TeleGram Channel से पैसे कैसे कमाए 9 तरीके

TeleGram App kya hai | Telegram Account Kaise Banaye | Channel Kaise Banaye | Telegram Paise Kamane ke Tarike | Earn Telegram

Telegram Channel se paise kaise kamaye
TeleGram भी WhatsApp की तरह एक Messaging App है जो कि बहुत ज्यादा Popular है क्योंकि ये Safe है और आप इसके जरिए भी Online पैसे कमा सकते है 

अब अगर आपने किसी Shopping Deal या Tricks की Website या फिर किसी YouTube Channel को Visit किया होगा तो आपने भी इस App का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि अधिकतर Youtubers और Bloggers इसका इस्तेमाल जरूर करते है 

इसके अलावा जो लोग Shopping Deals और Tricks Share करते रहते है उन सबने भी अपना Telegram Channel बना रखा है ताकि वो आपसे आसानी से Connect हो सके और आप तक पहुंच सके जिससे वो
जब कोई Deals Post करे तो आप तक जल्दी पहुंच सके ।

इसके अलावा Scam और Fraud करने वाले लोग भी इसका ही इस्तेमाल करते है क्योंकि ये Safe होता है और आसानी से Track नहीं होता पर उस से अपने को कोई मतलब नहीं लेकिन अगर आप भी पैसे कमाना चाहते है तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते है 

अब TeleGram App क्या है Account कैसे बनाते है और इस पर आप
Channel बनाकर Paise कैसे कमा सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Detail से जानेंगे ।

TeleGram App से Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए

TeleGram उन कुछ App में से है जो बहुत ही जल्दी Popular हो चुकी है और इसके Users भी लगातार बढ़ रहे है जिसका कारण है इसका Safe होना इस पर आपके Messages और Calls Safe रहती है जो आसनी से किसी को पकड़ में नहीं आती ।

इसलिए फर्जी कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है पर उससे ज्यादा इसका इस्तेमाल Social Media Influencer करते है जिससे वो अपने Followers से Connect हो जाते है इससे उनके लिए पैसे कमाना आसान हो जाता है 

अगर आप भी TeleGram से पैसे कमाना चाहते है तो सबसे पहले इस पर अपना Account बनाकर एक Channel बनाना होगा और फिर उस पर कुछ Post करके Popular करना होगा ताकि आपके Subscriber बढ़े 

फिर जब आपका Channel थोड़ा Popular हो जाए तब आप भी इससे Income Generate कर सकते है आइए अब इसके बारे में Details से जानते है 

TeleGram App क्या है

TeleGram एक Messenger App है जो कुछ ही समय में बहुत ज्यादा Popular हो गयी है अभी इसे 4.5 की Rating मिली हुई है और अब तक इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा Download हो चुके है ।

ये एक Cloud Storage Based App है जो की Whatsapp की तरह ही काम करती है इससे भी आप किसी को Message और Video Calls कर सकते है लेकिन इसमें आपको ज्यादा Benefits मिलते है आप इस App को Whatsapp का Advanced Version भी बोल सकते है 

इस App का इस्तेमाल अधिकतम Bloggers और Youtubers द्वारा किया जाता है लेकिन अब इसके Advanced Features के कारण सब लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है ।

TeleGram पर Account कैसे बनाए

बाकी दूसरे Social Media की तरह इस पर भी Account बनाना बहुत ही आसान है इस पर भी आप Whatsapp की तरह ही अपना Account बना सकते है अगर फिर भी समझ नहीं आए तो नीचे बताए Steps को Follow कर सकते है 
  • सबसे पहले तो Play Store में जाकर इस App को Download करके Install कर ले ।
  • अब इसे Open करे और पूछी गई Details जैसे Country और Phone No भरे 
  • इसके बाद आपके Mobile पर OTP आयेगा उसे डालकर अपने Account को Verify करे 
  • अब LogIn करे और नाम , Photo डालकर अपना Profile बना ले जैसे की Whatsapp में करते है 
  • आपका Account तैयार है आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
  • आप अपने Account के लिए कोई भी Name का इस्तेमाल कर सकते है 
  • इसका इस्तेमाल अपनी Identity को छुपाने के लिए भी किया जाता है 
अब ये आपका एक Normal Account बन गया है जिसका इस्तेमाल आप Message भेजने, Video Call करने या फिर Chat करने के लिए भी कर सकते है लेकिन अगर आप Paise कमाना चाहते है तो आपको इसके लिए एक Channel बनाना होगा जिसे आप नीचे बताए अनुसार बना सकते है 

TeleGram Channel कैसे बनाए 

जब आपका Account तैयार हो जाए तो अब आपको एक Channel बनाना होगा ताकि आप पैसे कमा सके आप चाहे तो एक ही Account से ज्यादा Channel भी बना सकते है इसके लिए नीचे बताए तरीके का इस्तेमाल करे 
  • सबसे पहले तो ये Decide करे की आप अपना Channel किस Topic पर बनाना चाहते है
  • इसके बाद उस Topic पर आधारित कुछ दूसरे Channel को देखे कि वो कैसे काम करते है क्या Post करते है इससे आपको उनके बारे में समझ आ जाएगा 
  • इसके बाद आप अपना Channel शुरू करे और इसके लिए आप अपने TeleGram Account पर जाए 
  • वहां पर आपको Create New Channel का Option दिखेगा 
  • उस पर Click करे और अपना Channel का नाम डाले जो को आपके Topic के अनुसार होना चाहिए 
  • इसके बाद उसके अनुसार ही DP लगाए और Descriptiom जैसी Details भी भर ले ।
  • अब आपका Channel तैयार है लेकिन पैसे कमाने के लिए इसमें कुछ लोग होना जरूरी है 
  • इसलिए इसमें अपने Dosto और Relatives को Add करना शुरू कर दे ।
  • साथ में अच्छी अच्छी Post, Videos भी डालते रहे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे जुड़ सके
  • फिर जब आपके Channel पर Followers की संख्या बढ़ जाए तो फिर आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा पाएंगे ।
ध्यान रहे की आप किसी भी Topic पर Channel बना सकते है लेकिन उससे Related आपको News , Post, Images और Videos भी Share करनी होगी ।

जैसे अगर आप Bollywood Movie पर चैनल बनाते है तो आपको नई Movies की Download लिंक अपने Channel पर Share करनी होगी या फिर अगर आप News Channel बनाते है तो आपको News Share करनी होगी ।

कई लोग Fake Channle भी बना लेते है जिसमें नाम कुछ और होता है और Content कुछ और इससे लोग तो जुड़ जाते है पर वो कुछ समय के लिए ही होता है और फिर Income भी नहीं कर पाते तो आप ऐसी गलती ना ही करे सही काम करे ताकि कोई परेशानी ना हो ।

TeleGram Channel से पैसे कैसे कमाए 

किसी भी Social Media Account से Paise कमाने का बस एक ही तरीका है की आपके पास ज्यादा से ज्यादा Users या Subscribers या Followers होने चाहिए तभी आप अच्छी Earning कर पाएंगे 

ऐसे ही आप अपने TeleGram Channel से भी ज्यादा Users होने पर Earning कर सकते है और इसके लिए अपने Dosto और Relatives को Channel पर Add करके शुरुआत कर सकते है अब पैसे कमाने के लिए आपको जिन तरीकों का इस्तेमाल करना है वो है 

Link Shortner 

ये सबसे आसान तरीका है जिसमे आप Share किये गए सभी Links को चाहे वो किसी भी Website के हो या फिर Youtube के या फिर किसी Apps के सभी को आप Link Shortner से Short करके ही Share करना है ।

फिर जब कोई इन Links को Click करेगा तो उसे एक Ad दिखेगा और जब कोई इस Ad को देखेगा तो इससे आपको Paise मिलेगे आप इस तरह से हर 1000 Click पर लगभग 100 से 300 रुपये तक कमा सकते है ।

याने की अगर आपके पास 1000 लोग है जो हर रोज़ एक Click तो करते ही है तो आप महीने का 3000 से लेकर 10000 तक इससे कमा सकते है और भी ज्यादा Click मतलब ज्यादा कमाई की जा सकती है 

वैसे तो आप इसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते है पर ये ज्यादातर तब काम करेगा जब आपके पास कोई News Channel हो या फिर Viral News हो क्योंकि ऐसी खबरों पर ही ज्यादा से ज्यादा Click आ सकते है 

Affiliate Marketing 

इसमें आपको कुछ Products के Link शेयर करने होते है जो किसी भी 
Shopping Websites के हो सकते है और जब कोई उसे खरीदता है तो आपको Commission मिलता है जितने ज्यादा लोग खरीदेंगे उतना ही ज्यादा Commision मिलेगा ।

अब ये तरीका आपको थोडा Difficult जरूर लगेगा क्योकि इसमें कुछ Advanced Skill की जरूरत होती है जिसे आप धीरे धीरे ही सिख सकते है लेकिन अगर आप इसे सीख गए तो आप इससे Passive Income भी कर पाएंगे ।

इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Affiliate Marketing क्या है वाली Post देख सकते है इससे आपको Idea लग जाएगा कि ये तरीका कैसे काम करता है और आप इससे कितने पैसे कमा सकते है 

Refer and Earn

ये मेरा सबसे Favourite तरीका है और में खुद भी इसका इस्तेमाल करता हूं इससे आप बहुत ही कम समय में और कम लोगों के होने पर भी ज्यादा से ज्यादा Earning कर सकते है 

इसमें आपको अपने Dosto और Relatives या फिर किसी को भी किसी App या Websites पर Join करवाना होता है और जब वो उस App को Join कर लेता है तो आपको इससे Paise मिलते है

इससे होने वाली Earning Apps के Offers और आप कितने लोगों को Register करवा सकते है इस पर Depend करती है इसके बारे में आप Refer And Earn वाली post में पढ़ सकते है

Offers and Deals 

इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है क्योंकि इसके लिए आपको नये नये Offers और Deals के बारे में पता होना चाहिए जिससे की आप उन Offers और Deals का इस्तेमाल करके Paise कमा सके ।

इसमें आप कुछ खास Deals को अपने Users को बेचते है या फिर उनके साथ शेयर करके कमीशन कमाते है जैसे कि आप किसी का Recharge कर सकते है या Bill Pay कर सकते है या CashKaro से किसी के लिए Shopping भी कर सकते है

आप Coupan भी बेच सकते है या Ticket book कर सकते है और 
भी ऐसे कई काम कर सकते है और Payment ले सकते है इसके अलावा जब आप किसी Offer से Recharge करेंगे या Shopping करेंगे तो आपको CashBack भी मिलेगा ।

Reselling Products 

आप अपने चैनल पर Reselling भी कर सकते है मतलब Product को कम Price में खरीदकर उसे अपने Commission के साथ सही कीमत पर बेच सकते है बहुत से लोग ये काम कर भी रहे है 

इसके लिए आप खुद का Product बना सकते है या फिर अपने आस पास का कोई Product देख सकते है या फिर Bulk में कोई Product खरीद सकते है Meesho जैसी App पर भी आपको ऐसे कई Products मिल जाते है जो सस्ते होते है और बेचे जा सकते है 

Paid Promotion 

ये इस तरह के Channels से Paise कमाने का एक अच्छा तरीका है इसे Free का Paisa भी बोल सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास Users की संख्या ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए

अगर आपके पास 5000 से ज्यादा Users है तो आप किसी के लिए Paid Promotion कर सकते है इसके लिए आप किसी Blog या Website Owner से बात कर सकते है या फिर Youtube के Videos के लिए भी Paid Promotion कर सकते है 

इसके अलावा कई Brands और दूसरे के TeleGram चैनल के लिए भी आपको पैसे मिल जाते है खुद लोग आगे आकर आपसे Contact कर लेंगे अगर आपका चैनल Famous हो गया तो और यदि ऐसा कोई Channel आपके पास है तो आप हमे भी Contact कर सकते है इसमें हम आपकी मदद करेंगे ।

Channel को बेच कर

ये तरीका में कभी भी किसी को Recommend नही करता क्योंकि किसी Channel को बनाने में आपकी बहुत मेहनत लगती है लेकिन फिर भी अगर आप को अच्छे पैसे मिल रहे है और आप काम नहीं करना चाहते तो आप अपना चैनल बेच भी सकते है 

ऐसे कई लोग है जो इन Channel को खरीदना चाहते है जिसमें हजारों में Followers हो और वो इसके लिए आपको अच्छे Price भी देने को तैयार है अगर आपको ऐसे लोग नहीं मिल रहे है तो आप हमसे Contact कर सकते है हम आपकी इसमें मदद करेंगे 

ऐसे लोग आपको Facebook Groups पर भी मिल जायेंगे जो इस तरह के Channel खरीदना चाहेंगे या फिर आप Direct किसी Blog वाले से भी Contact कर सकते है 

Social Media Marketing 

आप इस तरह के Channels से Social Media Marketing करके भी Paise कमा सकते है अब ये काम आप खुद के लिए भी कर सकते है या फिर किसी Software Company और Brand के लिए भी ।

आपको किसी Post को Promote करने के अच्छे पैसे मिल जाते है आप इस काम के लिए अपनी Company खोल सकते है और एक बार आपका Channel Popular होने के बाद आपको ऐसे Project खुद मिलने लग जायेंगे ।

Freelancing 

आप अपने चैनल के जरिए भी कई Freelancing Projects Online ले सकते है जो आपको बहुत आसानी से मिल जायेंगे या फिर आप ऐसे Projects लेकर उसे अपने चैनल के लोगो से पूरा करवा सकते है

जैसे कि Data Entry, Content Writing या Graphics ऐसे और भी बहुत से Project घर बैठे बैठे ही Complete करके Extra Paise कमा सकते है

Traffic 

आप अपने Blog और Youtube Channel पर Traffic भेजकर भी Google Adsense के जरिए लाखों रुपए कमा सकते है और अगर आपके पास Blog या Youtube चैनल नहीं है तो दूसरे के साथ Partner बनकर भी ये काम किया जा सकता है अच्छा Traffic होने पर आप आराम से एक दिन का 1000 रूपये या ज्यादा भी कमा सकते है 


जो तरीके मैने आपको ऊपर बताए है वो सच में काम करते है आप इनमें से 
किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है लेकिन मे आपको यही सलाह दूंगा की आप किसी भी एक Method पर Depend नही रहे और आप उन सभी तरीको का इस्तेमाल करे ।

जैसे आप Refer App के offers Share करते है तो उनको Link Short करके ही Share करे जिससे आपको Link Short , Refer And Earn दोनों से Earning होगी इसी तरह Affiliate Offers के भी आप Short करके Share कर सकते है 

या फिर कोई Paid Promotion के Link भी Short करके ही Share करे तो आपको ज्यादा फायदा होगा साथ में Freelancing के Projects , Paid Promotion भी करते रहे । इससे आप इस तरह के Channels से ज्यादा से ज्यादा कमाई कर पाएंगे ।

Telegram Earning Example 

इस App के जरिए चैनल बनाकर कैसे Earning की जा सकती है इसका एक Real Example आपको बताता हूं मेरे एक दोस्त के दोस्त ने अपना एक Telegram Channel बनाया जिसका Topic था Govt Jobs।

अब इस पर उसने लगभग 3 महीने तक Latest Govt jobs की Detail Share की तो ऐसे किसी Topic पर बहुत से लोग जल्दी ही जुड़ जाते है तो उसका चैनल भी जल्दी Popular हो गया 

इसके बाद उसने इससे Related एक YouTube Channel बनाया और उसके Videos अपने Channel पर Promote करने लगा इससे उसके Subscriber भी बढ़ने लगे और उसके Views भी आना शुरू हो गए साथ में Blog भी बनाया और उस पर Traffic आना शुरू हो गया 

अब इससे उसको Double फायदा हुआ हालांकि अभी शुरू में तो ज्यादा Earning नहीं हुई पर अपना खर्चा तो निकाल लेता है और ये तो शुरुआत है आगे उसको बहुत फायदा होगा ।

Last Words

वैसे तो TeleGram एक Messaging App है पर आप इससे अपने घर बैठे बैठे Part Time में पैसे कमा सकते है किसी Student या House Wife के लिए तो एक अच्छा Option हो सकता है 

अगर आप ये काम करना चाहते है और इसमें कोई दिक्कत है या फिर आप इससे Related कोई Advise देना चाहते है तो आप नीचे Comment कर सकते है इसके अलावा अपने Channel का नाम हमारे Facebook Page पर भी Share कर सकते है जिससे आपको Users बढ़ाने में मदद मिलेगी । 

Rate this article

Loading...

2 comments

  1. Bahut Hi Badhiya Post Likha Hai Aapne Telegram Se Paise Kaise Kamaye
    1. Shukriya dost .share Krna na Bhule ..!!

© PaisaBlog. All rights reserved.