Online Shopping Se Paise Kaise kamaye India

Online Shopping karke India me Online Paise Kaise kamaye hindi
Online Shopping Se Paise Kaise kamaye India

क्या आपने कभी सोचा है कि आप Online Shopping से भी पैसे कमा सकते है नही ना । वैसे भी ये Possible तो नही है लेकिन कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके आप Shopping से भी पैसे कमा सकते है अब इससे आप ज्यादा तो नहीं कमा पाएंगे पर थोड़ी बहुत Income तो हो ही जाएगी 

इसके लिए आपको Shopping में Expert होना जरूरी है साथ में चल चल रही Deals और Sales का भी ध्यान रखना होता है इसके अलावा आपको Credit Card Offers, Cashback Sites के बारे में भी पता होना चाहिए तभी आप इससे पैसे कमा पाएंगे ।

अब आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है और कैसे आप कुछ Tricks का इस्तेमाल करने Online Shopping से पैसे कमा सकते है इसके बारे में हम इस Post में बात करेंगे आइए अब Details से जानते है 

Online Shopping से पैसे कैसे कमाए 

Shopping करके Paise कमाना सुनने में थोडा अजीब तो लगता है और विस्वास भी नही होता की सच में कोई इस तरीके से भी पैसे कमा सकता है क्योंकि अब तक हमने Shopping पर पैसे खर्च ही किए है कभी कमाने के बारे में नही सोचा है

पर में आपको बता दूं कि ये बिल्कुल सच है और आप इससे पैसे भी कमा सकते है अब ये कोई नया तरीका नहीं है बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कई सालों से कर रहे है बस तरीका बदल चुका है 

मेने ऐसा करते कई लोगो को देखा है जो इस तरीके से पैसे कमा रहे है और इनमें ज्यादातर तो दुकानदार है वो लोग Shopping Tricks का इस्तेमाल करके Online माल मंगवाते है और फिर उनको Customer को बेच देते है इससे उन्हें ज्यादा Profit हो जाता है 

ऐसे कई Products है जो आपको Online Sale में बहुत कम कीमत में मिल जाते है और इसके साथ अगर आप Credit Card और CashKaro का इस्तेमाल करो तो और भी सस्ता पड़ जाता है दुकान वाले इन्हें खरीद लेते है और फिर Profit के साथ Customer को बेच देते है 

अब ये काम आप भी कर सकते है जिसमें आप भी ऐसे कुछ Products जो कि आस पास बिक सकते हो या जिसकी आपको जरूरत हो साथ में आपके आस पास रिश्तेदारों को भी जरूरत हो उनको सस्ते में Order करे और फिर अपना Profit लेकर बेच दे ।

मेने खुद ने ये काम किया हुआ है जिसमें कुछ Products मेने अपने दोस्तों को तो कुछ दुकान वाले को भी बेचे है और इससे पैसे भी कमाए है मेने ये सिर्फ देखने के लिए किया था कि ऐसा Possible है या नहीं और ये तरीका सच में काम करता है 

इसमें होने वाली Income आपकी Deals पर होती है कि आप कितने कम कीमत पर कोई सामान खरीद सकते है अब इसका एक Example बताता हूं एक दुकान वाले के मेरे सामने Deals वाले दिन के कुछ Ghee के डिब्बे मंगवाए ।

जो कि Deals वाले दिन Market से 10 रुपए कम Price में मिल रहे थे फिर उसने इसमें Credit Card का इस्तेमाल किया जिससे उसे हर डिब्बे पर लगभग 20 रुपए का फायदा और हो गया इसके बाद उसने इसके लिए CashKaro का इस्तेमाल ही किया जिससे उसे लगभग 20 रुपए का कैश बैक भी मिल गया ।

अब Total मिला कर उसको 50 रुपए हर डिब्बे का फायदा हुआ ऐसे ही कई Items वो Online मंगवाता है और उन्हें बेच देता है इससे महीने के 5 से 10 हजार का फायदा उसे हो जाता है 

अब ये तरीका कभी कभी ही काम करता है और इससे होने वाली Income Fix नही होती है और ना ही ये कोई ऐसा काम है जिसे आप Continue कर सको या फिर इसमें अपना Career बना सको 

ये तो बस एक ऐसा Example है जिससे आपको पता चल सके की कैसे आप कई छोटी - छोटी Tricks की मदद से अपनी Daily Life के कामो से भी कुछ Earning कर सकते है और मजे मजे में भी कुछ Paise कमा सकते है इससे आप Paise कमाने की शुरुआत कर सकते है 

अब Online Shopping से पैसे कमाने के लिए आप जिन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है वो है 

Shopping Deals का इस्तेमाल करके 

कभी कभी Online शॉपिंग Websites पर बहुत तरह के Discount और Offers आते है जिससे कई तरह के Product बहुत ही कम Price में मिल जाते है आपको ऐसे ही Offers का इस्तेमाल करना है और सामान Purchase करना है फिर आप उन्हें Resell कर सकते है 

जैसे Droom Website इस पर आपको कई बार Helmet, Mask, Bottle बहुत सस्ती Price पर मिल जाती है या Mobile Phones जो कुछ Sites पर कभी कभी बहुत ही ज्यादा Discount पर मिल जाते है इसके अलावा Clothes, Beauty Products, Books ऐसे कई Items है जिन पर ऐसी Deals आती रहती है

जैसे एक बार Ebay पर 8 GB की Pen drive सिर्फ 100 रुपए मे मिल रही थी तब मेने इस पर 5 Account बनाये और उनको खरीद लिया जिनमे से 4 को मेने 250 रुपये मे बेच दिया इसके अलावा Droom पर Helmet भी खरीदा जो की बहुत सस्ते में मिल गया ।

और में आपको Paytm के बारे में तो बता ही चूका हूं की कैसे मेने इससे कई Items खरीदे है और वो भी बिलकुल Free में साथ में Free मे कई जगह Travel भी किया है और दूसरों को भी करवाया है 

इस तरह मेने Data Cable, Chargers, Electronic सामान , LED बल्ब , Grocery या घर का सामान, T shirts और भी कई ऐसे सामान 
जो मुझे सस्ता और Usable लगा मेने उन्हे खरीद लिया इनमे से कुछ तो मेने काम में लिया और कुछ दोस्तों को बेच दिया अब मुझे Cashback भी मिला और ज्यादा में बेचने के कारण मेरी Earning भी हुई ।

ऐसे कई Shopkeeper भी है जो इसका इस्तेमाल करते रहते है वो कम Price पर Facewash , Deo ,Tshirts, Soaps , Grocery जैसे Products जिन पर उन्हें 20 से 40 तक का Discount मिल जाता है को Online Order करते रहते है और बाद में उन्हें अपनी दुकान पर किसी Customer को बेच देते है इस पर उन्हें Double फायदा मिल जाता है 

मेने इस तरीके का इस्तेमाल किया है और Paise भी कमाए है पर अब में इसका इस्तेमाल नही करता हूं बस कभी कभी घर का कुछ सामान और Grooming Products खरीद लेता हूँ जो की मुझे सस्ते लगते है पर आप इसे Try कर सकते है इसके लिए आपको Active रहना होगा और Smart Deal Pick करनी होगी 

Cash Back Website का इस्तेमाल 

ये एक Best तरिका है जो की मेरा Favorite भी है क्योकि इसमें आपको बस अपने दोस्तो और Relatives के लिये Online Order देना होता है और आपकी अच्छी Earning हो जाती है 

इसमें सबसे Main Role एक Cash Back Site का होता है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह के Online Order पर Extra Paise बचा सकते है और यही हमारी Income होगी 

इसको ऐसे समझते है आपके दोस्तों और रिश्तेदारों में कुछ तो ऐसे लोग होंगे जिनको Online सामान खरीदना नही आता होगा या फिर आप उनके Phone Order या Movie Ticket Book या Light का Bill जमा जैसे काम करते होंगे या और कोई ऐसा काम जो Online किया जा सकता है 

सबके साथ ऐसा होता ही है मेरे साथ तो अक्सर ऐसा होता है जब में किसी दुसरे के लिए कुछ ना कुछ Order करता रहता हूँ तो ऐसे सभी कामो के लिए में  Cash Back Website का इस्तेमाल करता हूँ जिससे मुझे कुछ Income हो जाती है क्योकि आपको हर Order पर कुछ ना कुछ CashBack मिल जाता है 

जैसे एक बार मेरे दोस्त को नया Phone खरीदना था तो उसने मुझे बताया और हमने Phone पसंद किया फिर मेने उसके लिए Phone को Cash Karo से उसके घर के Address पर Order कर दिया और जब वो Mobile आया तो उसने उसका Payment कर दिया इससे दोस्त को उसका Phone मिल गया और मुझे उस Phone पर 400 rs का Cash Back  !

ऐसे ही मेने Laptop पे 500, Power बैंक पर 100 रुपये , TV और AC जैसे कई सामान पर Cash Back लिया है इसके अलावा मेने Movie Ticket, Bus book, Train book, Recharge, घर का सामान और भी बहुत कुछ Online ही Order किया है जिन पर भी मुझे Cash Back मिला है साथ में कुछ Coupon का इस्तेमाल करने पर एक्स्ट्रा Discount भी मिला तो ज्यादा फायदा हुआ।  

इस तरह अब तक में 5000 रुपये से ज्यादा का Cash Back ले चुका हूँ मतलब की इससे में 5000 रूपये कमा चुका हूँ जो की मेरे Bank Account में Transfer हो चुका है और अभी भी में इस तरीके का इस्तेमाल अपने सभी तरह के Online Order पर करता हूँ 

माना की इससे आपकी ज्यादा Income तो होती है पर आपको कुछ तो फायदा मिल ही जाता है और वो भी कुछ नहीं करने का आपको सिर्फ इससे Order ही तो करना होता है जो की आप बहुत आसानी से कर सकते हो ।

इस तरिके से पैसे कमाने से पहले आप Online Shopping पर Discount कैसे पाये  वाली Post को एक बार जरुर देख ले इससे आपको ये पता चल जायेगा की Cashback Website क्या होती है और ये कैसे काम करती है आप इसे समझे और फिर आप उस पर Register कर ले।

Register करने बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और अपने दोस्तो और Relatives के लिये CashKaro से Order करके Paise कमा सकते है ये जरुर ध्यान रखे की जब भी आप Online कुछ भी करो जिसमे Paise का Transaction होता हो तो Cash Karo इस्तेमाल जरुर करना है इससे आपको आपका कमिशन मिल जायेगा ! 

अगर आप इस Method से ज्यादा Paise कमाना चाहते है तो आप Refer And Earn का इस्तेमाल भी कर सकते है और अपने दोस्तों को इस पर Register करवा सकते हो इससे आपको उनकी Earning का भी 10 % मिलेगा वो भी जिन्दगी भर तो जितना बड़ा आपका Network होगा उतनी ही ज्यादा आप कमाई कर सकोगे 

आप चाहो तो अपने दोस्तो को भी Shopping पर कुछ Discount Offer कर सकते हो ताकि वो हमेशा आप के जरिये ही Order करवाए इससे आप दोनों का फायदा होगा 

Affiliate  Marketing 

Online Shopping से Paise कमाने का ये एक ऐसा तरीका है जो की बहुत ज्यादा Popular भी है और अगर आप इसमें सच में मेहनत करते है तो जितना चाहो उतने Paise कमा सकते हो ।  

इसके लिए सबसे पहले तो आपको किसी E-Commerce Site जैसे Amazon या Flipkart पर अपना एक Affiliate Account  बनाना होता है फिर उस Site के किसी भी Products को जो आपको अच्छा लगता है या आप जिसे बेच सकते है उसके Links को कई तरह के Social Media Account पर Share करना होता है  

और जब कोई आपके Share किये हुए किसी Links से कोई सामान खरीदता है तो आपको उस सामान पर कुछ Commission मिलता है जो की 5 से 10 % तक हो सकता है बहुत से लोग आज इस तरीके से अच्छी Earning कर रहे है इसमे आप Facebook और Whats app , TeleGram का भी इस्तेमाल कर सकते है 

इस Method को मेने तो कभी Try नही किया है क्योकि इसमें समय बहुत देना होता है पर ये तरीका सच में काम जरुर करता है आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो।


Debit /Credit Cards का इस्तेमाल 

आपको पता होगा की अगर हम अपने किसी Online Order का Payment कुछ खास Cards से करते है तो हमे Extra Discount मिल जाता है जो की लगभग 10 % तक का होता है तो आप ऐसे Cards का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है 

जैसे की मेरे पास HDFC बैंक का एक Credit Card है जिस पर मुझे 10 % तक का Discount मिल जाता है तो में अक्सर मेरे दोस्तों के लिए ऐसे Items का Payment अपने Card से कर देता हूँ जिस पर की मुझे कुछ ना कुछ तो  Discount मिल रहा हो और इससे जो फायदा होता है वो हम दोनों Share कर लेते है 

इस Trick का ज्यादा फायदा तब मिलता है जब आप किसी के लिए Mobile Order करते है क्योकि तब आपको 1000 रुपये तक का Discount आसानी से मिल जाता है मतलब की 1000 रुपये की आपकी Earning हो जाती है और वो भी सिर्फ एक Order करने पर ही अगर महीने में 4-5 Order करो तो ज्यादा कमाई कर सकते है 

इसी तरह आप SBI Debit Card , ICICI Card , Flipkart Axis Bank Card , Paytm First , Amazon Card जैसे कई तरीको का इस्तेमाल कर सकते है और इन सब से भी कई तरह के Discount ले सकते है 


दोस्तो ये कुछ ऐसे तरिके है जिनसे आप ज्यादा Paise तो नहीं कमा सकते है पर मुझे इतना विस्वास है की अगर आप इनका सही से उपयोग करे तो आप अपनी Pocket Money जितना तो जरूर कमा लेंगे और वो बिना कुछ ज्यादा मेहनत किये ही आपको मिल जाता है 

मेने भी इन सभी तरीको का इस्तेमाल किया है और मुझे तो फायदा हुआ है और अब भी हो रहा है इससे मेरी कुछ  Saving हो जाती है जो की Earning होने के बराबर ही है साथ में Shopping में भी मजा आता है तो आप भी इनका इस्तेमाल जरुर करे 

Digital Wallet Ka इस्तेमाल 

आज हम सबके Phone में किसी न किसी Company का Wallet Apps है जिसका हम इस्तेमाल भी करते है और जैसे जैसे Technology का इस्तेमाल हो रहा है वैसे वैसे ही Digital Wallet की डिमांड भी बडती जा रही है रोज़ नए नए Apps Launch हो रहे है जो की बहुत ज्यादा Offers और Discount दे रहे है 

तो क्यों न ऐसे ही किसी Wallet Apps के Offers का इस्तेमाल करके अपने लिए Money Earn की जाये !

आप अपने Wallet Apps का इस्तेमाल Mobile Recharge , Ticket book , Bill Pay आदि करने के लिये करते है तो बस आपको नए नए Wallet Apps का इस्तेमाल इन्ही काम के लिये करना है और वो भी उन पर दिए गए सभी Discount और Offers के साथ.

वेसे ये Trick आपको अजीब लग रही होगी क्योकि इसमें कुछ नया नहीं है और हम सब इसे जानते है और इसका  इस्तेमाल भी करते है लेकिन अब इसे मेरे तरिके से समझे !

मेने Paytm , Freecharge और Mobiwik , PhonePe जैसे कई Digital Wallet पर अपने Account बना रखे है और किसी पर तो 2 Account भी बनाये हुए है जिसके लिए घर में सबके Phone No का इस्तेमाल किया है और उन सभी Account पर मे Offers का लाभ लेता हूँ

जैसे कभी Wallet में Add Money का Offer आता है तो मे अपने Account मे Money Add कर लेता हू या कोई Cash Back Offer आता तो Recharges कर देता हूँ और उनसे Paise ले लेता हूँ इसके आलावा जब भी मेरे किसी दोस्त या Relative को Bill pay करना होता है या Recharge करना होता है तो वो भी मै कर देता हू और उससे जो भी Cash Back मिलता  है वो मेरे बच जाता है

हलाकि अब इससे पहले जितना फायदा तो नहीं मिलता है पर मेरे Internet का खर्चा निकल जाता है आप इनका इस्तेमाल Shopping पर Payment करने , Petrol भरवाने , दुकान पर Payment करने में कर सकते है इस पर भी आपको Cash Back मिल जाता है अपने Friends को भी App पर Refer करने पर कुछ Amount मिल जाता है 

ऐसे कई Offers इन Apps पर आते रहते है जिससे आपको कुछ ना कुछ तो फायदा हो ही जाता है इन सब Wallets में जो सबसे Best था वो था Paytm क्योकि मेने इसका इस्तेमाल करके लगभग 3000 से ज्यादा की Free में  Shopping की थी और तब इस पर मेरे 3 Account थे लेकिन अब इस पर ज्यादा फायदा नही मिलता 


Ticket Book Karke

आप चाहो तो किसी के लिए Bus, Train , Movie , Flights आदि के Ticket को Wallet या Cashback Website का इस्तेमाल करके Book कर सकते हो और Discount ले सकते हो या फिर इसके लिए Charge भी कर सकते हो 

जैसे की अभी Corona के समय जब Train Ticket ऑनलाइन मिल रहे थे तब कुछ लोगो ने Ticket बुक करने का काम शुरू किया था और इसके लिए उन्होंने Charge भी लिया था जो की 10 रुपये ही था पर महीने में इससे 5000 रुपये तक आराम से कमा लिए थे 

इसके अलावा मुझे एक बार दिल्ली जाना था साथ में एक दोस्त भी जा रहा था उसने मुझे दोनों का Bus का Ticket Book करने को कहा तो मेने ये Ticket Paytm से बूक किया और वहाँ पर Bus Ticket पर एक Cash Back Offer था जो की मुझे मिल गया और जितना Cashback मुझे मिला था उससे मेरा तो Ticket Free हो गया था 

सिर्फ दिल्ली ही नही और भी कई जगह जहा पर मेंने Travel किया है हमेशा इसका इस्तेमाल किया है इससे मुझे इनके Ticket उतने Costly नही लगे जितने की वो सच में थे और ना ही खाने और रहने पर मेरा ज्यादा खर्चा हुआ क्योकि मेने Foods Order और Hotels पर भी Cashback लिया था 

अब भी में कही जाता हु तो इस Method इस्तेमाल जरुर करता हूँ जिससे की मेरी थोड़ी बहुत Saving हो जाती है और कभी कभी यही काम अपने किसी दोस्त के लिए भी कर देता हूँ जिससे की मेरी Income भी हो जाती है इस तरीके से कमाई करने के लिए आपका Network अच्छा होना चाहिए और आपको offers का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए 









Last Words 

Online Shopping करना अब एक Normal बात है ये आसान तो है ही साथ में कई तरह के Offers और Deals के कारण आपको कोई भी सामान यहा पर सस्ता भी मिल जाता है इसी का फायदा आप उठा सकते है और इससे Paise कमा सकते है 

अगर आप उपर बताई गयी Tricks का सही से इस्तेमाल करते है तो आप सच में Online Shopping से Paise कमा सकते है अगर आपके पास भी ऐसा कोई तरिका है जो आपने इस्तेमाल किया हो तो आप Comment कर सकते है या हमे Email भी कर सकते है हम उसे Post जरुर करेंगे।

Read More :-

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.