Amazon एक Famous Online Shopping Website है जो हमे Better Deals और Discount के साथ साथ एक Best Shopping Experience भी देती है और हम सब इसके बारे में जानते है
अब इस Company के Online सामान बेचने के अलावा भी कुछ और दूसरे Business है जिनमे से एक है Amazon Kindle।
ये एक तरह का Online Ebook Store है जिस पर आपको सभी तरह की Books की PDF मिल जाती है और वो भी बहुत ही कम Price पर इसलिए ये Store Book पढ़ने वालों के बीच बहुत ही Famous है और लाखो लोग यहां किताबे पढ़ते है
अब Amazon है और हमको पता है कि इस पर Online सामान बेचकर Paise कमा सकते है तो ऐसे ही Ebook Store पर भी हम कोई Ebook बनाकर बेच सकते है और पैसे कमा सकते है इसके अलावा कुछ तरीके और है जिससे आप Amazon से पैसे कमा सकते है जिसके बारे में हम पहले बात कर चुके है
आज की इस Post में हम Amazon Kindle के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि इस पर Ebook बेचकर पैसे कैसे कमाते है Ebook कैसे बना सकते है आइए Details से बात करते है
Amazon Kindle पर Ebook बेचकर पैसे कमाए
अगर आपको लिखने का शौक है तो आप Content Writer बनकर पैसे कमा सकते है पर अगर आप Regular नही लिखना चाहते तो आप Ebook बना सकते है इसमें आपको सिर्फ एक बार मेहनत करनी है और जब भी वो Ebook बिकेगी आपको Paise मिलेंगे।
ये Idea इतना Famous है ना की बहुत से लोग इससे लाखो रुपए कमा चुके है और कुछ आज भी कमा रहे है इसका सबसे बड़ा फायदा Royalty Income है मतलब की जब भी आपकी Ebook बिकती है हर बार आपके Account में Paise आते है
Ebook किसी भी Book का एक Digital Form होता है जिसे आप Mobile या Computer पर पढ़ सकते है ये Short Form में हो सकती है या फिर Long Form में भी। ये किसी एक Topic पर हो सकती है या फिर Full Guide भी इसमें 10 Page हो सकते है और 50 Pages भी
ये आप पर Depend करता है की आप इसे कैसे और किस Topic पर बनाते है आप किसी भी Topic पर बनाकर Amazon Kindle पर Sell कर सकते है लेकिन अगर आप Ebook नही बना सकते तो भी आप किसी दूसरे Writers की Ebook को Affiliate Marketing के जरिये Sell करके पैसे कमा सकते है
Amazon Kindle क्या है
ये Amazon का एक Digital Book Store है जिस पर आपको बहुत सारी Ebooks मिल जाती है जिनमे Story , Poem, Novels और Study से Related Books है इन्हे आप बहुत ही कम कीमत में यहां से खरीद सकते है ।
इसके अलावा इसका एक Device भी आता है जिसे Ebook Reader कहते है इसका Monthly Subscription होता है जो आपको लेना होता है इसके बाद आप जितनी चाहे उतनी किताबे यहां पढ़ सकते है
Register कैसे करे
Kindle पर Ebook बेचने के लिए आपका इस पर Account होना जरूरी है जिसे आप नीचे बताए अनुसार बना सकते है
- Google पर Amazon Kindle Search करे जिससे आप इसकी Website पर आ जायेंगे।
- इसके बाद इस पर SignUp पर Click करे और Details भरे।
- अगर आपका Amazon पर Account है तो आप वही Login Id और Password का इस्तेमाल कर सकते है
- Login करने के बाद आपको Book Publish करने के लिए अपनी Profile Update करनी होगी
- Profile बनने के बाद आप Book यहां Publish कर सकते है
- आप अपनी Book की एक Price Set कर दे ।
- अब जब भी कोई इस Book को पढ़ेगा या खरीदेगा तो आपको Paise मिलेंगे जो आपके Account में आ जायेंगे
Ebook कैसे बनाए
Ebook बनाने से पहले आप एक Topic Decide करे की आपको किस के बारे में लिखना है ये आपकी Hobby या किसी Skill से Related हो सकता है या फिर कुछ ऐसा जिसके बारे में आपको Knowledge हो ।
आप Internet से Copy Paste करके या फिर Story Collect करके या ChatGpt की मदद से भी Ebook बना सकते है बस आपको इन्हे एक सही Format में लिखना होता है
जैसे Example के लिए आप Food Recipe पर बना सकते है जिसमे Easy Snakes , Breakfast के बारे में लिख सकते है या Weight Loss जैसे Topic पर भी बना सकते है जो की 10 से 15 Page की हो सकती है
इसके बाद आप उस Topic से Related Article और Post का एक Idea या Format बनाये जिससे आपको ये पता चले की क्या लिखना है और किस तरह से लिखना है
अब Internet से Research करके अपने Articles पर Posts तैयार करे और उन सभी Articles को अपनी Language में लिखे बाद में उन्हें एक Book के Format में PDF Form में तैयार करे ।
जब आपकी Ebook तैयार हो जायेगी तब आपको जरूरत होगी एक ऐसे आदमी की जो इसे एक सही Format में तैयार करे और ProofRead करे जिससे Grammer की Mistake दूर हो सके साथ ही Ebook को एक Professional Touch दे सके जैसे की Ebook Cover , Index ,Disclaimer और कुछ Graphics Design।
इसके लिए आप किसी Freelancer की मदद ले सकते है वो ये काम 500 से 1000 रुपए में आराम से कर देगा इससे आपकी Ebook को एक अच्छा और Professional Look मिल जाएगा बाकी आप चाहो तो खुद भी इसे Design कर सकते है ।
Ebook कैसे Sell करे
अब जब आपकी Ebook तैयार हो जाए तो आपको Amazon Kindle पर जाना है LogIn करना है और अपनी Ebook को वहां पर List कर देना है इसके साथ इसकी Price और एक छोटा Introduction ये सब लिखकर Update करना है
बस आपका काम हो गया है अब अगर कोई भी आपकी Book खरीदता है तो आपको कीमत का 70 % Profit मिलेगा बाकि का Amazon रखेगा आपका Profit आपके Bank Account में Transfer हो जायेगा ।
जरूरी नहीं की आप खुद की Ebook बनाकर ही बेचे चाहो तो दूसरे लोगो की Ebook को बेचकर भी आप पैसे कमा सकते है जिसे हम Affiliate
Marketing भी कहते है इससे आपको कुछ Commission मिल जाता है और ये भी एक अच्छा तरीका है
Kindle से कितने कमा सकते है
Amazon पर आपको आपकी Ebook की Price का 70 % Profit मिलता है मतलब की अगर आपकी Book की Price 100 रुपये है तो आपको 70 रूपये मिलेंगे बाकी के 30 रुपए Amazon अपनी Fees के लिए रख लेगा ।
मतलब की महीने में अगर 100 लोग भी आपकी Book पढ़ते है या खरीदते है और आपकी Book की कीमत 10 रुपए है तो आपको महीने के 700 रुपए मिल जाते है और अगर 1000 लोग खरीदे तो और अगर 1 लाख लोग खरीदे तो सोचो कितनी ज्यादा Earning हो सकती है ।
हालांकि ये सुनने में अच्छा लगता है Possible हो जरूरी नहीं है पर मेरा मानना है कि अगर आप 4-5 Ebooks का Collection Kindle पर बेचते है तो आपको एक अच्छा Response मिल सकता है और कम से कम Sell होने पर भी आपका खर्चा निकल जाता है ।
बाकी एक बार कोई भी Book बनाने के बाद जिंदगी भर बिकती रहती है तो इससे आपको हमेशा कमाई होती रहती है इसलिए ये Passive Income का भी एक बढ़िया Source हो सकता है
Some Tricks
अब अगर आप Ebook बनाने जा रहे है तो आपको नीचे बताए Tricks को जरूर Follow करना चाहिए इससे आपका फायदा जरूर होगा ।
- Ebook बनाने से पहले आप Amazon Kindle पर जाए और वहां पर 3-4 Ebook को देखे इससे आपको इनके बारे में Idea हो जाएगा ।
- जिस भी Topic पर आप Book लिख रहे है उसके बारे में यहां जरूर देखे की कितनी Book इस Topic पर है
- Topic Decide करने से पहले Reserch कर ले की उस Topic पर पढ़ने वाले लोग है भी या नही ।
- कीमत Decide करने से पहले दूसरी Books की भी Price Check कर ले और उनसे कम कीमत ही रखे ।
- हो सके तो किसी Trending Topic पर Ebook बनाए
- आप Ebook किसी भी Language मतलब की हिंदी English या Regional भाषा में भी बना सकते है
- Ebook बनाने के बाद उसे Social Media पर भी Promote जरूर करे और उसके Review Check करे।
Last Word
अगर आपको Article Writing या Story Collection का शौक है तो
Amazon Kindle आपके लिए Online Paise कमाने का एक Best जरिया बन सकता है जहां आप आसानी से अपनी या फिर किसी और की Ebook बेचकर अच्छे Paise कमा सकते है ।
उम्मीद है आपको Kindle क्या है और इस पर Ebook बेचकर पैसे कैसे कमाते है इसका Idea लग गया होगा अब अगर आपको कुछ और जानना है या कुछ पूछना है तो आप नीचे Comment कर सकते है