Paytm एक Popular Digital Wallet होने के साथ साथ एक ऐसी Website भी है जो हमे कई तरह की Services Provide करती है
आप इससे Online Recharge करने से लेकर Ticket Book, Bill Pay , Cylinder Book और Online Shopping जैसी कई तरह की Services का इस्तेमाल कर सकते है और वैसे भी आपको इसके बारे में सब पता ही होगा क्योकि ये एक बहुत ही Popular Android App है जो लगभग सभी लोगो के पास Phone में मिल जाती है
मेने पहले आपको Paytm से Paise कमाने के कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताया था जिन्हें आप Follow करके आसानी से Extra Paise कमा सकते है और अब इस Post में हम एक और ऐसे तरिके के बारे में जानेंगे जो एक तरह का Investment भी है और आप उससे पैसे भी कमा सकते है
उसका नाम है Paytm Gold । अब ये क्या है कैसे काम करता है और आप इससे Paise कैसे कमा सकते है इसके बारे में हम Details से जानते है
Paytm Gold Se Paise Kaise Kamaye India
अगर हम हमारा इतिहास देखे तो Gold याने की सोना उस समय में सबसे Popular Investment में से एक था और ये आज भी उतना ही Popular और Safe है
पहले भी हम से कई लोग Gold में Paise Invest करना पसन्द करते है और आज भी लोग सबसे ज्यादा सोना में ही Invest करते है क्योकि एक तो ये सबसे Safe है और दूसरा इसका इस्तेमाल शादियों में भी किया जाता है ।
पहले Gold खरीदने के लिए आपको मेहनत करनी होती थी जैसे की दुकान पर जाना और सोना खरीदना और फिर पता नही की वो Pure Gold है या नही और फिर खरीदने के बाद उसे घर में रखने की दिक्कत भी
लेकिन अब के Digital समय में ऐसी कोई भी Problem नही है अब आप जब भी चाहो तब Online ही Gold खरीद सकते है और उसे Online ही अपने Wallet या फिर Account में रख सकते है और फिर जब आपका मन हो तब उसे Online ही बेच भी सकते हो या फिर आप चाहो तो उससे कोई गहने भी बनवा सकते हो ।
और ये सब आप अपने Phone की मदद से कर सकते हो इसके लिए कई तरह की Websites और App भी है और ऐसी ही एक Service Paytm भी आपको Provide करवाता है जिसे Paytm Gold कहते है इसके बारे में Details से जानते है................!!
Paytm Gold Kya Hai
Paytm Gold एक ऐसी Service है जिसमे आप इसकी Android App की मदद से Online अपने Phone से Gold खरीद सकते है और बेच भी सकते है
इसमें आपको Gold के लिए उस दिन की Prize के हिसाब से Payment करना होता है ये Prize रोज Update होती रहती है जब आप इस पर सोना खरीदते है तो आपको 24k का Pure सोना मिलता है और जिसकी खरीदने और बेचने की Price आपको इसकी App पर मिल जायेगी ।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है की आप इससे 1 रुपये से लेकर कितने तक का भी सोना खरीद सकते है और उसे अपने Paytm Gold Wallet ya Account में रख सकते है ।
Paytm Gold Kaise Kam Karta hai
Paytm Gold एक Feature है जो रोज के सोना के Price पर Depend करता है और इस पर Daily के सोना की कीमत ऊपर निचे होती रहती है
इसमें आप आसानी से उस दिन की कीमत पर Gold खरीद सकते है ध्यान रहे की आप को सोना खरीदने और बेचने के लिए दी हुई Price पर ही Transaction करना होता है
और जब आप वो खरीद लेते हो तो उतनी कीमत का सोना आपके Account में जमा हो जाता है और आप खरीदे हुए सोने का बिल अपने घर पर भी मंगवा सकते है इस पर आपको सभी Taxes भी देने होते है
Paytm Se Gold Kaise Kharide
इसके लिए आपको Paytm की Android App का इस्तेमाल करना पड़ेगा अगर आपके Phone में ये Install नहीं है तो आप इसे Download करे और इस पर अपना Account भी बना ले । उसके बाद निचे दिए हुए Steps को Follow करे....!!
- आप Paytm के Android App पर Login करते है तो आपको वहाँ Paytm Gold का Option दिखेगा
- उस पर Click करे जिससे आप Paytm के Gold वाले Section में आ जायेंगे ।
- वहाँ पर आपको उस दिन की सोने के Price दिखायी देगी जो 1 Gram सोने की क़ीमत होगी
- अब आप यहाँ 2 तरह से सोना खरीद सकते है एक तो Gram में और दूसरे रुपये में ।
- आप जैसे खरीदना चाहे वैसा Option Select कर ले और फिर Continue पर Click कर दे ।
- अब आपको कुछ Promo Codes दिखाई देंगे आप उनमे से कोई भी Code Apply कर सकते है जिससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा ।
- फिर आप Continue करके खरीदे गए सोने का Payment कर दे ये आप अपने ATM Card से या फिर Paytm Wallet से भी कर सकते है
- जब आप Payment कर दोगे तो वो Gold आपके Account में जमा हो जायेगा जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते है ।
Paytm Gold Kaise Beche
अपने Account से सोने को बेचने का तरीका भी वही है जो की इसे खरीदने का है बस इस बार आपको Sold पर Click करना होता है ।
- Login करे और Paytm Gold पर जाये वहाँ Gold Sell पर Click करे
- आपको उस दिन के Price दिखाई देगी अब आप जितने का भी सोना बेचना चाहे बेच सकते है ये 1 से लेकर कितने तक भी हो सकता है
Gold Se Paise Kaise Kamaye
Paytm Gold से Paise कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है............!!
1 मेने आपको बताया है की ये एक तरह का Investment का तरीका भी है जिससे आप अभी Invest करके फिर Future में कभी भी Earn कर सकते है
2 हम जानते है की Gold की कीमत हमेशा कम या ज्यादा होती रहती है जैसे दीवाली या शादियों के समय इसकी कीमत हमेशा कुछ ज्यादा बढ़ जाती है और बाकि समय में कम रहती है तो आप ऐसे किसी समय इसका फायदा ले सकते है आपको करना ये है की जब Gold की कीमत कम हो तब आप उसे खरीदे और फिर जब ज्यादा हो जाये तब बेच दे ।
जैसे अभी Post लिखने के समय इसकी कीमत 4300 पर Gram के आस पास थी लेकिन कुछ समय पहले ये 3900 ही थी तो ऐसे समय आप इसे बेचकर Paise कमा सकते है
3 आप इस पर Small Amount में Invest करन शुरू कर सकते है जैसे हर महीने 100 या 500 से आप शुरुआत कर सकते है जो आपके Budget पर भी Depend करता है
4 जल्दी Paise कमाने के लिए आप Event का इस्तेमाल कर सकते है आप देखे ऐसे कोनसा समय है जब कीमत ज्यादा होती है और कम इसकी कीमत कम होती है ।
5 आप इसे वैसे भी खरीद सकते है क्योकि इसकी कीमत तो बढ़नी ही है कम होने के ज्यादा उम्मीद नही है तो आप इसे खरीदना जारी रख सकते है वैसे मेने सुना था की अबकी बार Gold ने एक साल में 34 ℅ का Return दिया था जो किसी भी दूसरे Invest से बढ़िया था ।
हालांकि ऊपर दिए हुए सभी Method एक ही तरिके पर Depend करते है और एक ही तरिके से काम करता है की आपको Gold कम क़ीमत में खरीदना है और उसे ज्यादा कीमत हो जाने पर बेचना है
और वैसे भी इससे होने वाली Income का सिर्फ ये ही एक तरीका है जिसे आप अपने Smart Ideas और तरह तरह के Paytm Gold Offers का इस्तेमाल कर ज्यादा फायदा ले सकते है ।
लेकिन ये भी ध्यान रहे की इसमें Gold की Price कम भी हो सकती है तो आप अपने Paise Invest करने से पहले इसका जरूर ध्यान रखे और कभी भी ज्यादा Price पर Invest ना करे ।
Last Words
Paytm Gold एक तरह से अच्छा Investment होने के साथ साथ Online Paise कमाने का भी अच्छा तरीका है जिसे आप Long Term में Invest करके इससे Earning कर सकते है ।
Paise कमाने का ये तरीका Safe भी है और Legal भी लेकिन थोडा Risky जरूर है क्योकि इसमें आपको Invest करना होता है तो आपको घाटा भी हो सकता है
Read More:-
Read More:-