Social Media का एक अलग ही जलवा है ये एक ऐसा अनोखा संसार है जिसमें जो भी जाता है वो बस खो जाता है और आज का Youth तो सबसे ज्यादा Time ही यही पर बिताता है उनके Real Life में कोई दोस्त हो या ना हो पर Online उनके Profile पर हजारों दोस्त जरूर मिल जाते है
अभी ये Time Pass करने के साथ साथ Information शेयर करने का भी एक बढ़िया platform बन गया है जिसके माध्यम से आप पूरी दुनिया से Connect रह सकते है उनकी खबरें जान सकते है अब इसके फायदे है तो साथ में नुकसान भी बहुत है ।
वैसे आजकल Social Media का इस्तेमाल Online Paise कमाने में भी किया जा रहा है जहां आप कुछ Methods और Tricks का इस्तेमाल करके किसी भी Social Media Platform से पैसे कमा सकते है और
इसमें अपना Career भी बना सकते है
अभी बहुत से लोग ये काम कर रहे है जिनको Influencer कहते है आपने भी ऐसे लोगों के बारे में जरूर सुना होगा जिन्होंने Online पैसे कमाए अब
आप इनमें से किसी से भी Online Earning कर सकते है बस उस पर आपका Account होना चाहिए साथ में कुछ Visitor या Follower भी होने चाहिए अब ये कैसे काम करता है और आप अपने Social Media Account से पैसे कैसे कमा सकते हैं
इन सबके बारे में इस Post में बात करेंगे जहां हम कुछ ऐसे Platform के बारे में जानेंगे जिस पर आप भी Social Media Influencer बन कर पैसे कमा सकते है और अपना Career बना सकते है आइए अब Details से इसके बारे में जानते है
Social Media Influencer बन कर पैसे कैसे कमाए
आपने Amit भड़ाना, BB की Vine, Technical गुरुजी, Sandeep माहेश्वरी जैसे लोगो का नाम तो सुना होगा ये वो लोग है जिन्होंने Youtube से करोड़ों रुपए कमाए है और अभी भी कमा रहे है
सिर्फ यही नहीं कई Bollywood Actors, Cricket Players और Political leader भी अपने Social Media Account का इस्तेमाल Name और Paisa दोनों कमाने के लिए कर रहे है
अब किसी भी Celebrity के Accounts पर Followers बहुत ज्यादा होते है तो वो अपने एक Account से Lakho रूपये हर महीने आराम से कमा लेते हैं जैसे शायद आपने Priya Prakash के बारे में सुना होगा वो लड़की जो अपने आंख मारने के Video के कारण Viral हुई थी उसने भी
अपने Instagram Account पर Brand Promotion एक Post के लिए 8 Lakh रुपये लिए थे ।
विराट कोहली , धोनी और कई दूसरे Celebraty भी अपने Account से किसी Brand को Promote करने का लगभग 50-60 Lakh रुपए Charge करते है यहां मतलब सिर्फ Followers होने से है जितने ज्यादा Followers आपके Account पर होंगे उतने ज्यादा पैसे आप Charge कर सकते है
और आप भी किसी भी Social Media पर Followers की संख्या बढ़ाकर Paise कमा सकते है अब आप इससे कितने पैसे कमा पाओ इसका तो शायद अंदाजा भी ना लगा सको ।
Social Media Influencer क्या होता है
Social Media के बारे में तो आप सब जानते है और Influencer वो होता है जो किसी भी बात को लेकर आपकी सोच बदल सकता है आपके देखने का नजरिया बदल सकता है ऐसे लोगों की अपनी एक अलग पहचान होती है और Fan Following होती है
अगर आसान शब्दों में कहूं तो ये वो लोग होते है जिनकी Online पहचान होती है एक Community होती है बहुत से लोग इन्हें जानते है और उनकी बात भी मानते है उनको Follow करते है पसंद करते है ऐसे लोगों को ही हम Influencer कहते है
किसी भी Brand, कंपनियों और Political Leaders के लिए बहुत से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सस्ता और कम समय वाला तरीका होता है एक Influencer ।
Social Media Influencer कैसे बने
अगर आप भी Social Media Influencer बनना चाहते है तो नीचे बताए Steps को Follow करे
- शुरुआत किसी भी एक Social Media Platform से करे जिस पर आपका Account हो।
- अब इसके बारे में आपको सब पता होना चाहिए जैसे Profile कैसे बनाते है इसका इस्तेमाल कैसे करते है वो सब ।
- इसके बाद इस पर अपना एक Profile बना ले अब ये Normal Profile से अलग होना चाहिए
- हो सके तो अपने Profile के लिए एक Brand Name जरूर सोच ले और उसी से शुरुआत करे
- जब आपका Profile Complete हो जाए तो आप उस पर Post करना , लिखना, Videos बनाना शुरू करे ।
- इसके लिए आपको आपकी Hobby का इस्तेमाल करना है या फिर जिसमें आप अच्छे है आप उस बारे में लिख सकते है
- जिसमें आप दूसरों को सलाह दे सकते है या जो काम आप कर रहे है उसके बारे में लोगो को बताना शुरू करे इसके लिए आप लिख सकते है या Video बना सकते है Photos डाल सकते है
- जैसे आपको घूमने का शौक है तो आप जहां घूमने जाए उसके बारे में लोगों को बताए Videos डाले और Photos भी।
- कुछ समय बाद लोग आपसे जुड़ने लग जाएंगे और अगर आपका Content उनको पसंद आया तो जल्दी ही आप Famous भी हो जाएंगे ।
- फिर जब आपके Account पर बहुत से लोग आने लग जाए तो आप अपने Account को Monetize कर सकते है
- अच्छी Following से आप भी Influencer बन जाओगे
वैसे तो इसके लिए कोई भी Social Media Platform का इस्तेमाल कर सकते है पर सबसे Best तो वही रहता है जिस पर आपका Account हो या फिर वो जिसे आपको चलाना आता हो बाकी फिर भी आप नीचे बताए गए PlatForm में से किसी का इस्तेमाल कर सकते है
Social Media InFluencer बनने के लिए Best Platform
वैसे तो आप किसी भी PlatForm पर काम कर सकते है पर अभी सबसे ज्यादा जो PlatForm Famous है और जिनका बहुत से लोग इस्तेमाल करते है हम सिर्फ उनके बारे में ही जानेंगे बाकी आप किसी पर भी अपना Account बना सकते है बस उस पर बहुत से लोग होने चाहिए ।
सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सबसे ज्यादा Users वाला और सबसे आसान अब इसके बारे में तो सब जानते ही है इस पर Account बनाना और इस्तेमाल करना बहुत आसान है
इस पर आप Post लिखकर, Videos बनाकर, Shorts या Reels बना कर , Photos डालकर कैसे भी पैसे कमा सकते है अगर आप Google पर जाकर Search करो की Facebook से पैसे कैसे कमाए तो ऐसे कई तरीके आपको मिल जाएंगे जिन्हें आप काम में ले सकते है ।
बाकी Facebook से पैसे कमाने के जो Famous तरीके है वो है
- Facebook Page बनाकर
- Facebook Group से
- Facebook Ads चलाकर
- Facebook Marketing से
अब इन सब तरीकों का एक ही basic Funda है कि पहले तो इस पर अपना एक Profile बनाओ और उस पर Post डालते रहो और लोगो को जोड़ना शुरू करो फिर जब लोग आपके Post पर आने लग जाए तो अपने Profile को Monetize कर दो ।
अब Profile को Monetize करने के कौन कौन से तरीके है उनके बारे में आगे इस Post में Details से जानेंगे बाकी अभी तो आप अपने Profile को Attractive और Popular बनाकर या Facebook Page बनाकर और उसपर Likes लेकर या फिर किसी Groups में ज्यादा Members Add करके शुरुआत कर सकते हो ।
साथ में चाहो तो Link Share करके , Blog पर Traffic भेजकर या Refer And Earn और Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर सकते है जिससे थोड़ी बहुत Earning तो शुरू हो जाएगी
ये Facebook की ही कंपनी है जिसे आप इसका Advanced Version भी बोल सकते है आज कल ये Youth के बीच ज्यादा Famous है और Brand Promotion और Business के लिए Facebook से ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जा रहा है
इस पर आप कोई Post तो नहीं लिख सकते लेकिन Photos और Video Share कर सकते है जो जल्दी Viral भी हो जाते है इस पर लोगों को जोड़ना भी ज्यादा आसान है और अभी तो ये Shorts और Reels के लिए बहुत पैसे भी Offer कर रहा है
कई Celebrities भी अपने Fans से Connect रहने ले लिए इसका ही इस्तेमाल कर रहे है तो ये पैसे कमाने का एक अच्छा Medium है इससे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताई बातों का ध्यान रखना है
- अपना एक Account बनाए
- उसे Professional Look दे
- अब उस पर Photos और Videos डालना शुरू करे
- यहां पर Shorts और Reels जल्दी Viral हो जाते है
- Trending Topic पर Video बनाए
- HashTags का इस्तेमाल जरूर करे ।
- लोगों को Follow करे ताकि वो भी तुमको Follow कर सके
फिर जब आपके Videos पर Views आने लग जाए तो आप Account को Monetize कर सकते है और पैसे कमा सकते है अब इसके बारे में ज्यादा Details से जानने के लिए Instagram से Online Paise कैसे कमाये वाली Post पढ़ सकते है ।
Youtube
JIo आने के बाद जिस Website पर सबसे ज्यादा Users और Traffic की संख्या में बढ़ोतरी हुई है वो है Youtube ।
ना जाने आज कितने ही बेरोजगारों को इस एक Website ने रोजगार दिया है कई लोगों को लखपति और कुछ को करोड़पति बना दिया Celebraty बना दिया Famous कर दिया कई तरह के नए Jobs इसने पैदा कर दिए जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिला ।
आज भी बहुत से लोगों की रोजी रोटी इससे ही चल रही है Bb की Vines , Amit bhadna ये कुछ ऐसे Youtubers के नाम है जिन्होंने इस Industry में नए Record बनाये है और आज भी Youtube से लाखो रूपये हर Month कमा रहे है ।
Youtube को आप पैसे कमाने की मशीन बोल सकते है जिससे आप भी इनकी तरह पैसा कमा सकते है बस आपको Videos बनाने आना चाहिए अब इसके बारे में ज्यादा Details से जानने के लिए आप Youtube से Paise कैसे कमाये वाली Post पढ़ें इससे आपको पता चल जाएगा कि यहां काम कैसे करना है ।
Twitter या X
हाल ही में इसका नाम बदलकर X कर दिया गया इस Site की एक अलग ही पहचान है क्योंकि इसका उपयोग ज्यादातर तो Professional लोगो के द्वारा काम में लिया जाता है जैसे Political Leader, Celebrity या Govt Organisation ।
ये एक Normal Social Media नहीं है इसका इस्तेमाल Troll करने या अपनी बात रखने , Discuss करने , किसी पर Objection करने ऐसे कामों में ज्यादा होता है यहां से आप किसी को भी अपनी बात आसानी से पहुंचा सकते है
वैसे तो आप इस पर भी पैसे कमा सकते है पर यहां आपको थोड़ा संभलकर काम करना होता है क्योंकि यहां Risk हो सकता है इससे पैसे कमाने के लिए आपको नीचे बताई Process को Follow करना है
- इस पर अपना एक अच्छा सा Account बनाए
- Account थोड़ा Professional लगना चाहिए इसके लिए आप दूसरे Famous Account देखे
- फिर अपने Account से Political, News से Related Post ज्यादा करे क्योंकि ऐसे Account जल्दी Viral होते है
- दूसरे Account को Follow करे Comment करे Share करे
- अपने Followers के लिए नई नई Details Post करे देखे क्या Trend में है उसके अनुसार ही Post करे
- जब आपके फॉलोवर्स हो जाए तो फिर Account को Monetize करे और पैसे कमाए ।
जब आपके Account पर Followers की संख्या हजारों होगी तो आप दूसरी Company का Promotion करके या उनके Link Share करके या Refer And Earn जैसे तरीको से Paise कमा सकते है ।
Whatsapp हमारे हर रोज काम आने वाली ऐसी Social Media App है जो हमे अपने Friends के साथ हमेशा Connect रखता है और किसी को भी Documents भेजना बहुत आसान बना देता है
आप इससे भी पैसे बना सकते है इसके लिए आप या तो Direct ही अपने Account का इस्तेमाल कर सकते है या फिर इस पर एक Channel बना कर और फिर उसे Monetize करके पैसे कमा सकते है
इससे Paise कमाने के लिए आप Link Shortner या Refer And Earn Method या Affiliate Marketing जैसे तरीको का इस्तेमाल कर सकते है या फिर एक Groups बनाकर Best Shopping Deals Share कर सकते है और हर Deals पर Commission ले सकते है ।
इनके अलावा भी WhatsApp से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसे आप हमारी पुरानी Post Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके पर जाकर देख सकते है वहां आपको इससे Related पूरी जानकारी मिल जाएगी
Telegram
Telegram भी WhatsApp की तरह ही काम करता है और ये उससे Safe भी है पर इसका इस्तेमाल Personal ना होकर Business के लिए ज्यादा होता है बाकी इससे भी आप लाखों रुपए कमा सकते है
वैसे तो इसका इस्तेमाल अधिकतर Fraud और Scam वाले लोग करते है पर आप Normal काम के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप TeleGram से पैसे कैसे कमाए वाली Post जरूर देखे
LinkDin
Professional लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला जो Social Network है वो है LinkDin। यहां आपको आपके Field से Related लोगो का Network मिल जाता है
ये सिर्फ एक Time Pass की जगह नहीं बल्कि Career बनाने के लिए भी एक बहुत अच्छा PlatForm है यहां से बहुत से लोगों ने अच्छी अच्छी कंपनियों में Jobs ली है अगर आप इस पर अपने Profile को अच्छे से Maintain करते हो और अपने Skills Related कुछ Post करते हो तो आपको अच्छी Company में Job भी मिल सकती है
इसके अलावा आप यहां पर NetWork अच्छा बना सकते हो जिससे बाहर से कोई Project ले कर उसे यहां से पूरा कर सकते है या फिर यही से कुछ Project लेकर पूरा कर सकते हैं यहां आपको Professional लोग मिल जाते है अगर आप ऐसे Field से हो जहां Professional काम है तो आप इस पर Influencer बन सकते हो ।
इसके लिए भी वही Process है अपने Profile का इस्तेमाल कर सकते है या फिर कोई Page भी बना सकते है लेकिन Content वही Share करे जो सच में कोई काम आए वरना तो यहां कोई आप पर ध्यान भी नहीं देगा
वैसे तो ये आपके ज्यादा काम का नहीं है पर इससे भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है अब यहां Direct तो आपको कोई Earning नहीं होती लेकिन ये किसी Blog पर Traffic भेजने के लिए सबसे Best रहता है यहां आपको लाखों का Traffic एक दिन में मिल जाता है
यहां से आप सिर्फ किसी दूसरे का Content को Promote करके ही पैसे कमा सकते है यहां आपको ज्यादातर Images ही Post करनी होती है तो अगर आप अच्छे Graphics बना सकते है तो इस पर Influencer बन सकते है यहां पर आपको ज्यादातर विदेशी Client मिलेंगे जिसका मतलब आपको Paise भी अच्छे Offer हो जाएंगे ।
Short Video App
आप किसी Short Video App से भी पैसे कमा सकते है जैसे आपको पता होगा कि पहले Tik Tok नाम की App थी और उस पर बहुत से लोगों ने Videos बना कर डाले और Famous भी हुए और उससे लाखों रुपए कमाए ।
अब वो तो India में बंद कर दी है लेकिन कई दूसरी Video App आ गई है अगर आप Video Content बनाते हैं तो आप इन Apps पर काम कर सकते है सबका Concept एक ही है कि पहले Profile बनाओ और फिर उस पर Content डालो।
फिर जब आपके Content पर Views आने लग जाए फिर उसके बाद आप Influencer बन सकते हो और नीचे बताए तरीके से उससे पैसे कमा सकते हो ।
Other Apps
इन सबके अलावा ऐसी कई Apps है जिन पर भी आप Influencer बन सकते हो बस लोग हो उस पर आपको बस करना इतना है कि अपना एक Profile बनाना है और Content डालना है और कोशिश करे Trend वाला Content डाले।
और फिर जब आपके उस Profile या Account पर लोग आने लग जाए तब आप नीचे बताए गए तरीके से उसे Monetize कर सकते है और उससे पैसे कमा सकते है
किसी Social Media से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
सभी Social Media Platform से पैसे कमाने का तरीका लगभग एक जैसा ही है बस आपके पास Followers होने चाहिए मतलब कि ऐसे लोग होने चाहिए जो Online आपके Account को Follow करते है और आपकी Post को Visit करते है Comment करते हैअगर आपके पास ऐसे लोग है तो आप भी पैसे कमा सकते है अब जितने ज्यादा लोग आपको Follow करेंगे उतना ज्यादा ही पैसे आप कमा पाओगे तो आपको तो बस एक बार Profile को Famous या Viral करवाना है और यदि एक बार आपका कोई Profile Famous हो गया तो आप इससे Lakho रुपए आसानी से कमा पाएंगे।
इस काम की सबसे खास बात ये है कि आपको एक बार अपना Content बनाना है और फिर उसको सभी Social Media Accounts पर डाल देना है यानी कि एक बार के काम से आप सबसे पैसे कमा सकते है आइए अब बात करते है ऐसे कौन कौन से तरीके है जिससे आप Profile को Monetize कर सकते है
PartNerShip ProGramme
ये सबसे पहला तरीका है जिसमें आपकी Earning उसी Social Media से होती है जिस पर आप काम करते हो जैसे Youtube या Facebook।
ये आपको आपके Profile के अनुसार पैसे देते है और Earning इस पर निर्भर करती है कि कितने लोग आपका Content देखते है सबका अलग अलग Criteria है जो आपको उनकी Website पर दिख जाएगा
Affiliate Marketing
इसमें आपको Direct कोई Earning नहीं होती पर कमीशन अच्छा मिल जाता है इसमें आपको अपने Profile पर उन Products को डालना होता है जिनके बारे में आप Content बनाते है मतलब अगर आपका Content कही घूमने से Related है तो आप Hotels और Travelling के बारे में और उनके Products बेच सकते है इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Affiliate Marketing क्या है वाली Post देख सकते है
Refer and Earn
इसके बारे में तो आप भी जानते होंगे ये पैसे कमाने के बहुत ही आसान सा तरीका है इसमें आपको ऐसे Apps पर अपने दोस्तों को Refer करना है जो एक Refer के पैसे देती हो जैसे Phonepe आपको एक Account के 100 रुपए देती है अगर आपने दिन में 10 लोग जोड़ दिए तो 1000 रुपए आपके मिल जाते है
ऐसे कई Apps है जो आपको 500 रुपए तक भी Offer करते है Credit Card वाले तो 1000 रुपए भी दे रहे हैं बस आपको उनके links बनाकर अपने उस Profile पर डालने है जिस पर लोगों का Views है फिर आप भी इससे पैसे कमा लोगे इसके बारे में Refer And Earn पर जाकर पढ़ सकते हो ।
Paid Promotion
इसमें आपको कुछ नहीं करना होता बस कुछ लोगों के लिए Marketing करनी होती है और उसका Charge आप ले सकते हो ये Just एक Deal होती है कि आपको उस Product या Service के बारे में बताना है और एक Fees Charge करनी है जब आपका Profile Famous हो जाएगा तो लोग खुद आपको Contact कर लेंगे ।
Sponsors
इसमें आप Brand Promotion करते है जैसे कोई Celebraty होता है वैसे की आप Fixed Time के लिए उनके Product की Marketing करोगे जैसे धोनी करता है या कोई और Celebraty। इसके लिए आपको Famous होना जरूरी है फिर आपको Sponsors मिल जाएंगे
Traffic भेजकर
आप किसी एक Profile से दूसरे Profile पर Traffic भेजकर भी पैसे कमा सकते है जैसे कई Bloggers और Youtube वाले को Traffic की जरूरत पड़ती है तो आप ऐसे लोगों से Deal कर सकते है वो आपको हर महीने का हजारों रुपए दे देंगे और अगर आपको 10 लोग भी मिल जाए तो लाखों रुपए आराम से कमा लोगे ।
ये कुछ तरीके है जिससे आप Earning कर सकते है इसके अलावा भी बहुत से तरीके होते है पर सबके बारे में बताना Possible नहीं है जो मुझे सबसे आसान लगे वो मैने आपको बता दिए है
फिर भी अगर आपको कुछ समझ नहीं आए या कोई दिक्कत हो तो या फिर
आप के पास ऐसा कोई Account है जिस पर Followers है और आप उससे Paise कमाना चाहते है तो भी आप हमे Contact कर सकते है
Last Word
आपने Social Media Account का इस्तेमाल अब तक सिर्फ Time Pass और Chatting करने के लिए ही किया है लेकिन अब आप इनका इस्तेमाल ना सिर्फ कुछ सिखने के लिए बल्कि साथ में Online Paise कमाने के लिए कर सकते है ।
इस काम की सबसे खास बात ये है कि आप आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी है मतलब एक बार Content बनाना है और फिर आप उसे किसी भी Profile पर मतलब किसी भी Social Media पर डाल सकते है और Same Content को ।
सिर्फ एक बार की मेहनत आपको लाखों रुपए कमा कर दे सकती है इसके अलावा आप Social Media के इस Field में अपना Career भी बना सकते है जो Digital Marketing में एक Best Demanding Job है