अभी Freelancing और Online Jobs में इसका बहुत इस्तेमाल हो रहा है क्योंकि इससे ही आप बाहर से Paise अपने Account में ले सकते है जैसे India में Paytm काम कर रहा है वैसे ही अमेरिका में Paypal काम करता है
वैसे भी आज का समय Computer और Internet का है ऐसे मे शायद ही कोई ऐसा होगा जो Digital Wallet के बारे मे नही जानता हो या फिर इनका इस्तेमाल नही करता हो ऐसे ही कुछ Apps जैसे Paytm, Google Pay, Phonepe और Amazon pay है
ये सब आज के समय की जरुरत बन गए है जैसे Bank Account होना जरूरी है वैसे ही इनका होना भी जरुरी है पर ये सब Apps सिर्फ India में ही काम करते है India से बाहर Paise Transfer करने के लिए आपको Paypal की जरूरत होती है
और आजकल वैसे भी ज्यादातर Freelancing Jobs आपको India से बाहर से ही मिलती है तो उससे Payment लेने के लिए आपका Paypal पर Account होना जरूरी है तभी आप ज्यादा Online Earning कर पाएंगे इस पर Account बनाना बिल्कुल Free है
तो अगर आप भी Freelancing करना चाह रहे है या फिर ऐसे ही कोई Online Job करनी है तो आपको इस पर Account की जरूरत तो होगी ही इसलिए आज की इस Post में हम इस बारे में बात करेंगे की Paypal क्या है कैसे काम करता है और इस पर Free Account कैसे बनाते है
PayPal क्या है Account कैसे बनाए
जब मेने Online काम करना शुरू किया था तब ज्यादातर Jobs जो मुझे मिलती थी वो सब India से बाहर की होती थी जिनमें Paise भी ज्यादा मिलते थे पर इनसे Paise अपने Account में Transfer करने में बहुत दिक्कत आती थी
तो ऐसे में या तो मुझे ऐसी Jobs को मना करना पड़ता था या फिर किसी और के Account में Paise Transfer करवाने होते थे जिसका मुझे Charge देना होता था अब ये थोड़ा महंगा पड़ जाता था ऐसे में मुझे कुछ नुकसान भी हुआ पर जब मुझे ज्यादा काम मिलने लगा तो लगा की इसके बारे में सोचना चाहिए
तब मेने अपने कुछ दोस्तो से बात की जो की Freelancing करते है और उन्होंने मुझे Paypal के बारे में बताया फिर मेने इस पर अपना Account बनाया अब मुझे ऐसी कोई दिक्कत नही आती है हालांकि अब भी Paise Transfer करने का थोड़ा Charge लगता है पर इसकी वजह से Paise कमा भी तो रहे है
वैसे भी आजकल ज्यादातर Online Projects तो India से बाहर से ही मिलते है जिनमे आपको ज्यादा Paise मिलते है तो अगर आपको Online काम करना है और Paise कमाने है तो आपका Paypal पर Account तो होना ही चाहिए
इस पर Account बनाना बिलकुल Free है जिसमे आपका कोई Paisa नही लगता लेकिन जब भी आप इससे Paise Transfer करोगे तो इसमें
आपको कुछ Charge देना होगा जो की इतना ज्यादा नही होता की आपको कोई नुकसान हो आइए अब इसके बारे Details से बात करते है
PayPal क्या है
PayPal एक International Digital Wallet है जो की Paise Transfer करने के काम आता है इसका इस्तेमाल All World मे किसी को भी Paise भेजने में किया जा सकता है
अभी इसी के जरिए ही सभी International Payment हो रहे है जैसे हम India मे Paytm का इस्तेमाल कर रहे है वेसे ही India से बाहर Transaction करने के लिये PayPal का इस्तेमाल कर सकते है
Paypal Meaning in Hindi
Paypal का Hindi Meaning यानी की मतलब " Payment Paid International " होता है जो की एक International Digital Wallet है और Paytm की तरह ही work करता है ।
Paypal Account कैसे बनाए
Paypal पर Account बनाना बहुत ही Simple है जैसे आप किसी भी Digital Wallet App पर Account बनाते हो वैसे ही आप इस पर भी अपना Account बना सकते है इसके लिए आप को कुछ Steps Follow करने है जो निम्नलिखित है
- सबसे पहले तो Paypal की Website पर जाए और Sign up पर Click करे
- Sign up पर click करते ही एक Form आयेगा जिसमे आपका नाम, Email और पूछी गई Details fill करे
- सब Details को Fill करने के बाद Submit करे
- जब आप इसे Submit करोगे तो आपके Email पर एक Link जायेगा जिसे आपको Verify करना है
- इसके लिए Email पर जाकर इसे Verify करे और Login करे
- अब आपका Paypal Account बन गया है लेकिन इस्तेमाल के लिए इसे Verify करना जरूरी है
- Verify करने की पूरी Process मेने नीचे बताई है पर अभी इसमें बाकी की Details जैसे Bank no और पैन Card Fill करे
- इसके बाद आप अपने Bank Account को Verify करे
- अब आपका Account तैयार है और आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
Account Verify कैसे करे
Paypal पर Account बनाने के बाद उसको Verify करना जरूरी होता है क्योंकि बिना Account Verify किए आप यहां से कोई भी Transfer नही कर सकते मतलब आप अपने Account का इस्तेमाल नही कर सकते
इसलिए इस पर Account बनाने के बाद सबसे पहले तो इसे Verify करे इसके लिए जो हमे चाहिए वो है
- Bank Account no
- Pan card
एक बात और ध्यान रखे की India की Govt के नियम के अनुसार आप Paypal Account मे कोई Balance नही रख सकते मतलब आपको Paise अपने Bank Account में ही Trasfer करने होंगे आप Online Paise नही रख पाएंगे ।
इसलिए आप को Paypal Account को अपने Bank से Link करना जरूरी होता है तभी आप कोई Transection कर पाएंगे और जब आप बाहर से Payment लेंगे तो वो भी सीधे आपके Bank में आएगा इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले इसे Verify करना जरूरी होता है
अपने Account को Verify करने के लिए आप इन Steps को Follow कर सकते है
- पहले अपने Paypal Account मे Login करे
- फिर वहां आपको Pan Verify करने का Option दिखेगा उस पर Click करे ।
- इसके बाद अपने PAN no को वहां पर Add कर दीजिए
- अब आपका PAN no तो verify हो गया है
इसके बाद आपको Bank Account को भी Verify करना जरुरी है और इसके लिए आप नीचे बताएं Steps को Follow कर सकते है
- Pan को verify करने के बाद वहां पर बैंक Account के लिये भी एक Option होगा
- वहां पर अपना वो Bank Account भरे जिसमे आप Paise लेना चाहते है और साथ में पूछी गई सभी Information Fill करे और फिर Submit कर दे
- अब इसके एक या दो दिन बाद Paypal आपके Bank Account मे कुछ Small Amount भेजता है जो की .02 या फिर 0.1 रूपये कुछ भी हो सकता है
- अब आपको ये देखना है की Paypal ने कितना Amount आपके Bank मे भेजा है जो की आपको Entry करवाने पर दिख जायेगा
- फिर उस Amount को आप Paypal पर जाकर Verify करे
- अब आपका Paypal Account Verify हो चुका है और आप इससे Transfer कर सकते है जो सीधे आपके बैंक मे जमा होगा ।
एक बार Paypal Account को Verify करने के बाद आप India मे या फिर India से बाहर कही भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो और किसी को भी Paise भेज सकते हो ।
पैसे Transfer कैसे करे
Paypal से किसी को Paise Transfer करने या फिर कोई Payment लेने के लिए आप Paypal वाली उस Email id का Use कर सकते है जिससे आपने Account बनाया था वही Email Id आपका Paypal Account no होगी और उसी से ही सभी लेन - देन होगा।
जो भी Paise Transfer होंगे वो आपको अपने Online Account में दिख जायेंगे और Paise सीधे आपके Bank Account में आ जायेंगे ।
Paypal Facts
- PayPal पर Account बनाना और इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल Free है लेकिन आपको Transaction पर कुछ charge देना होता है जो की बहुत ही कम है
- आप Paypal से Paisa अपने Bank Account मे Transfer कर सकते है Online Paypal मे पैसा रख नही सकते
- Paypal एक Service है कोई Bank नही तो इसका इस्तेमाल बस पैसे Transfer करने के लिये होता है Paise जमा करने के लिए नही ।
- Paypal a/c no आपकी Email Id होती है जिससे आप Account बनाते हो और इसी का इस्तेमाल करके आप खाते मे Paisa Transfer कर सकते हो ।
- Paypal से सभी Transection आपके Bank Account से होते है
- PayPal India का Customer Care no नही है लेकिन आप इनकी Website पर जाकर उनसे सम्पर्क कर सकते है और उन्हे Problems बता सकते है वो आपकी Doubt का जवाब जरुर देंगे
Last Word
Paypal क्या है और ये कैसे काम करता है ये तो हम समझ चुके है अब जब आपने Free Account बना लिया है तो इसे Verify करने के बाद इसे इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है
तो अगर आप Online काम करना चाहते है तो इस पर Account जरूर बनाए पर अगर आपके ये ज्यादा काम नही आता है और आपको Paise Transfer करने है तो आप मुझे Contact कर सकते है में इसमें आपकी मदद कर दूंगा ।