Amazon का नाम तो आपने भी सुना होगा और इससे Shopping भी जरूर की होगी पर क्या आपने कभी Amazon से पैसे कमाने के बारे में सोचा है क्या आपको पता है कि आप इससे Online Earning भी कर सकते है
Amazon World की Popular Shopping Sites में से एक है जो India में भी बहुत Famous है इसका इस्तेमाल Online Shopping के साथ साथ Recharge करने, कोई Bill Pay करने, Ticket बुकिंग करने, किसी को Paise TransFer करने में भी किया जा रहा है
इन सब काम के अलावा कुछ लोग Amazon का इस्तेमाल Paise कमाने के लिए भी कर रहे है इस काम को Part Time या फिर Full Time में भी किया जा सकता है जिससे कि आप महीने में लाखों रूपए तक भी कमा सकते हो ।
अब वैसे तो Amazon से Online पैसे कमाने के कई तरीके है पर इनमें से जो सबसे आसान है आज हम उनके बारे में इस Post में बात करेंगे
Amazon से Online पैसे कैसे कमाए
Amazon से पैसे कमाने के जिन भी तरीकों के बारे में आज इस Post में बात करेंगे आप उन तरीकों का इस्तेमाल करके किसी भी दूसरी Site जैसे Flipkart, SnapDeal, Myntra या Paytm पर कर सकते है और उनसे भी पैसे कमा सकते है
लेकिन हम Amazon के बारे में ही इसलिए बात कर रहे है क्योंकि एक तो ये बहुत Famous है तो इस पर Users बहुत है इसके अलावा आपको यहां पैसे कमाने के बहुत सारे Option भी मिल जाते है जो कि दूसरी Site पर नहीं मिलते ।
आइए अब बात करते है
Online Product बेच कर
सबसे पहला और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला तरीका है और ये सबसे आसान भी है इसमें आप कोई Product बनाकर या फिर सस्ते में खरीद कर Online Amazon पर बेच सकते है
आज लाखों लोग इस तरीके से पैसे कमा रहे है आप जितने भी Products Online Amazon से खरीदते है उनको कोई ना कोई तो बेचता है और वो सब इससे पैसे कमाते है ये बिल्कुल किसी दुकान पर सामान बेचने जैसा है बस आपको थोड़ा Technical होना पड़ता है
इसमें ना तो आपको कोई दुकान की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा माल खरीदने की ना आपका ज्यादा खर्चा होता है ना ही ज्यादा Invesment ये काम आप Part Time में भी कर सकते है बस जरूरत है तो एक अच्छे Product की जिस कर Profit अच्छा हो ।
अगर आपको बेचने के लिए कोई Product नही मिलता है तो आप अपने शहर का कोई भी Local सामान जो की Famous और Demand में हो उसको भी बेच सकते है या फिर किसी Local Store और Company से Contact करके Bulk में कोई भी सामान खरीद सकते है
इससे आपको वो सामान बहुत कम Price पर मिल जायेगा फिर आप उसे अपने Profit के साथ बेच सकते है या फिर किसी Sale और Discount का फायदा लेकर भी एक साथ सामान खरीद सकते है और फायदे के साथ बेच सकते है
Amazon पर अपना या फिर किसी का भी Product बेचना एक अच्छा Business idea है जिससे आप Lakho रुपए तक भी आसानी से कमा सकते हो क्योंकि इस पर लाखों लोग Shopping करते है तो Product बिकने के Chance भी बढ़िया है बस आपके Product में दम हो ।
Affiliate Marketing
अगर आपके पास ऐसा कोई Product या सामान नही है जो की आप Online बेच सको तो कोई बात नही क्योकि आप यहाँ से किसी दुसरे Seller का सामान बेचकर भी Paise कमा सकते हो और इस Method को हम Affiliate Marketing कहते है
आज इस तरीके का इस्तेमाल लगभग सभी तरह की Website, Bloggers और Youtuber's कर रहे है और पैसे भी कमा रहे है आप इस Method का इस्तेमाल Facebook , Whatsapp और Telegram पर भी कर सकते है और पैसे कमा सकते है
इस तरीके में आपको किसी भी दुसरे Seller के Product की Marketing करनी है जो की आप किसी भी Social Media Sites के जरिये कर सकते है इसमें सबसे पहले तो आप कोई भी Product जैसे की कोई Book ,Mobile या और कोई भी Item जो Demand में हो वो Choose कर ले और फिर उनके Affiliate Link बनाकर अपनी Website , Facebook Page या Groups या फिर Whatsapp के जरिये Promote कर सकते है ।
और जब कोई आपके Share किये हुए किसी भी Link से कोई सामान खरीदता है तो आपको उस Product पर कुछ Commission मिलता है जो की 4 से 10 % तक हो सकता है इस Method को Affiliate Marketing कहते है ।
इस तरीके से कई लोग Lakho रूपये हर महीने कमा रहे है और आप भी कमा सकते है बस आपका Network या Circle में कई लोग जुड़े हो
Amazon Kindle
ये Amazon का ही एक और Option है जो की किसी Digital E book Store की तरह है यहाँ पर आपको कई तरह की Books की Digital Copy या PDF मिल जायेगी और यहाँ पर आप भी किसी भी Topic पर Book लिखकर या फिर किसी दूसरे की Book Sell करके Paise कमा सकते है ।
तो अगर आप को लिखना अच्छा लगता है या आप किसी भी Field जैसे Ayurveda , Websites , Marketing या Short Story , Poems , How To Guides पर कुछ लिख सकते है और उन्हें एक Short Ebook में Generate कर सकते है तो आप Amazon Kindle पर Paise कमा सकते है ।
यहाँ पर आपको कोई भी Book Real में नही बनानी होती है सिर्फ उन्हें Ebook के Format में ही रखना है जिसमे 50 से लेकर 100 Pages तक हो सकते है और जब कोई आपकी Book खरीदेगा तो आपको हर बार 100 से 200 रूपये तक की Earning हो सकती है ।
ये एक तरह से Passive Income की तरह है जिसमे एक बार किताब लिखने के बाद बार बार आपकी कमाई होती रहती है जैसे की मेरे एक Friend ने Food Recipe पर एक Book लिखी थी उसमे लगभग 15 Snacks Recipes थी जिसे उसने 50 रूपये में Sell किया था और उसे लगभग 20,000 रूपये की Earning हुई थी ।
आप भी ऐसा कुछ अपने Hobby, Job या किसी Professional Skills के बारे में लिख सकते है और उन्हें Kindle पर Sell करके Paise कमा सकते है ।
Amazon Par Shopping Karke
ये मेरा सबसे Favorite तरीका है जिसका इस्तेमाल में भी करता हूँ क्योकि इसमें सबसे कम मेहनत करनी होती है पर इस Method से Earning आप के Friend Network और Smartness पर Depend करती है ।
इसमें आपको Amazon के Best Offers और Discount का इस्तेमाल करना होता है जिसमे आप कोई भी सस्ता Product खरीद कर उसे अपने Dosto को थोड़ी ज्यादा Price में बेच सकते है या उनके लिए कोई सामान Order कर सकते है
आप कोई भी Trending और जरूरी सामान जैसे की Memory Cards, Mobile Cover, T shirts, Earphones जैसे कई और Product Offers और Discount के साथ खरीद कर उन्हें Profit के साथ बेच सकते है और साथ में आप दुसरे कई Offers जैसे की SBI Card Payment पर 10 % Off या Cash Load पर Extra Cashback का भी फायदा ले सकते है ।
याद रखे आप किसी भी तरह की Shopping पर Cashkaro का इस्तेमाल करके ज्यादा Paise Save कर सकते है और इसका इस्तेमाल करके आप Shopping पर Online Paise भी कमा सकते है ।
Amazon Mechnical Turk
ये Amazon की एक Micro Job Website है जहाँ पर आपको कई तरह के Small Task करने होते है जैसे की किसी Facebook Page को Like करना, कोई Review या Article लिखना या Data Entry , Group में Post करना ।
इन्ही Simple और Small Task को करने पर आपकी Earning होती है जो की Task पर Depend करती है यहाँ से आपको Normal किसी भी Task के 1 डॉलर लेकर से 5 डॉलर तक मिल सकते है ये Website India में तो ज्यादा Popular नही है लेकिन अमेरिका में इसके Users बहुत ज्यादा है
मेने तो इसका कभी इस्तेंमाल नही किया है पर कुछ लोगो से सुना है की आप India में भी इस Website से Paise कमा सकते है पर वो बहुत कम ही होते है क्योकि यहाँ पर आपको ज्यादा Task नही मिलते है
Shopping Partner
आप Amazon के लिए Shopping Partner का भी काम कर सकते है जिसमे आपका काम Product Shipping और उनको Store करने का होगा जैसे की आप Amazon का Ware House बना सकते है जहाँ उनके Products Pack और Shipped हो सके
या फिर आप Amazon के लिए Courier Service का भी काम कर सकते है और अपने City या पास के शहर में उनके Products को डिलीवर कर सकते है इसके लिए आप Amazon की Site पर Contact करे
Amazon Jobs
आप Amazon के लिए Job भी कर सकते है जिसकी Information आपको उनकी Website पर Career वाले Section में या किसी भी Jobs Site पर मिल जायेगी पर इसके लिए आपको Language , Customer Support , Marketing जैसे कई तरह की Skills की भी Knowledge होनी चाहिए ।
तो ये वो 7 Top और Best Ideas है जिनका इस्तेमाल करके ही ज्यादातर लोग Amazon से Paise कमा रहे है और अब आप भी इनमे से किसी भी Method का इस्तेमाल करके इससे Paise कमा सकते है ।
Last Words
Amazon आपको एक अच्छा Shopping Experience ही नहीं बल्कि Online Paise कमाने का भी एक बढ़िया मौका दे रहा है और इसके जरिये आज कई लोग, Bloggers, Marketing Company, Deals Websites अच्छी Earning कर भी रहे है
तो आप को भी इसका फायदा जरुर लेना चाहिए और ऊपर बताये गये तरीको को Follow करके Amazon से Paise कमाना शुरू करना चाहिए
Read More:-