LifePoint Panel Review । सर्वे करे और Online पैसे कमाये

LifePoint Panel Survey Review। Kya H Online Paise Kaise Kamaye।PayPal Earning Money India। International Survey Websites। Part Time Survey Job ।

LifePoint Panel Review । सर्वे करे और Online पैसे कमाये

LifePoint Panel एक Online Survey Website है जिस पर आप सर्वे करके Paise कमा सकते है वैसे तो ये एक International site है पर India में भी काम करती है और आप इस पर काम करके Dollars में Earning कर सकते है 

अब Online Survey Jobs क्या होती है और कैसे काम करती है आप इससे Paise कैसे कमा सकते है इसके बारे में हम पहले बात कर चुके है जिसे आप उस Post पर जाकर देख सकते है इससे आपको इनके बारे में पूरा Idea लग जायेगा।

अभी तो आप इतना समझ लो की इस तरह की Jobs से आप घर बैठे बैठे Extra Paise कमा सकते है और वो भी Mobile या Computer पर काम करके इसके लिए आपको कुछ Invest भी नहीं करना होता इसलिए मेरी नजर में तो ये सबसे आसान तरीका है Paise कमाने का ।

और जब हमने IndiaSpeaks, Ipanel और PanelStation के बारे में बात की थी तब इनके काम करने के तरीके के बारे में मेने सब बताया था साथ में Payment Proof भी Post किया था जिससे बहुत से लोगो ने इन पर Register किया और काम करना शुरू किया ।

आज फिर हम एक और नई Site के बारे में बात करेंगे जो की इनकी तरह ही है और वैसे ही काम करती है इसका नाम LifePointPanel है इसका पुराना नाम Global Test Market था पर अब Change कर दिया गया है साथ में इसमें कुछ नए Features भी है जिनके बारे में हम इस Post में बात करेंगे आइए अब इसके बारे में Details से बात करते है

LifePoint Panel Review Survey Kare Paise Kmaye

LifePoint Panel Survey पर मेने 2019 में Register किया था और उसी समय ही ये Launch हुई थी अब क्योकि में इसके पुराने Version Global Test Market पर Register था तो मुझे नया Account नही बनाना पड़ा और उसी Account से LogIn हो गया ।

मेने इस पर पहले की तरह ही Survey Complete किये जिससे की मुझे Points मिले और फिर जब मेने उन Points को Redeem किया तो मुझे 10 $ मतलब की लगभग 800 रूपये का Payment मिला जो की मुझे Paypal के जरिए मेरे Bank Account में मिला जिसका Proof निचे Post किया है


Life Point Panel Payment Proof

Photo थोड़ी पुरानी है और Clear भी नही है पर अगर आपको और कोई Payment Proof चाहिए तो आप हमे Facebook Group पर Join कर सकते है जहां आपको इसका Latest Proof मिल जायेगा साथ में और भी कई Best Offers मिलेंगे ।

वैसे तो ये GlobalTestMarket वाली Site ही है जिसके बारे में हम पहले बात कर चुके है पर ये अब दुबारा Launch हुई है तो इसमें कुछ नये Features भी दिए गए है जैसे अब इसमें आपको पहले से थोड़े ज्यादा  Survey मिल जाते है और अगर आप किसी Survey से Disqualifies हो जाते है तो भी आपको अब 2 Points मिलते है ।

इसके अलावा Payment अब आप Paypal के अलावा Paytm और Amazon पर भी ले सकते है इससे हमारे लिए Paise Transfer करना आसान हो गया है सर्वे भी अच्छे आते है जिनके Points ज्यादा होते है और Customer Support भी बहुत अच्छा है 

में अभी भी इस पर सर्वे कर रहा हूं तो मेरी नजर में तो ये भी एक Best Survey Site है जिस पर विश्वास किया जा सकता है आइए अब इसके बारे में Details से बात करते है 

LifePoint Panel Kya h

ये एक International Survey Platform है जो Online Survey करने पर आपको कुछ Points देती है और उन Points को आप Gift Voucher या फिर Bank में भी Transfer कर सकते है 

अभी इस पर अलग अलग देशो के बहुत से Users Register है जो इस पर Survey कर रहे है और Paise कमा रहे है इससे मुझे भी Paise मिले है तो इसका मतलब है की इस पर विस्वास किया जा सकता है 

वैसे तो ये एक International Platform है पर ये India में भी काम करता है और इस पर सर्वे कर सकते हो हालांकि इस पर सर्वे कम मिलते है पर Points ज्यादा मिल जाते है और इनका काम भी बहुत अच्छा है पहले तो इससे Payment लेने के लिए Paypal Account की जरुरत होती थी लेकिन अब तो Paytm और Amazon Wallet में भी ले सकते है 

Kaise Join Kare

इस पर Join करने से पहले आप एक बार Survey Tricks जरूर देख ले इससे आपको इनके बारे में Idea लग जायेगा और थोड़ा फायदा भी हो जाएगा उसके बाद ही आप नीचे बताए गए तरीकों को Follow करे ।
  • पहले आप Life Point Panel पर Click करे जिससे आप इसके Home Page पर आ जायेंगे
  • अब यदि आपका Global Test Market वाला Account है तो आप उसी Id से LogIn करे और यदि नए है तो SignUp पर Click करके नया Account बना ले ।
  • इसके बाद पूछी गयी सभी Details को भरे और हो सके तो किसी  Female की Id बनाए।
  • जब आपका Account बन जाये तो LogIn करे और वहां पर सभी Profile को Complete करे 
  • इसके बाद आपका Account तैयार है और आप Survey करना शुरू कर सकते है
  • आपको सभी Survey के Notification आपके Email Id पर मिल जाते है तो आपको बार बार Login करने की जरूरत नही है 
  • ये एक International सर्वे Website है तो यहां पर सर्वे भी उसी तरह के आते है तो हो सकता है की आप कुछ Survey के लिए Qualify नही कर पाओ 
  • अगर आप किसी सर्वे से बाहर हो जाते हो तो कोई बात नही आपको सर्वे करते रहना है 
  • फिर जब आपके Min Points हो जाए तो आप उसे Reward में जाकर देख सकते है और Redeem कर सकते हो ।
  • आप इससे Payment Amazon , Flipkart के Shopping Voucher या फिर Paypal के जरिये अपने Bank Account में ले सकते है ।

Paise Kaise Kmaye

जब आप इस पर Register कर लेते है तो आपके Mail पर सर्वे मिलने लग जाते है आपको वो Survey Complete करने होते है जिसमे आपको कुछ सवालो के जवाब देना होता है जो की आपकी Life से Related किसी Product और Service को लेकर होते है 

जैसे की Mobile कौनसा है, कौनसे Bank में आपका Account है और आप कौनसे Android Apps का इस्तेमाल करते है आप Shampoo कौनसा काम में लेते है ऐसे ही सवाल होते है ।

फिर जब आप कोई Survey Complete कर लेते है तो आपको उसके लिए Points दिए जाते है जो आपके Account में Add हो जाते है यहाँ पर सभी Survey के Points Fixed होते है जो की 50 से लेकर 500 तक हो सकते है और एक 1 Point लगभग 1 रुपये के बराबर होता है 

सभी सर्वे Websites लगभग एक ही तरीके से काम करती है तो अगर आपने पहले भी Survey किए है तो आपको ये भी समझ आ जायेगी और नही किए है तो थोड़ा Time देंगे तो सब समझ में आने लगेगा 

Paise Redeem Kaise Kare

जब आपके Account में Min Points हो जाते है तब आप उन्हें यहां से Redeem कर सकते है इसके लिए आप नीचे बताएं तरीकों को Follow करे 
  • अपने Account में LogIn करे ।
  • और वहाँ पर Rewards पर Click करे इससे आपके सामने Rewards Store आ जायेगा 
  • आपको वहां पर कई तरह के Gift Voucher दिखाई देंगे साथ में उनके Points भी लिखे होंगे ।
  • इनमे Amazon, Flipkart , Paypal और Paytm के अलावा भी बहुत से Voucher होंगे 
  • अब आप अपने Points के बराबर का और पसंद का कोई भी Gift Voucher ले सकते है 
  • जब आप वो Gift Voucher खरीद लेंगे तो आपके Points उतने कम हो जायेंगे और वो Voucher 5 से 7 दिनों में आपके Email पर आ जायेगा ।
  • इसके बाद आप उस Gift Code को Site पर जाकर Add कर सकते है आपको उतने का Balance मिल जायेगा ।
जब आप यहां पर अपने Points को Redeem करते है तो आपको कुछ ज्यादा Points Pay करने होते है जैसे 500 में 560 Points लगते है पर इससे आपको 500 रूपये मिल जाते है बाकी उनका Charge होता है 

Fake or Real

मेने खुद इस पर सर्वे किए है और Payment भी लिया है जिसका Proof में उपर Post कर चुका हूं तो ये Confirm है की ये एक Real Website है कोई Scam नही है जो सच में Users को Pay करती है

तो अगर आप इन Survey Jobs को करके Paise कमाना चाहते है तो इस Website पर Join कर सकते है इसके अलावा और भी बहुत सी Site है जो आपको Online Survey वाले Section में दिख जाएंगी,

Last Words

आप इन Online Survey Jobs को करके घर बैठे बैठे Paise तो कमा सकते हो लेकिन इससे ज्यादा Income नही होती है ये Method तो सिर्फ Students और House Wife के लिए सही रहता है या फिर उनके लिए जो Free Time में कुछ  Extra Paise कमाना चाहते है 

तो अगर आप भी Free Time रहते है और कुछ Earning करना चाहते है तो आप भी इन Survey Jobs को कर सकते है अगर इससे Related आपका कोई Question हो तो नीचे Comment करे या फिर हमे Facebook पर Contact करे 

Rate this article

Loading...

2 comments

  1. Bro abhi aapne ad nahi lagaye blog to 5 saal purana hai. Aesa kyun? Or na koi domain name Liya hai? Kucch samajh nahi aaya🤔
    1. Its just a hobby...not Profession....BTW Thanx For Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.