IPanel Online उन कुछ Best Survey Websites में से है जहां पर आप घर से या फिर कही दूसरी जगह से भी Mobile पर आसान सवालों के जवाब देकर या यूं कहूं की Online सर्वे करके Paise कमा सकते है ये काम आप Part Time में घर बैठे आसानी से कर सकते है
हम इस तरह के काम को Online Survey Jobs बोलते है ये Online Paise कमाने के लिए सबसे आसान होती है क्योंकि इन्हे कोई भी कभी भी कही से भी कर सकता है इनमे आपको ज्यादा Time देने की जरुरत नही होती है इनके बारे में हमने पहले भी बात की है जिसे आप Online Survey पर जाकर देख सकते हो ।
इससे आपको ये पता चल जायेगा की ये सर्वे Jobs क्या होती है काम कैसे करती है और आप इनसे Paise कैसे कमा सकते है हालाकि सर्वे करके हम ज्यादा Earning नहीं कर सकते है लेकिन फिर भी हमारा Free समय काम में आ जाता है और कुछ Income भी हो जाती है
हमने पहले भी आपको IndiaSpeaks , Panel Station जैसी कुछ Survey Sites के बारे में बताया है जिन पर काम करके बहुत से लोगो ने Paise कमाए है और अभी भी कमा रहे है आज फिर इस Post में हम एक और नए Survey Website के बारे में जानेंगे
इसका नाम IPanel Online है जो की एक International Portal है अब ये कैसे Work करता है इस पर काम कैसे करते है और आप इस पर काम करके किस तरह से Paise कमा सकते है इन सबके बारे में हम इस Post में Details से बात करेंगे।
Ipanel Online Survey Job करे पैसे कमाए
Ipanel Online एक अच्छी सर्वे Site में से एक है जिस पर में भी काम कर रहा हूं और अब तक लगभग 3000 रूपये का Payment इससे ले चुका हुं यहां पर भी आपको किसी दूसरे Site की तरह ही सर्वे Complete करने होते है
जब आप यहां पर कोई Survey पूरा करते है तो उसके Points आपके Account में आ जाते हैं और जब आपके Min 1000 Points हो जाते है तो आप यहां से Paise अपने Bank Account में Transfer कर सकते है या फिर आप कोई Gift भी ले सकते है
अब क्योंकि ये एक International Portal है तो इससे Payment आप सिर्फ Paypal के जरिए ही अपने Bank Account में Transfer कर सकते है बिना इसके आपको Paise नही मिलेंगे तो इस पर काम करने से पहले आपको Paypal पर Account बनाना होगा जो की बहुत आसान है और Free भी है
जैसे India में Paytm काम करता है वैसे ही यहां से बाहर Paypal काम करता है और यदि आप एक बार इस पर Account बना लेंगे तो आगे और भी सभी International Transaction इससे कर पाओगे तथा थोड़े ज्यादा Paise कमा पाओगे ।
Freelancing करने में भी ये आपके काम आएगा पर यदि आप इस पर Account नही बनाना चाहते तो आप किसी दूसरे का Account भी काम में ले सकते है इसमें हम आपकी मदद कर देंगे उसमे कोई Problem नही आयेगी तो आप काम करना शुरू कर सकते है आइए अब इसके बारे में Details से बात करते है
IPanel Online क्या है
Ipanel Online एक International Survey Portal है जिस पर आप सर्वे करके Paise कमा सकते है World में और India में ऐसे बहुत से लोग है जो आज इस पर काम कर रहे है और यहां से Part Time Earning कर रहे है
यहां भी दूसरे सर्वे Site की तरह ही आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देना होता है जो की Daily Life से Related या किसी Product का Review या फिर और कोई आपकी Opinion हो सकते है जो की बहुत ही आसान होते है और आप आराम से इन्हे कर सकते है ।
यहां भी दूसरे सर्वे Site की तरह ही आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देना होता है जो की Daily Life से Related या किसी Product का Review या फिर और कोई आपकी Opinion हो सकते है जो की बहुत ही आसान होते है और आप आराम से इन्हे कर सकते है ।
जब आप यहां कोई सर्वे Complete करते है तो उनके Points आपको आपके Account में मिल जाते है और फिर आप उन Points को अपने Bank में Transfer कर सकते है या फिर उनका इस्तेमाल करके कोई Gift भी खरीद सकते है ।
वैसे तो ये Website India में काम नही करती है लेकिन फिर भी आप इससे India में भी काम करके Paise कमा सकते है इसके अलावा आप India की Best Survey Websites को भी Join कर सकते है
कैसे Join करे
इस पर Register करने से पहले आपको कुछ Survey Tricks के बारे में जरूर पता होना चाहिए इससे आपको फायदा हो जाएगा फिर उसके बाद आप नीचे बताएं गए तरीके से इस पर Signup कर ले
- Join करने के लिए IPanel Online पर Click करे इससे आप Website पर आ जायेंगे और यहां से Account बनाने पर आपको कुछ Extra Points भी मिल जायेंगे ।
- फिर Sign Up पर Click करे और पूछी गई सभी Details भरे ।
- हो सके तो आप किसी Female के नाम से Id बनाए इससे आपको ज्यादा सर्वे मिल जाते हैं
- जब Account बन जाए तो Log In करे और अपने Profile को पूरा Complete करे ।
- जब आपका Profile Complete हो जाये तो अब आप सर्वे के लिए Wait करे और जब सर्वे आएं तो उन्हें Complete करे।
- हो सकता है आप कुछ Survey से बाहर हो जाए और उन्हें नही कर पाए तो भी आप Next Survey का इंतजार करे पर काम करना बंद नही करे
- जब आप यहां किसी सर्वे को Complete कर लोगे तो आपको कुछ Points मिलेंगे जो Account में आ जायेंगे
- फिर जब आपके Min Points हो जायेंगे तो आप उसे Transfer कर सकते हो ।
Paise कैसे कमाए
यहां पर Account बनाने के बाद आपको Survey मिलने लग जाते है और जब आप किसी Survey को Complete करते है तो इससे कुछ Points मिलते है जो की आपके Account में मिल जाते है एक सर्वे के लिए 30 से लेकर 1000 Points तक मिल सकते है
जो की Survey पर Depend करता है जितना लंबा कोई Survey होगा Points भी उतने ही ज्यादा होंगे और 1 Points का मतलब यहां पर 1 रुपया होता है मतलब की अगर आपने 1000 Points कर लिए है तो इससे आपको 1000 रुपये मिल जायेंगे ।
Survey करने के आलावा आपको यहां पर Profile Complete करने और Daily Login करने पर भी Points मिल जाते है इसके अलावा यहां पर हर रोज Lucky Draw भी होता है जिससे भी हर महिने कुछ Lucky Users को Free के Points मिल जाते है मुझे भी मिले है
इसके अलावा अपनी Opinion Share करने का भी आपको एक Point मिलता है मतलब की Normally 2-4 Points आपको Daily के मिल जाते है जो की महीने में मिलाकर 100 हो जाते है ये 100 रूपये के बराबर है बाकी तो और Points आप सर्वे करके कमा सकते है आप यहां अपने।Friends को Refer करके भी Extra Points कमा सकते है
इन सभी Points को आप Redeem वाले Section में जाकर Gift में Convert कर सकते है लेकिन इसके लिए Min 1000 Points होने चाहिए फिर आप इन Points को Paypal के जरिए अपने Bank में Transfer कर सकते हो
या फिर आप इन Points से कोई दूसरे Gifts जैसे Laptop , Camera , Phone , Apple IPod भी ले सकते हो पर उसके लिए आपको कुछ ज्यादा Points की जरूरत होती है
Payment Proof
मेने अब तक इससे लगभग 3000 रूपये कमाए है जो की मेरे Account में Transfer हो चुके है जिसका Payment Proof नीचे Post किया है
अब वैसे ये एक International Portal है तो इस पर Indian Users के लिए ज्यादा सर्वे नही आते है तो आपकी यहां से ज्यादा Earning भी नही हो सकती पर इतना जरूर है की जितना काम आप यहां पर करोगे उतने Paise तो आपको मिल ही जायेंगे तो इस पास Account बनाने में कोई समस्या नही है ।
Fake Or Real
IPanel Online Survey एक Genuine और Real Website है जिससे बहुत से लोगो ने Earning की है और Paise अपने Bank में Transfer भी किये है इसके सभी Users Review Positive है आप इससे आसानी से Pocket Money कमा सकते है ।
Last Words
IPanel Online उन कुछ Best Survey Websites में से है जो अपने Users को सच में Payment करती है और आप सच में इससे Paise कमा सकते है पर क्योंकि ये एक International Portal है तो आपको यहां पर ज्यादा Survey तो नही मिलते पर कुछ Income जरूर हो जाती है जो बुरी नही है
और हमने पहले भी बताया है की आप किसी एक Survey Website से कभी ज्यादा Earning नही कर सकते है इसलिए अगर आप 2-4 Real Survey Sites Join कर लोगे तो आप महीने के 2000-3000 रुपये हर महीने कमा सकते हो ।
अगर आपको इन Survey Jobs को करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें Contact कर सकते है या नीचे Comment कर सकते है