मैने Electricity Bill पर पैसे कैसे बचाए मेरा Experience

Amazon Electricity bill offer par Online Paise Kaise bachaye best discount deals Hacking trick

Electricity Bill Par Mene Paise Kaise Bachaye

क्या आप Electricity Bill को जमा करने पर कुछ पैसे बचाना चाहते है तो आप इस Post में बताए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है वैसे ये तरीका हमेशा तो काम नहीं करता पर इससे आपका फायदा जरूर होगा क्योंकि ये तरीका मेने भी काम में लिया है 

हम हमेशा Paise कमाने के बारे में ही सोचते है और ये भूल जाते है की पैसे कमाने से भी ज्यादा जरूरी होता है Paise बचाना ।    क्योंकि आप चाहे लाखों रुपए हर महीने कमा ले पर अगर आप को Paise बचाना या सही से खर्चा करना नहीं आता तो आपके पास कुछ नहीं बचता ।

इसलिए थोड़ी बहुत Saving भी जरूरी है क्योंकि यही काम आती है और यदि आप 1 रुपए की भी बचत करते हो तो उसका मतलब होता है आपने 1 रुपया कमाया है इसलिए में हमेशा कमाने के साथ साथ Saving करने पर भी जोर देता हूं

इसलिए आज की इस Post में हम ऐसे ही एक तरीके के बारे में बात करेंगे जिससे आप अपने Light के Bill का Payment करते समय या बिल को जमा करते समय कुछ पैसे बचा सकते है 

हालांकि इस तरीके से आपका कोई ज्यादा बड़ा Amount तो नहीं बचता है पर फिर भी आपको इससे फायदा जरूर होगा और ये तरीका मेरा खुद का Real Experience है जो में आपको आज की Post में बताऊंगा ।

अब Post शुरू करने से पहले आपको बता दूं की ये Post सिर्फ इसलिए है ताकि आपको ये पता चल सके की कैसे कुछ Shopping Tricks का इस्तेमाल करके आप Paise बचा सकते है आइए अब Post शुरू करते है और जानते है Electricity बिल पर पैसे कैसे बचा सकते है 

Electricity Bill जमा पर पैसे कैसे बचाए

पहले तो हम किसी Emitra वाले के पास जाकर Bill जमा करवाते थे पर आज कल तो अपने घर बैठे बैठे ही Mobile की मदद से किसी भी बिल का भुगतान किया जा सकता है 

इसके लिए आप Digital Wallet जैसे PhonePe, FreeCharge, Paytm, GooglePe जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है या फिर कुछ Websites का भी मेने इन सबका इस्तेमाल किया है 

पहले इन पर बहुत से Offers और Discount आते थे पर आजकल इन Apps पर बहुत ही कम या फिर ना के बराबर Cash Back मिलता है तो मेने इनका इस्तेमाल बंद कर दिया और Amazon का इस्तेमाल करना शुरू किया जिस पर मुझे बहुत से Offers मिल रहे है 

क्योंकि Amazon ने हाल ही में Recharges और Bill का भुगतान करने की सुविधा शुरू की है और जैसे की हम सब जानते है कि जब भी ऐसी कोई नई Service शुरू होती है तो शुरुआत में आपको बहुत से Offers और Discount दिए जाते है 

और मेने भी इन्ही Offers का फायदा लेते हुए अपने Electricity Bill पर Paise बचाए थे वैसे Amazon आपको Online Paise कमाने के कई तरह के Option भी देता है जिससे आप अपने घर बैठे Internet से Paise कमा सकते है इनमे से कुछ तरीके निचे दिए गए है

मेरा 3000 रुपए का Light का Bill था जो जमा करना था इसके लिए मेने इन Apps पर Offers देखे तो कोई ऐसा खास Offer नहीं मिला जो काम में आए तब मेने Google पर Search किया की किस पर मुझे Best Offer मिल सकता है 

तब मुझे Amazon का एक Offer मिला जिस पर किसी भी Bill का भुगतान करने पर 30 रूपये का Cash Back मिल रहा था Amazon पर मेरा Account तो था ही साथ दूसरा कोई Offer भी नही था 

तो मेने सोचा इसी से Payment कर दिया जाए और जैसा की मेने आपको बता रखा है की में Online Shopping लिए CashKaro का इस्तेमाल जरूर करता हूं इसलिए में Cash Karo पर गया जिससे ये पता चले की क्या कोई Deal या Cashback Offer Amazon के लिए है क्या ?

तो वहां पर Amazon पर किसी भी Bill को Pay करने पर 50 रूपये का Cash Back Offer था जो की महीने के पहले बिल का भुगतान करने पर मिल रहा था अब ये सही Offer था 

इसलिए मेने इसका इस्तेमाल किया और इसके जरिए ही बिल Payment किया तो मुझे 50 रुपए का Cash Back मिला जो की मेरे Cash Karo Account में Add हो जायेगा जिसका Proof नीचे है

Cashkaro Amazon Electricity Bill Pay Offer


इसके बाद जब मेने Amazon पर Bill Payment किया तो मुझे 30 रुपए का भी अलग से Cash Back मिला जो की Amazon का Offer था और वो मेरे Amazon Pay Account में Add हो गया था ।


Amazon Electricity Bill Pay Offer

अब इन दोनों Offers से मुझे 80 रुपए का फायदा हुआ था जो की मेरी सीधी सीधी बचत थी 

इसके अलावा मेने इस Bill के Payment के लिए 300 रुपए के Gift Voucher का उपयोग किया था जो की मुझे Life Point Panel पर Online Survey करने पर मिला था और इससे मुझे 300 रुपए का अलग से Discount मिल गया ।

और मुझे सिर्फ 2700 का ही Payment करना पड़ा जो की मेने Credit Card से किया इससे भी मुझे इस पर अलग से Rewards Point मिले जो शायद 50 रुपए के आस पास तो होंगे मतलब कि और ज्यादा फायदा ।

इस तरह अलग अलग करके मुझे इस बिल पर टोटल मिला कर 300 + 50 + 30 + 50 का फायदा हुआ ।

[  ध्यान रहे आप ऐसे किसी Offer के लिए जरूरत से ज्यादा Android app और Website पर Account नही बनाए और ना ही इस्तेमाल करे क्योंकि उससे आपको बाद में Problem हो सकती है   ]

अब हालांकि 300 रुपए मेने Online Survey करके कमाए थे लेकिन फिर भी वो 300 का Voucher मेने Part Time में Survey करके ही लिया था इसलिए आप इसे भी एक तरह का Discount समझ सकते है ।


ये तो सिर्फ एक तरीका मेने आपको बताया है इसी तरह मेने कई दूसरे Bill और Online Shopping पर अलग अलग तरीकों से पैसे बचाए है और ऐसा में कई बार कर चुका हूं मेने हर बार ऐसे किसी Offers का फायदा लिया है जिन्हें में अपने Facebook Group पर Share करता रहता हूं।

हालांकि ये Amount इतना ज्यादा बड़ा नही है की इसके लिए कोई Post लिखी जाए पर में आपको इतना बताना चाहता हूं की कैसे हम अपनी रोज के काम में कुछ Tricks और Cash Back Websites का इस्तेमाल करके Money Save कर सकते है ।

हमारा जो खर्चा होना है वो तो होगा ही लेकिन हम अगर ऐसे कई छोटी छोटी Saving भी करे तो महीने में इतनी बचत तो कर सकते है की हम अपना Phone का Recharge कर सके ।


Smart Shopping Tips :-

➤  Online Shopping पर ऐसे कई Offers आपको मिल जाते है जैसे Amazon आपको कई बार Gift Voucher खरीदने पर 10 % का Cash Back Offer करता है या फिर Wallet में Money Add करने का भी Offer आता है 

आप ऐसे Offer का जरूर इस्तेमाल करे जिससे की 1000 रूपये का Voucher आपको 900 रूपये में मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप Shopping और Bill भुगतान कैसे भी कर सकते है 

➤ कई बार आपको Big Bazaar जैसे कुछ Offline Store के Voucher भी Online मिल जाते है जिनसे आप Shopping करके 10 से 20 % का या फिर ज्यादा भी Discount आसानी से ले सकते है ।

➤ आप कई छोटी छोटी Service जैसे Movies , Bus Ticket , Food Order , Hotels Booking , Recharges और भी कई तरह के ऐसे काम के लिए Online Websites और Android Apps का इस्तेमाल कर सकते है और हर बार Discount ले सकते है ।


आपको हर रोज़ ऐसे बहुत से Offer मिल जायेंगे जो कही ना कही आपकी Saving जरूर करवायेंगे लेकिन आपको उन्हें Search करना होता है इसके लिए आप Google या कोई भी Coupon Websites का इस्तेमाल कर सकते है या हमारे Facebook Group को Join कर सकते है 

वैसे में आपको बता दूँ की India में ऐसे कुछ लोग भी है जो यही काम करते है मतलब इस तरह के Offers को Hack कर लेते है और इसके लिए उनकी एक पूरी Team होती है जो इन्हें पूरी तरह से Loot लेती है इससे वो लोग  हर महीने हज़ारो रुपये आराम से बचा लेते है 

और तो और कुछ तो ऐसे भी है जो इस तरह के सभी  Shopping Offers का इस्तेमाल करके Paise भी कमा रहे है जिसके बारे में में अपनी पिछली Post में बता चूका हु 

अब इस तरह की Deals का इस्तेमाल करने से अगर हम कुछ Money Save कर ले और साथ ही हमारा काम भी हो जाये तो इसमें कोई Problem तो नही होनी चाहिए हालांकि ऐसे Offer हमेशा नही होते है लेकिन जब भी हो तब इनका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे की आप Extra बचत कर सके ।


Last Words 

Online Websites और Android Apps पर आपको कई तरह Discount मिल जाते है जिनसे आपका फायदा ही होता है और इस तरह के कई Offers को आप एक साथ इस्तेमाल भी कर सकते है 

लेकिन साथ में अगर हम CashBack Websites का भी इस्तेमाल करे तो ज्यादा से ज्यादा Discount ले सकते है जैसे मेने Amazon पर Electricity Bill Offer का इस्तेमाल करके Discount लिया था पर सिर्फ ऐसे Offers के लिए ही नये नये Account बनाने से भी बचना चाहिए 

अगर आपको भी इससे कुछ फायदा हुआ हो तो आप Comment करे या हमारे Facebook Group में भी share कर सकते है 

Read More :-

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.