InternShala ये एक ऐसा नाम है जो किसी भी Student के लिए बहुत काम का है क्योंकि इसकी मदद से आप Ghar से ही Big और Global Company में आपके Field की Job के लिए Apply कर सकते हो या फिर आप ऐसी Company में InternShip कर सकते है
मतलब की अगर आप एक College Student हैं या आप InternShip करना चाहते है या फिर Job ढूंढ रहे हैं या अभी अभी College से Pass हुए है और आपके पास कोई Experience नही है या आप कोई Skills सीखना चाहते है तो ऐसे में ये Website बहुत ही कमाल की है
इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी City में चाहे आपका शहर हो या फिर आस पास की City कही भी किसी भी Field से Related कोई Job Search कर सकते है और Apply कर सकते है आप उन Company में Training या Internship भी कर सकते है या फिर यहां पर ऐसा Course कर सकते है जो आपको Job दिलवा सकता है
इसके अलावा अगर आप Home Based Jobs मतलब घर से काम करना चाहते है तो भी आप इस Website पर Search कर सकते है यहां पर आपको ऐसी कई Jobs मिल जाएंगी जिन्हे आप Part Time में पूरा कर सकते है और उसके लिए आपको Experience भी मिल जाता है
इस Website का नाम है InternShala अब ये क्या है कैसे काम करती है आप इस पर Work From Home कैसे Search कर सकते है और इसकी मदद से आप Career कैसे बना सकते है ऐसे सभी Questions के बारे में हम इस Post में जानेंगे
InternShala क्या है
InternShala भारत में किसी Students और Freshers के लिए एक ऐसी Website है जो बहुत काम की है और किसी भी Students को इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि इस पर आपको बहुत अच्छी
Opportunity मिलती है
यहां पर कोई भी हो चाहे वो Fresher हो या फिर Experience सबको बहुत सी Companies में Internship और Jobs Provide करवाई जाती है जिससे आपको Paise तो मिलते ही है साथ में Experience भी मिलते है जो आगे Future Jobs में आपके काम आता है
ये Website आपको एक नई उम्मीद और अवसर प्रदान कर रही है जिससे आप अपनी Skills के हिसाब से Job ले सकते है इस Portal पर आपको कई तरह की Jobs मिल जाती है जो कम से कम 3 से 6 Month की हो सकती है या फिर ज्यादा Time वाली Jobs भी मिल जाती है
इन Jobs में आपको Payment जरूर थोड़ा कम मिलता है लेकिन सिखने को बहुत कुछ मिलता है तो अगर कोई Students जो Professional Field से है या फिर College से नया Pass Out हुआ है और Fresher है जिसको Job की तलाश है तो ये Website एक अच्छा Career बनाने में मदद कर सकती है
क्योंकि यहां पर आपको Real Work Experience मिलता है जो आगे आपकी Career में बहुत काम आता है इसके आलावा आप यहाँ पर कई तरह के NGO से भी जुड़ सकते है जिससे आपकी Personality भी Develop होती है
इंटर्नशाला कैसे काम करता है?
इस Portal पर बहुत सी Companies अपनी अपनी Requirements के हिसाब से Post करती रहती है जिसे फिर बाद में Cities और Skills के अनुसार Update किया जाता है
जिसमे आप Skills के आधार पर Apply कर सकते हो इसके अलावा यहां पर इन Jobs के हिसाब से बहुत से Course करवाए जाते है और तैयारी करने के तरीके बताए जाते है
यहां पर ज्यादातर Intern और Part Time Jobs पोस्ट होती है जिससे Company को कुछ समय के लिए Employee मिल जाते है और वो भी बहुत कम Salary पर और हमे किसी कंपनी में Experience मिल जाता है जो आगे Job लेने में काम आता है
इस Website के जरिये अब तक बहुत से Students Professional Work Experience ले चुके है जिससे उन्हें Big Company में Jobs के लिए Apply करने में भी मदद मिली है
Job कैसे Search करे
- सबसे पहले आप InternShala पर जाये और Sign Up करके अपना Account बना ले ।
- इसके बाद इस पर अपना Profile बनाए जिसमे आपकी Skills , Education और Work से Related Details भर दे
- अपने सभी Certificate और Experience भी लिखे और एक अच्छा सा Resume बनाए ।
- अब आपका Profile Complete हो गया है तो Skills के हिसाब से आप इस पर Jobs या InternShip Search कर सकते है
- या फिर जिस City में आपको Job चाहिए वो Search करे इससे आपको वहाँ की सभी Jobs नज़र आएगी अब आप सिर्फ उन पर Apply करे जिन्हें आप करना चाहते है
- हो सकता है की आप कोई ऐसे Small City से हो जिसका नाम Website पर ना हो तो आप पास की कोई Big City के बारे में Search कर सकते है ।
- अगर आप Home Based Jobs करना चाहते है तो उसके लिए Search और Apply कर सकते है जिससे आपको कही नही जाना पड़े और घर बैठे ही आपकी Income हो जाये ।
- आप यहां से Career Related बहुत से Courses कर सकते है जिससे आपको Certificate मिलेगा जो सभी Company में Valid होगा
आप यहाँ पर Digital Marketing, Content Writer, Social Media Marketing , Data Entry , Survey Filling जैसे Trending HOT Jobs से लेकर HR, Managers , Content Making जैसी Jobs भी पा सकते है
इंटर्नशाला से Career को फायदा
- ये एक ऐसा PlatForm है जिसकी मदद से आपको आपके Field में काम करने का और सिखने का मोका मिलता है और वो भी Big और Famous Companies में
- चाहे आपको Part Time काम करना हो या Full Time या InternShip करनी हो या कोई Certificate Course आपको इंटर्नशाला पर सब मिलेगा ।
- यहां आप आपकी Skills के हिसाब से अच्छे Course भी कर पाएंगे जिससे आपकी Knowledge बढ़ती है
- यहां पर आपकी Interview की तैयारी भी करवाई जाती है और साथ में Resume कैसे बनाना है वो भी सिखाते है
- इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है जिससे यहां Job ढूंढना और Apply करना आसान है
- कई बार नई Job में आपसे Experience मांगा जाता है जो की आप InternShala की मदद से ले सकते है और अपने Career को Grow कर सकते है ।
इंटर्नशाला का Best Use कैसे करे
इसका सही से फायदा लेने के लिए और अपना Career बनाने के लिए आप नीचे बताए गए Tricks को Follow कर सकते है
- इससे ज्यादा से ज्यादा लाभ पाने के लिए आपको यहां पर Active रहना होगा और रोज Login करना होगा ।
- अपने Profile को सही से Update करे जो Trending Skills है उसे सीखे और उसके बारे में Profile में लिखे
- अलग अलग Jobs के हिसाब से Resume बनाए जैसी Job वैसे Skills और Projects के बारे में ज्यादा लिखे
- किसी से भी बात करने या Interview में बिलकुल भी नहीं डरे क्योंकि ये नही तो कोई और सही आपको Job जरूर मिलेगी
- ध्यान रहे की जितनी ज्यादा आप कोशिश करेंगे उतनी ज्यादा जल्दी आप अपनी Dream Job पाएंगे और Grow करेंगे
Last Words
Internshala आपको ना सिर्फ Part Time और Home Based Jobs Provide करवाती है बल्कि साथ ही कुछ अच्छी Companies में Experience भी दिलवाती है जिससे आप Paise कमाने के साथ साथ अपने Career को भी Grow कर सकते है
तो अगर आपको Job की तलाश है तो आज ही इसे Join करे और यहां पर Search करे मुझे उम्मीद है कि आपको यहां पर कोई ना कोई Job जरूर मिलेगी इसके अलावा आपको कोई दिक्कत है तो आप नीचे Comment कर सकते है हमे Message कर सकते है