Online Survey करके पैसे कमाना हमेशा से मेरा सबसे Favorite तरीका रहा है क्योकि ये एक ऐसा काम है जिसे कोई भी व्यक्ति कभी भी कही से भी कर सकता है वो भी बिना कोई Paise Invest करे ।
मेने भी अपनी शुरुआत इसी काम से की थी और आज भी में इस काम को कर रहा हूं इस काम को आप अपने SmartPhone से भी कर सकते हो जो की मुझे इसकी सबसे अच्छी Quality लगती है इससे ये काम करना किसी Students और HouseWife के लिए बहुत Easy हो जाता है
अब आगे और हम इसके बारे में बात करे उससे पहले आपको ये पता होना जरूरी है कि Online Survey क्या होता है जिसके बारे में Online Survey वाले Section में जाकर पढ़ सकते है इससे आपको इस तरह के Jobs के बारे में Idea लग जायेगा की ये कैसे काम करती है उसके बाद जरूरी है कि आपको Best सर्वे Websites के बारे में पता हो तभी आप इससे Income कर पाओगे ।
इसलिए इस Post में हम 5 ऐसी सर्वे Websites के बारे में बात करेंगे जो की India में बहुत Famous है और शुरुआत करने के लिए सही है में भी अभी इन पर काम कर रहा हूं और मेने इन पर Earning भी की है जिसका Proof में आपको नीचे Post में दूंगा आइए अब Detail में बात करते है
Survey से पैसे कमाने की Top 5 Websites
मेंने कई तरह की Survey Websites पर Join किया हुआ है ये देखने के लिए की कोन कोन सी ऐसी Websites है जिससे सच में कोई Earning होती है और कोन कोन सी ऐसी Websites है जो की Fake है जिनसे हमे कुछ नही मिलता ।
वैसे इनमे अधिकतर तो Fake ही होती है जिन पर काम करके आपको कुछ नही मिलता और आपका Time Waste ही होता है सिर्फ कुछ ही ऐसी Websites होती है जिनसे आपको सच में Reward मिला होता है और में उन्ही के बारे में ही आपको PaisaBlog पर बताता हूँ ।
इनमे से भी कुछ ऐसी Websites होती है जो आपको बहुत कम पैसे देती है लेकिन कुछ ऐसी भी होती है जिन पर आप कम समय में ही ज्यादा कमाई कर सकते है और ऐसी ही 5 Best Survey Website के बारे में हम आज इस Post में जानेंगे जिनसे आपको ज्यादा Income हो सकती है
ये सभी मेरी भी Favorite है आज भी में इन पर काम कर रहा हूं और आप भी इनसे कम समय में अच्छी Earning कर सकते है ये है
IndiaSpeaks
ये मेरी सबसे पहली Survey Website है जिस पर मेने काम शुरू किया था और ये मेरी Favourite भी है इसलिए इससे में अभी तक जुड़ा हुआ हूँ और यहां काम करके Payment ले रहा हूँ इस पर आपको भी जरूर Join करना चाहिए ।
ये एक Indian सर्वे Portal है जो की बहुत Popular है अभी ऐसे बहुत से लोग है जो इससे जुड़े हुए है और काम कर रहे है यहाँ पर आपको एक Survey करने पर 50 से 200 तक Points मिलते है और 1 Point का मतलब 1 रुपया होता है
अब एक महीने में लगभग 5 से 10 Survey आपको मिल जाते है जिसका मतलब है की आप यहां से महीने में 500 से लेकर 1000 रुपये तक तो कमा सकते है बाकी सब Survey पर Depend करता है और आप पैसे सीधे अपने Paytm Wallet में या फिर Amazon Gift में Transfer कर सकते है जो की आपको एक महीने में मिल जाता है
यहाँ से ज्यादा पैसे कमाने के लिए सबसे पहले तो आपका Profile इस पर पूरा Complete होना चाहिए क्योकि उसके बिना आपको ज्यादा Survey नही मिलेंगे और उसके बाद ये भी जरूरी है की आप यहाँ पर Survey को Qualify करे जो आपके Profile पर Depend करेगा।
इसका एक Negative Point भी है वो है की कभी कभी यहाँ से आपको Paise Transfer होने में 2 महीने तक भी लग जाते है मतलब की आप Payment Request करोगे इसके 2-3 महीने बाद पैसे आपके Paytm Account में आएंगे पर आ जायेंगे ये Confirm है
इससे मे अभी तक लगभग 8000 रुपये के आस पास कमा चूका हूँ जिसका Payment Proof मेने नीचे Post किया है ये पुरानी Photo है जिसको नई चाहिए वो हमारे Facebook Page पर देख सकते है बाकी इसके बारे में Details से आप India Speaks Survey Review वाली Post पर पढ़ सकते है
LifePointPanel
ये मेरी Second Favorite Website है जो की एक International Survey पोर्टल है लेकिन इससे India और दूसरे देशो के भी कई Users जुड़े हुए है और काम करके पैसे भी कमा रहे है ।
इसमें आपके पास 50 से लेकर 300 तक Points के सर्वे आते है लेकिन यहाँ पर महीने में 5 से 10 Survey ही आते है और कभी कभी तो वो भी नही आते तो आप इससे महीने का 500 रूपये तक ही कमा सकते है और ये आप Paypal के जरिये ले सकते है या Amazon Gift Voucher भी खरीद सकते है
कम से कम आप यहां से 300 रुपये का Gift Coupon ले सकते है और इसके लिए आपको 350 Points चाहिए यहाँ से 7 दिनों के अंदर आपके Paise Transfer हो जाते है इसके बारे में आप LifePointPanel Review वाले Post में पढ़ सकते है
मेने इससे अब तक 5000 से ज्यादा रुपए लिए है जिसका Payment Proof मेने नीचे Post किया है
Ipanel Online
ये भी एक अच्छी Survey Portal है जो कि International है पर इसमें थोड़े कम Survey आते है और कम से कम 1000 रुपये होने पर ही आप यहाँ से Paise अपने Bank Account में Transfer कर सकते है
यहाँ पर एक Survey करने पर आपको 20 से लेकर 300 तक Points मिलते है और 1000 Points होने पर आप उन्हें Bank में Transfer कर सकते है इसके आलावा आप यहाँ से Gift जैसे I Phone , Camera, I pad भी खरीद सकते है
यहाँ आपको Login और Comment करने पर भी 1-1 Point मिलता है मतलब अगर आप हर रोज़ यहां Login करे और Comment करे तो आपको महीने में 60 Point मिलते है जो की 60 रुपये के बराबर है
इसके आलावा यहाँ पर कुछ Lucky Draw भी चलते रहते है जिससे भी कभी कभी आपको Extra Points मिल सकते है मतलब ज्यादा नही तो महीने में 300 Point या 300 रुपये तक आप यहाँ से कमा सकते है और सर्वे अच्छे आ जाए तो आप ज्यादा भी कमा सकते है मेने यहां से 3000 हजार रुपए लिया हुए है
इसके बारे में आप I panel Online Review वाली Post पर पढ़ सकते है और इसका Payment Proof नीचे Post किया है
Opinion Word
यहाँ से आप को Paise तो नही मिलते है पर आपको यहाँ Gift Reward मिल जाते है जो की Flipkart , Big Bazar , Bata जैसी Websites पर Online Shopping के लिए होते है
यहाँ एक सर्वे करने पर 20 से 200 तक Points मिल जाते है और कभी कभी तो 400 Points के भी सर्वे आते है और जब आपके 500 Points हो जाते है तो आप कोई भी Gift Card खरीद सकते है जिससे की Free Shopping की जा सकती है इससे अब तक में 8000 हजार रुपए से ज्यादा ले चुका हूं
यहाँ पर Level और Badge System चलता है जैसे जैसे Badge और Level बढ़ते है आपको अच्छे Survey मिल जाते है जिनके Points ज्यादा होते है उनको Qualify करना थोड़ा मुश्किल होता है इसके बारे में आप Opinion World वाली Post पर पढ़ सकते है ।
The Panel Station
ये भी एक अच्छी Survey Websites है जिससे की 300 से 400 रुपये हर महिने आराम से कमाए जा सकते है और उन्हें अपने Paytm Wallet में लिया जा सकता है
अभी सबसे ज्यादा Survey इसी पर आ रहे है हर रोज 3-4 सर्वे तो आते ही है जिन्हे आप आराम से कर सकते है इन्हे Qualify करना मुश्किल है पर हो जाते है इसके आपको आराम से 100 से लेकर 1000 Points तक के सर्वे मिल जाते है
यहां से Min आप 500 Points ले सकते हो और 5000 सबसे ज्यादा है जो की 1000 रुपए के बराबर है मेने भी Payment लिया हुआ है जो की 5000 रुपए है आप इसके बारे में details से Panel Station Review वाली Post में पढ़ सकते है
ये वो 5 सर्वे Websites थी जो की मेरी सबसे Favourite है और में भी इन पर काम कर रहा हूं वैसे में आपको बता दूँ की Online Survey से आप ज्यादा Income नही कर सकते है ये सिर्फ Part Time में Paise कमाने के लिए या कुछ Extra Earning करने के लिए ही है ।
इसके लिए भी आपको 5 से 10 Websites पर तो Survey करने ही चाहिए तभी आपको यहाँ कुछ खास फायदा मिल सकता है वरना आपको कोई ज्यादा Profit भी नही होगा ।
अगर आप ज्यादा Income करना चाहते है तो आप किसी भी Survey Websites पर Depend ना रहे लेकिन अगर आप Student है और Pocket Money कमाना चाहते है तो ये तरीका आपके लिए बहुत ही बढ़िया है आप ये काम आराम से कर सकते हो ।
इसमें आपको ज्यादा समय नही देना होता है रोज़ के 30 मिनट भी आपको 1000 से 2000 रुपये तक Extra पैसे कमाने में मदद कर सकती है
Last Words
आप अपने Free Time में कुछ Survey करके Extra पैसे कमा सकते है ये काम आप अपने Mobile से भी घर बैठे बैठे कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आप इन Top 5 Online Survey Website से शुरुआत कर सकते है जो की Trusted और Genuine Websites है और सच में Payment करती है ।
अब अगर आपको कोई Problem हो और कुछ पूछना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या फिर हमे Facebook पर Message कर सकते है