Work From Home Jobs पैसे कमाने का एक बढ़िया तरीका तो है ही लेकिन अब ये हमारी जरूरत भी बन गया है जिसे हमे आज नही तो कल अपनी Life में इस्तेमाल करना ही पड़ेगा
क्योकि हमने देखा है की CoRoNa Virus के समय पूरी दुनिया लगभग रुक सी गयी थी Lock Down कर दिया गया था जिससे कई Factories और Office बंद हो गए थे और लोगो को काम मिलना भी बन्द हो गया था बहुत से लोगो की नौकरियां गई थी किसी को नई Job भी नही मिल रही थी
हालांकि अब ये Problem समय के साथ साथ Solve हो गई है पर अब सब कुछ पहले जैसे नहीं रहा बल्कि बहुत कुछ बदल गया है लोगो के काम करने के तरीके में बहुत Change आ गया जो शायद आपने देखा भी हो ।
लोग अब Digital हो रहे है और बहुत से काम Online हो गए है घर से काम करने का Trend चल रहा है और Corona के समय में भी सिर्फ ऐसी Companies काम कर रही थी जिनका काम Digital था और तब उनके Workers घर से ही काम कर रहे थे और अब भी कई लोग Home Based Work ही कर रहे है
लेकिन ये सभी वो Company है जिन्होंने अपने काम में Technology का इस्तेमाल किया है और अधिकतर वो Jobs है जो Online की जा सकती है मतलब आप अपने घर बैठे बैठे Computer और Mobile पर काम कर सकते है
आज हम सब को भी ऐसी ही Jobs की जरूरत है इसलिए इस Post में हम ऐसे कुछ तरीको और Jobs के बारे में जानेंगे जो Work From Home है जिन्हें आप Online अपने घर से कर सकते है ।
Work From Home Jobs घर से काम करे और पैसे कमाए
मेने पहले भी यहाँ ऐसे कुछ Ideas Share किये है जिनसे कोई भी घर से काम करके Paise कमा सकते है आप इन्हें Part Time और Full Time दोनों तरह से कर सकते है इनमे से कुछ Posts नीचे है
आप इन्हें Follow कर सकते है इनके आलावा भी और कई ऐसे तरिके है जो Home Based Jobs में आते है जिनके बारे में हम PaisaBlog पर बताते रहेंगे ।
लेकिन आज की इस Post में हम इस तरह की Online Jobs के बारे में थोडा Detail से जानेंगे जिससे की आप किसी भी Regular Jobs को भी Work From Home बना सके और अपने किसी भी काम को भी आप घर बैठे बैठे कर सके और Paise कमा सके ।
हम इस तरह की किसी भी Online Home Jobs को 3 Part में Divide कर सकते है जो है
Small Jobs
Medium Jobs
Big Jobs
इनमे कुछ तो ऐसे काम है जिनमे आपको कुछ Skill की जरूरत पड़ेगी मतलब की आपको वो काम करने के लिए कुछ सीखना होगा और कुछ काम ऐसे भी है जिन्हें आप आसानी से बिना कुछ सीखे ही कर पाएंगे ।
हम यहाँ दोनों तरह के काम के बारे में बात करेंगे जिससे की कोई भी Student , House Wife से लेकर आम आदमी तक इससे कमाई कर सके और इनका फायदा ले सके ।
आइये अब इनके बारे में Details से जानते है
Small Online Jobs
इसमें वो सभी तरह की Jobs और Task आते है जिन्हें कोई भी अपने Free Time में कभी भी कर सकते है इसके लिए आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं होती है बस रोज़ का 1 hr देना होता है और सबसे बढ़ी बात इन्हें आप अपने Mobile से भी कर सकते है
इस तरह की Jobs का इस्तेमाल कुछ Extra Income करने या फिर Pocket Money कमाने की लिए ही किया जाता है क्योकि इस तरह के Work से आप कभी भी ज्यादा Paise नही कमा सकते है
इनमे जो Jobs आती है उन्हें आप फिर से 2 भाग में कर सकते है
Skills वाली Jobs
बिना Skill वाली Jobs
Medium Jobs
इस तरह की Jobs को आप Full Time Career के रूप में भी कर सकते है या फिर Part Time में काम करके भी Paise कमा सकते है इनसे आप जितना चाहे उतना Paise कमा सकते है लेकिन फिर आपको मेहनत भी ज्यादा करनी होगी
इनके लिए आपको Computer और Laptop की जरूरत भी होती है और साथ ही आपको ज्यादा समय भी देना होता है और बहुत कुछ सीखना भी होता है इनमे जो Jobs आते है वो है
Skills वाले काम
WithOut Skills वाले काम
Big Online Jobs
ये Online World के सबसे मुश्किल Jobs है और ये सभी के लिए नही है सिर्फ कुछ लोग ही इनसे Paise कमा सकते है और इनमे Success हो सकते है क्योकि इस तरह के काम में बहुत कुछ सीखना भी होता है और Investment भी करना होता है
ये सभी वो Jobs होती है जिन्हें हम Brand , Start Up या फिर Tech Company भी बोलते है इनमे आपको Investment , Team और बढ़िया Knowledge की जरूरत होती है इनमे आते है
E commerce Store
Software Develop
App Making
Video Games
Service Websites
Software Develop
App Making
Video Games
Service Websites
हम में से बहुत से लोगो के लिए ऊपर बताये गए सभी Jobs को करना Possible नही है क्योकि इनमे से बहुत सी Jobs में कुछ खास Skills की जरूरत होती है जो सबके पास नही होती है ।
लेकिन आप उन्हें आसानी से YouTube या Google की मदद से सिख सकते है और फिर घर बैठे काम शुरू कर सकते है या फिर आप अपनी किसी Hobby को ही एक Skill में बदल सकते है और उसी में काम करना शुरू कर सकते है ।
आप आपकी Hobby को ही ज्यादा से ज्यादा सीखकर Work From Jobs बना सकते है और फिर आप इसे थोड़ी Technology की मदद लेकर अपने घर से भी काम कर सकते है ।
Online Work From Home Jobs के Real उदाहरण
हम इसे समझने के लिए अपने आस पास के उदाहरण ले सकते है
जैसे आपने देखा होगा की Corona Virus के समय कैसे कुछ School ने Online पढाना शुरू कर दिया और ये सभी वो School है जिन्होंने शायद ही कभी Online Teaching की हो ।
कुछ Local Shopkeeper मतलब दुकानदारो ने अपने Area में Home Delivery की सुविधा शुरू कर दी थी और वो Whatsapp और Phone पर Order ले रहे है और सामान घर पहुच रहा है
Fruits, Sabjee, Grocery की दुकाने , कपड़ो की सिलाई, Coaching, Food Delivery , Study Insurance लगभग सब काम तो अभी घर बैठे बैठे ही हो रहा है और बहुत से लोग कर भी रहे है कुछ लोग YouTube पर Videos बनाकर लोगो को सीखा रहे है
Fruits, Sabjee, Grocery की दुकाने , कपड़ो की सिलाई, Coaching, Food Delivery , Study Insurance लगभग सब काम तो अभी घर बैठे बैठे ही हो रहा है और बहुत से लोग कर भी रहे है कुछ लोग YouTube पर Videos बनाकर लोगो को सीखा रहे है
ये सभी Home Jobs ही तो है जिन्हें आप पहले कही और से किया करते थे आज वही काम आप अपने घर से कर रहे है और आपको Paise भी मिल रहे है ऐसे ही आप आगे भी तो घर से काम कर सकते है
माना की अभी मजबूरी है लेकिन एक Option तो है की आप वही काम अपने घर से भी काम कर सकते है और इसमें यदि Technology की भी मदद ली जाये तो इसे एक बढ़ा Business भी तो बना सकते है
ये भी सच है की हम सभी तरह के काम को घर पर बैठे बैठे नही कर सकते लेकिन आप कुछ तो ऐसा सोच ही सकते है जिससे की अपने लिए एक Passive Income का Source बना ले और उस काम को अपने घर से भी किया जा सके
कोशिस करेंगे तो आपको ऐसे कई Ideas मिल जायेंगे जिससे आप भी Ghar Baithe काम कर पाएंगे या फिर आप अपने ही काम को कुछ तरीको की मदद से Online कर पाएंगे बस शुरुआत करने की जरूरत है
Last Words
Last Words
अभी के Digital समय में Online Jobs की कमी नहीं है ऐसे बहुत से काम है जिन्हे आसानी से घर से किया जा सकता है लेकिन इनमे से कुछ सही है तो कुछ Fraud भी है आपको सही तरह से Research करके ही कोई काम शुरू करना चाहिए
आप इसके लिए YouTube, PaisaBlog और Google की मदद ले सकते है जहाँ आपको कोई न कोई तो ऐसा Idea मिल ही जायेगा जिससे की आप भी फिर Work From Home कर पायेंगे ।
आप इसके लिए YouTube, PaisaBlog और Google की मदद ले सकते है जहाँ आपको कोई न कोई तो ऐसा Idea मिल ही जायेगा जिससे की आप भी फिर Work From Home कर पायेंगे ।
आपको ये Post पसन्द आयी हो तो Comment करके जरूर बताना और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना
Read More :-
Read More :-