Online Typing Jobs क्या होती है पैसे कैसे कमाए Best Guide

Online Typing Jobs India। Free Typing Work Hindi। Freelance Data Entry With out Investment। Kya Hai Paise Kaise Kamaye। Part Time Typing Job Near Me

Online Typing Jobs क्या होती है पैसे कैसे कमाए Best Guide
Online Typing Jobs एक ऐसा काम है जिसे करने के लिए आपको कोई खास Skills सीखने की जरूरत नहीं होती बस आपको Computer चलाना आना चाहिए और फिर आप भी ये काम कर सकते है और वो भी घर बैठे बैठे आपको कही जाने की जरूरत नहीं है 

इससे पहले हमने Data Entry Jobs की बात की थी ये भी वैसा ही काम है और Work From Home है ये भी अभी Online बहुत Search किया जाता है इसमें Content लिखना, Ebook बनाना, Script लिखना, कहानियां बनाना , भाषण लिखना , Captcha Entry, Document बनाना , Translation करना जैसे Work आते है ।

इस तरह की Jobs Student और House Wife के लिए ज्यादा सही होती है क्योंकि उन्हें Free Time में कमाई करने का एक Source मिल जाता है लेकिन क्या सच में इस तरह की कोई Job होती है ..?? क्या आप सच में Online Typing Work कर सकते है और Paise कमा सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Details से बात करेंगे ।

Typing Jobs क्या है

इस तरह की Jobs में आपको किसी लिखित Docunment को Online Record में बनाना होता है जो की Digital Form में होता है जैसे कोई Word File या Excel File या फिर PDF ।

वैसे इसमें भी कई तरह के काम होते है जिन्हे आप नीचे बताए गए तरीको में Divide कर सकते है जैसे की
  1. Data Entry
  2. Copy Paste Jobs
  3. EBook लिखना
  4. Online Survey करना
  5. Captcha Filling
  6. Docunment बनाना
  7. Online Exam Paper बनाना
ये सब Typing Jobs में आते है इसके अलावा भी और भी ऐसे काम है जो आप कर सकते हो ।

Typing Jobs योग्यता

वैसे तो कोई भी इन Typing Jobs को कर सकता है इसके लिए कोई खास Skills सीखने की जरूरत नही होती बस आपको Computer की Basic Knowledge होनी चाहिए और इस काम की जानकारी हो की क्या करना है और कैसे करना है 

इसके अलावा Typing Speed अच्छी हो जो धीरे धीरे हो जायेगी और सही रहेगा अगर आप कम से कम 12th Pass तो हो और आपको थोड़ी बहुत English आती हो और Grammer की जानकारी हो क्योंकि इससे आपको काम मिलने के Chance हो जाते है 

आपके पास Computer और Internet हो या आप ये काम Mobile से भी कर सकते है पर उसके लिए कुछ और Software चाहिए होंगे और 
आपको कुछ Software जैसे MS Word , Excel पर भी काम करना आना चाहिए ।

Typing Job कैसे Search करे

मेने Online Typing Jobs के बारे में बहुत सुन रखा था इसलिए सोचा की क्यों ना इसे Try किया जाए और तब मेने इनके बारे में Google पर Search किया तो जो Result मुझे मिला उसमें ऐसी कई Websites थी जो इस तरह की Typing Job Offer कर रही थी

लेकिन उनमें भी अधिकतर Websites में एक बात Common थी की वो सब के सब Paid थी मतलब की आपको पहले इन Website पर कुछ Charge देना होगा उसके बाद ही वो Typing Job आपको Available करवायेंगे 

अब क्या है ना अगर आपको Online काम करना है तो एक बात हमेशा ध्यान रखो की कोई भी Job दिलाने से पहले आपसे अगर कुछ Payment मांगे तो समझ लो की वो Job Fake या Scam हो सकती है और आपके Paise डूब सकते है 

इसलिए ऐसी जगह बिना कोई Research किये या Review देखे आपको Payment नही करना है इसलिए मेने भी उन Websites में से किसी को Join नही किया उसके बाद फिर मेने ऐसी Websites के बारे में Search किया जिस पर मुझे Free में कोई Typing Job मिल सके और ऐसी  Website मुझे नही मिली ।

लेकिन कुछ ऐसे तरीके जरूर मिले जिससे कोई भी बिना कोई Fees दिए या बिना Investment के भी Typing Work कर सकता है अब इनमे से जो मुझे आसान और सही लगे वो मेने आपको नीचे बताये है ये सभी पूरी तरह Trusted है आप इनमे से किसी भी तरिके से शुरुआत कर सकते है ।

FreeLancing

ये Online Typing Job करने का सबसे Genuine तरीका है जिसमे कोई Fraud और Scam होने के Chance बहुत कम होते है और यहाँ पर आपको कभी भी काम की कोई कमी नही होती है बस अच्छी शुरुआत होनी चाहिए 

आपको यहां पर ऐसे कई Project और Companies मिल जाएंगे जो इस तरह का Work Offer करती है आप उनमे से किसी में भी कोई भी काम पसन्द कर सकते है बाकी इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप FreeLancing क्या है वाली Post देख सकते हो।

यहां पर आपको Payment आपके Bank Account में मिलता है और यदि एक बार आपका Profile सही बन गया तो आप इससे Lakho रुपये हर महीने भी कमा पाएंगे ।

इसकी शुरुआत आप कुछ Websites जैसे Freelancer, UpWork, Fiverr, Guru से कर सकते है बाकी इसके आलावा भी बहुत Sites है लेकिन ये सब Famous है शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको किसी पर भी अपना एक Account या Profile बनाना होगा और फिर आपको Typing jobs Search करना पड़ेगा ।

इससे आपको कई तरह के Work नज़र आ जायेंगे अब जो आपको सही लगे आप वो कर सकते है काम कैसे करते है इसके लिए आप YouTube पर Videos भी देख सकते है जिससे आपको सब पता चल जायेगा

Online Job Portal

कई Company को अपने Office में Typing Related Work की जरूरत होती है तो इसके लिए वो या तो किसी को Job पर रखते है या फिर किसी से वो काम करवाते है आप भी ऐसे Work ले सकते है

अपने शहर की ऐसी सभी Jobs और काम की Details आपको किसी भी Job Portal पर मिल जाती है जिसे आप या तो उन Company के Office में बैठकर कर सकते है या फिर अपने घर से भी कर सकते है ऐसी Jobs के लिए आप Indeed, Naukari , Monster जैसी Jobs Websites पर Search कर सकते है 

Direct Company

ये ऐसे Jobs Search करने का सबसे आसान और Best तरीका है क्योकि इसमें आप एक तरह से अपना Business करते है और आप किसी दूसरे को Typing Service Provide करवाते है ।

इसमें आपको अपने Area की सभी ऐसे Company की List बनानी है जिनको Typing की जरूरत होती है फिर सीधे आप उन सभी कंपनी  से को Contact कर सकते है और अपने Charges बता सकते है ।

जैसे आप किसी School, College या Coaching Center से बात कर सकते है Teachers से भी बात की जा सकती है क्योंकि उन्हें भी Notes बनवाने होते है इसके आलावा Govt के Projects ले सकते है या किसी Stamp वाले, Notary, Book Writers, Lawyers से भी Contact कर सकते है वहा से भी कोई न कोई तो Typing Work मिल ही जायेगा 

आप सीधे Company को Email कर सकते है और उनसे ऐसे Typing Jobs की Demand कर सकते है आप किसी भी Online Education Channel या Coaching वाले से भी इस बारे में बात कर सकते है इन सब जगह ऐसे काम हमेशा रहते है 

Social Media

वैसे तो इसका कोई मतलब नही है लेकिन फिर भी आप चाहे तो Social Media जैसे LinkedIn और Facebook पर अपना एक Profile बना सकते है और उसमे अपने Work Details दे सकते है फिर उसे कई Facebook Groups में Share कर सकते है 

जैसे आप किसी Coaching Center, School या Companies के Group में Share कर सकते है इससे आपको वहां से भी कोई ना कोई Typing Work मिल सकता है क्योंकि इनके पास हमेशा काम होता है 

वैसे तो Facebook पर Data Entry के बहुत सारे Groups है लेकिन आप उन पर विस्वास नही कर सकते क्योंकि Fraud हो सकते है पर इनमे से कुछ ऐसे Groups जरूर होंगे जो Real होंगे और जिनमे आपको सच में Typing Jobs मिल सकती है आप ऐसे में कोशिश कर सकते है 



उपर बताए तरीको के अलावा कुछ Local Company भी है जो आपको घर बैठे ऐसे Jobs Provide करवाती है लेकिन वो लोग आपसे पहले कुछ Fees Charge करते है जिसमे Scam होने का डर रहता है और आपका Profit कम हो जाता है इसलिए में इन पर कम विश्वास करता हूं और कभी ऐसे Jobs के लिए किसी को Payment नही करता।

इसलिए Better यही है कि जो तरीके मेने आपको बताये है आप उनमें से किसी से शुरुआत करे क्योंकि वो Trusted है और उन पर विस्वास किया जा सकता है

Typing Jobs से पैसे कमाए

आप इस तरह के काम को करके कितना कमा सकते है ये आपके काम और Skills पर Depend करता है क्योंकि कई तरह के काम होते है और सबके Charge अलग अलग होते है 

जैसे अगर आप किसी Office या Company में काम करते है तो आपको 10 हजार से 15 हजार रुपये तक हर महीने मिल सकते है और यदि खुद का Business करते है तो आप कितना भी Paise कमा सकते है और अगर Freelance करते है तो Depend करेगा कितने Project कर पाते है 

ऐसे कुछ लोग है जो इसे Part Time में करते है और महीने के 10000 आराम से कमा लेते है कुछ ऐसे भी है जो इस काम से महीने के 50 हजार तक भी कमा रहे है लेकिन वो Govt Projects लेते है कुछ ऐसे है जो काम नही करते बल्कि काम लेकर उसे किसी दुसरो को दे देते है जिससे उन्हें काम नही करना होता लेकिन Earning जरूर कर लेते है ।

सबका कमाने का अपना अपना तरीका है लेकिन एक बात सही है वो ये कि  Typing Jobs Fake नही होती और इससे Paise कमाए जा सकते है बस आपको सही जगह पता हो कि काम कैसे करना है 

Last Words
Online Typing Jobs घर बैठे Paise कमाने का एक बढ़िया तरीका है क्योंकि इसके लिए आपको कुछ सीखना नही होता बस Computer की Basic जानकारी होनी चाहिए और आप इस काम को कर सकता है एक बात जरूर ध्यान रहे इसमें Fraud होने के Chance बहुत है इसलिए आप किसी को कोई Charge नही दे और Free Website से ही काम करे 

बाकी अगर और कुछ पूछना हो तो नीचे Comment कर सकते है या फिर 
हमे Message कर सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.