया Option देता है 

Last Words

Content या Article Writing एक नये तरह की Job है जो की अभी बहुत ज्यादा Demand में है इसमें Part Time या फिर Full Time Career बनाया जा सकता है पर ये उनके लिए फायदेमंद है जिन्हें लिखना पसन्द है और अच्छी जानकारी है 

तो अगर आपको लिखना पसन्द है या फिर पढ़ने में मजा आता है तो आप इस तरह की Job को आराम से कर सकते है शुरुआत करने के लिए ऊपर बताये गए Steps को Follow करे या आप फिर आप हमे Contact भी कर सकते है Comment करे ।

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.