5 Aasan Trike Online Paise Kaise Kamaye India

5 Sabse Asan or simple Trike jinse aap Internet se Online Paise Kma skte hai full hindi guide india

5 Aasan Trike Online Paise Kaise Kamaye

अगर आप Internet पर Search करो Online Paise Kaise Kamaye तो आपको कई तरह के Methods और तरिके मिल जायेंगे जिनसे की आप पैसे कमा सकते है

लेकिन इनमें से बहुत से तो Fake होंगे और कुछ ही ऐसे होंगे जो सच में काम करेंगे । ऐसे ही कुछ तरीको में Blogging , YouTube , Affiliate Marketing , Social Media Influencer , Freelancing  जैसे तरिके आते है जो सच में काम करते है

लेकिन ये जो तरिके है वो सभी Big Methods है मतलब इनसे Paise कमाने में समय ज्यादा लगता है और आपको कुछ Skills भी आनी चाहिए तो अगर आपके समय और Skills दोनों है तो आप इनमे से किसी भी तरिके से पैसे कमा सकते है 

लेकिन अगर आप Online Earning में शुरुआत कर रहे है तो इन तरीको का इस्तेमाल थोडा Time ले लेता है ऐसे में हमे ऐसे तरीको की जरूरत होती है जिनसे जल्दी और आसानी से Paise कमाये जा सके और जो शुरूआत करने में आसान भी हो ।

तो ऐसे ही कुछ आसान तरिके हम इस Post में जानेंगे जिनसे आप ज्यादा नही तो लेकिन अपनी Pocket Money जितना तो जरूर Earn कर पाएंगे और वो भी Without Investment ।


Online Paise Kaise Kamaye in Hindi

Online जितना भी आप Paise कमाते हो वो आपकी Passive Income होती है जिसे आप Part Time में कभी भी कहि से भी आसानी से Earn कर सकते हो 

और Students के लिए तो ये और भी जरूरी हो जाता है क्योकि उनके पास हमेशा Extra Time  होता है और उन्हें Paise की जरूरत भी हमेशा रहती ही है 

इसलिए मेरा मानना है की जब समय हो तब हमे कुछ ना कुछ तो Online कमाने की कोशिश करनी चाहिए और वैसे भी इसमें आपको Time भी ज्यादा नही देना होता अगर रोज़ का 1 से 2 घंटे भी काम कर लिया तो बहुत है

अब इतना समय तो हम सबके पास होता है लेकिन बस ये पता नही होता की कैसे शुरू करे इसलिए मेने Research करके ऐसे 5 तरिके के बारे में बताया है जो शुरुआत करने के लिए बहुत ही आसान है

जिनमे ज्यादा समय भी नही लगता और आप कुछ पैसे भी कमा पाएंगे इसलिए आप इनमे से किसी भी तरिके से शुरुआत कर सकते है वो 5 तरिके है...... !!


Online Survey

ये मेरा सबसे Favorite तरीका है क्योकि इसमें आपको ज्यादा मेहनत नही करनी होती और आप आसानी से 1 घंटे रोज़ का देकर महीने के 2000 से 3000 तक आसानी से कमा लेते है ।

इसमें आपको कुछ सवालो के जवाब देने होते है जो किसी Product से Related या Service से Related होते है ये काम आप अपने Mobile से या Computer पर दोनों तरीको से और कही से भी मतलब घर , Office या Bus में कर सकते हो

इसमें होने वाली Income इस बात पर Depend करती है की आप कितनी Survey Website पर Join करते हो । क्योकि ज्यादा वेबसाइट मतलब ज्यादा Survey और ज्यादा Survey मतलब ज्यादा Income 

मेने इस Blog पर कुछ Survey Websites के Review किये है जिन्हें आप Online Survey वाले Section में देख सकते है और उनमें से जो आपको सही लगे उसे Join कर सकते है ।

ध्यान रहे की किसी भी Survey Website पर Register करने से पहले उसके Review जरूर Check कर ले और वो कितना और कैसे Pay करती है सभी Detail देख कर ही Sign Up करे ।

क्योकि इसमें कुछ ऐसी Fake Websites भी होती है जिनसे आपको कोई Earning नही होती तो उन्हें Join न करे । ज्यादा जानकारी के लिए आप Online Survey से Paise कैसे कमाये वाली Post जरूर देखे 


Android Apps

ये अभी का सबसे Popular तरीका है और इसका कारण हम सबके पास Smart Phone या Mobile का होना है अभी अधिकतम Students इस तरिके का  इस्तेमाल कर ही रहे है

जिनसे की उन्हें थोड़ी बहुत Earning होती भी है इसमें आप कई तरह के Task जैसे कोई Apps Download , Video Watch , Online Game खेलना , Online Quiz जैसे तरीको से Paise कमा सकते है

ये बहुत ही छोटे छोटे Task होते है जो हम रोज़ करते ही है लेकिन उससे हमे कोई Earning नही होती लेकिन अगर हम इन काम को किसी खास App के जरिये करे तो हमे Paise भी मिलते है

जैसे हम YouTube पर Video देखे तो कुछ नही मिलता लेकिन अगर RozDhan App पर Video देखे तो कुछ पैसे कमा सकते है अगर हम Video Game खेले तो कुछ नही मिलेगा लेकिन Quiz App जैसे Qureka पर Quiz खेल कर पैसे कमाये जा सकते है

ऐसे ही और भी कई Apps आपको Internet से मिल जायेंगे जो आपको ऐसे छोटे छोटे Task के लिए कुछ Paise Offer करेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने Part Time में कर सकते है

इस तरह के काम का सबसे ज्यादा फायदा है की ये सब आप अपने Mobile से कर सकते है और आप जब चाहो तब जैसे चाहो वैसे काम कर सकते है इससे ज्यादा कमाई तो नही होती लेकिन कुछ तो फायदा मिलेगा ।


Refer And Earn

इस Method को तो आप जानते ही होंगे इसमें आपको किसी Friend या Relatives को किसी App या Website पर Join करवाना होता है जिससे आपको Paise मिलते है ।

आपको ऐसी कई App और Website मिल जायेगी जो इस तरह का Offer देती है जैसे इनमे Champ Cash , Phone Pay , Google Tej ऐसी कुछ Famous Apps भी आती है

और वैसे भी इस तरह की कोई ना कोई Apps हर रोज़ ही Launch होती रहती है तो आप उनमे से किसी भी App का इस्तेमाल कर सकते है और इस Method से पैसे कमा सकते है 

और सिर्फ किसी Android App या Website पर ही नही बल्कि हमारे आस पास ऐसे कई दूसरे Option भी है जिसमे आप अपने Friend को Refer करके पैसे कमा सकते है

जैसे आप School या Coaching में किसी Friend का Admission करवाते है तो आपको Commission मिलता है या फिर किसी दुकान पर Shopping करके , Hotel में खाना , किसी Brand के Product का इस्तेमाल जैसे और भी कई तरीको से इसमें Income की जा सकती है ।

इस तरह से होने वाली Income का सबसे बढ़ा Example है MLM marketing । जिससे कुछ लोग Lakho रुपये हर महीने कमा भी रहे है आप भी ऐसा कुछ कर सकते है ।


Micro Jobs

Online World में ऐसे कई Jobs है जिनको आप पूरा करके Paise कमा सकते है और इनमे समय भी कम लगता है इसलिए इन्हें Micro Jobs भी कहते है ।

जैसे आपने Dream11 का नाम तो सुना ही होगा उसमे आप  Cricket पर अपनी Team बनाकर Paise कमा सकते है या फिर Meesho App जिस पर आप Reselling करके Paise कमाते है या Fantacy Game App जिन पर आप कई तरह के Games खेलकर Paise कमा सकते है 

या फिर TeleGram App जहाँ पर आप Promotion करके Paise कमा सकते है या कोई Social Media Account भी जिसमे आप दुसरो के लिए काम कर सकते है या Show Around पर Local Tourist Guide बनकर भी पैसे कमा सकते है

ऐसे कई तरह के Micro Jobs आपको Online मिल जायेंगे जो आपकी Hobby से Related होंगे और सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करके आप आसानी से Paise कमा लोगे । इस तरह के Jobs में आपको सिखने को भी बहुत कुछ मिलेगा और आपकी Knowledge भी बढेगी ।

इन Jobs की Detail के लिए आप इस Blog पर Post पढ़ सकते है जिसमे ऐसे कई तरह के Micro Jobs बताये गए है आप उनमे से किसी से भी शुरुआत कर सकते है ।


Online Sell And Service

ये भी अभी का सबसे Trending और Popular तरीका है जिनसे कई लोग Earning कर रहे है और सबसे बढ़ी बात इसमें वो लोग भी शामिल है जिन्हें Internet की कोई खास ज्यादा जानकारी नही है ।

जैसे Ola और Uber Driver जो आपको Cab या Bike Service Offer करते है या Online Food Delivery करने वाले जो लोग शायद ज्यादा पढे लिखे भी ना होंगे । या फिर महिलाये जो Zomato या Swiggy पर Online Tiffin और कई तरह का खाना बेच रही है वो भी अपने घर बैठे बैठे । 

या फिर कोई दुकानदार जो Clothes , Grocery को Facebook और Whats app Groups के जरिये Online बेच रहा है या Amazon Flex जो आपको Part Time जॉब ऑफर करता है या Kindle Ebook जिसे बेचकर आप Paise कमा सकते है

Online Selling का काम भी बहुत ज्यादा Popular हो रहा है किराना सामान से लेकर , कपडे , सब्जिया तक Online ही खरीदी और बेचीं जा रही है तो ऐसा ही कोई Product आप भी Online बेच सकते है


⇒⇒  ऊपर बताये हुए सभी तरिके ऐसे है जिन पर विस्वास किया जा सकता है और जो सच में काम कर रहे है ये जो Methods मेने बताये है वो सबसे Basic और आसान Methods है जिनसे कोई भी शुरुआत कर सकता है

इन तरीको के आलावा भी कई तरह के Jobs आपको Internet से मिल जायेंगे जिन्हें आप बहुत ही कम मेहनत के साथ घर बैठे कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा Paise कमा सकते है ।

और यदि आप पहले से कोई काम कर भी रहे है तो भी आप इन्हें Part Time में Side Business की तरह कर सकते है या फिर अपने उस काम को भी आप Online Shift कर सकते है जिससे आप ज्यादा Earning कर पाएंगे ।


Last Word

Online Paise कमाना वैसे तो आसान नही है लेकिन सही तरिके और Methods का इस्तेमाल किया जाये तो सच में Online Earning की जा सकती है और बहुत से लोग कमा भी रहे है 

आप भी इस तरिके से कुछ Paise कमा सके इसलिए मेने इस Post में Online Paise कमाने के 5 सबसे आसान तरिके आपको बताये है जिन पर विस्वास कर सकते है 


Read More

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.