Opinion Word उन कुछ Best Survey Websites में से है जो की Indian Users के लिए Survey Jobs Provide करवाती है और उन्हें Paise भी ज्यादा Offer करती है इस पर आप Online Survey करके घर बैठे Paise कमा सकते है
अब Online Survey Jobs क्या होती है कैसे काम करती है और इससे आप Paise कैसे कमा सकते है इसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके है आप उस Post पर जाकर इन Survey Jobs के बारे में Details से देख सकते है इससे आपको इनके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी
इसके अलावा आप हमारी Best Survey Website की List भी देख सकते है जिस पर अभी बहुत से लोग काम कर रहे है और घर बैठे बैठे Part Time में पैसे भी कमा रहे है खासकर Students और House Wife।
ऐसी ही एक और Survey Site है जिसके बारे में हम आज इस Post में बात करेंगे उसका नाम Opinion Word है इस Website पर सर्वे करने पर आपकी सच में तो कोई Earning नही होगी पर जो Points आपको मिलेंगे आप उनका इस्तेमाल करके Shopping Gift Voucher खरीद सकते है वो भी Free में जो की Paise मिलने के बराबर ही है
अब आप इस पर कितने Free Gift Card ले सकते है इसका इस्तेमाल कैसे करना है इस Website पर कितने Users है क्या ये Trustable है या नहीं और आपको ये Website Join करनी चाहिए या नही इन सभी सवालो के जवाब हम इस Post में पढ़ेंगे ।
Opinion Word Review सर्वे करे Free Shopping Gift Card पाए
Online Survey करके Paise कमाना अभी तक का सबसे Easy और आसान तरीका हैं जिससे कोई भी Paise Earn कर सकता है इसमें आपको ज्यादा मेहनत नही करनी होती है ये तरीका मेरा सबसे Favorite भी है क्योंकि मेने भी Online Paise कमाने की शुरुआत सर्वे Jobs से ही की थी इस काम को करके आप महीने में 4 से 5 हजार रूपये तो आराम से कमा सकते है
मेने अब तक बहुत सी Survey Websites पर काम किया है जिसके बारे में Best Survey Jobs वाली Post में बता चुका हूं और अभी भी में इन पर काम कर रहा हूं इससे मुझे महीने में 5 हजार रूपये तक आराम से मिल जाते है जिसके लिए मुझे ज्यादा Time भी नही देना होता है
ऐसी ही एक सर्वे Website है जिसका नाम Opinion Word है जिसका Payment System बहुत बढ़िया है इस पर आपको Survey भी बहुत मिल जाते है जिनके Points भी बहुत ज्यादा होते है इससे आपका Time Waste नही होता है में तो इससे अब तक 8000 रूपये कमा चुका हूं और अभी भी काम कर रहा हूं ।
इस पर काम करने के बाद आपको सीधे Paise तो नही मिलते है पर उतने Amount का Shopping Gift Card जरूर मिल जाता है जिसका इस्तेमाल आप किसी Website पर कुछ खरीदने या फिर Electricty Bill जमा करने या Recharge जैसे काम में कर सकते है आइए अब इसके बारे में Details से बात करते है
Opinion Word Kya Hai
Opinion Word एक Survey Website है जो की IndiaSpeaks और Life Point Panel की तरह ही काम करती है इस पर आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते है जो की आपकी Daily Life से किसी Products या कोई Android App या फिर किसी Service के बारे में हो सकते है
जब आप इनका जवाब देते है और इन्हें पूरा कर लेते है तो इससे आपको कुछ Points मिलते है जो की आपके Account में आ जाते है आप इन Points का इस्तेमाल करके यहां से Free Gift Card ले सकते है जिससे आपकी Free Shopping हो जाती है
इस Website से आप Amazon या Flipkart के Voucher ले सकते है और Shopping कर सकते हो इनके अलावा भी आपको दूसरे बहुत सारे Payment Option भी मिल जाते है
Kaise Join Kare
Opinion Word पर आप किसी भी दूसरी Site की तरह ही Register करके Join कर सकते है या फिर नीचे बताएं गए इन तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते है
- सबसे पहले तो SignUp पर Click करे इससे आप इसकी Site पर आ जायेंगे
- फिर वहां पर पूछी गई Details को Fill करे और Register करे
- अब हो सके तो अपनी Id किसी महिला के नाम से बनाए जिसकी Age 25+ हो और Metro City से हो इससे आपको थोड़े ज्यादा Survey मिल जाते है
- Register करने के बाद आपको Login करना है और वहां पर अपना Profile पूरा Complete करना है
- Profile बनाते समय आप कुछ High Details भरे जैसे आपके पास Car है महंगा Phone है अच्छी Salary है और समझ ना आए तो हमे Fb पर Contact कर लेना आपको पूरी Details मिल जायेगी।
- यहां पर आपका Profile अच्छे खासे घर का दिखना चाहिए तभी ज्यादा Paise वाले सर्वे मिलते है
- एक बार आपने अपना Profile Complete कर लिया तो उसके बाद आपको Survey मिलना शुरू हो जायेंगे
- जो आपको आपकी बताई हुई Mail Id पर आएंगे फिर आप इन्हे करना शुरू कर सकते है
- हो सकता है आप कुछ Survey से बाहर हो जाए तो भी आप सर्वे करना बंद नही करे ।
- शुरू शुरू में आपको सर्वे करने में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन एक बार समझ आ गया तो आप आराम से कर लोगे ।
हो सकता है की आपको शुरू में ज्यादा सर्वे ना मिले या आप Survey से बाहर हो जाए और आपको कोई Points भी ना मिले ऐसा कुछ भी हो तो भी आप इस पर Survey करना बंद मत करना क्योंकि यहां आपको थोड़ा टाइम जरूर लगेगा पर धीरे धीरे आपका Profile Safe होता जायेगा और कुछ दिनों बाद आपको अच्छे और ज्यादा Paise वाले सर्वे भी मिलने लग जायेंगे
Paise Kaise Kamaye
जब आप इस पर Register कर लोगे और अपना Profile Complete कर लोगे तो आपको यहां Survey मिलना शुरू हो जाएंगे जो की आपकी Email Id पर मिलेंगे अब आपको इन Survey को Complete करना है जिसमे मुश्किल से 5 से 10 Minutes लगेंगे
जब आप कोई Survey Complete कर लोगे तो इसके बदले आपको कुछ Points मिलेंगे जो की आपके Account में Add हो जायँगे और जब आपके पास Min 500 Points हो जायें तो आप इससे Payment ले सकते है
यहां पर आपको 5 Level तक सर्वे मिलते है और हर Level पर Points भी अलग अलग होते है जिसके बारे में Details नीचे है
- Bronze Level शुरू में आपका यही Level होता है जिसमे ना के बराबर सर्वे आते है और Points भी ज्यादा नही मिलते है पर यहां से आपका Profile बनना शुरू हो जाता है
- Silver Level ये दूसरा Level है जब आप 3 सर्वे कर लेते है तो आप इस पर आ जाते है अब यहां से आपको थोड़े सर्वे मिलना शुरू होते है
- Gold level जब आप 10 से ज्यादा सर्वे कर लेते है और पहला Payment ले लेते है तो आप इस पर आ जाते है यही से अब Real काम शुरू होता है यहां पर आपको ज्यादा Points वाले सर्वे मिलने लग जाते है
- Platinum Level जब आप 20 से ज्यादा सर्वे कर लेते है तो आप इस पर आ जाते है यहां आने के बाद आपको 100 Points वाले सर्वे भी मिलने लग जाते है अभी इस Level पर में भी काम कर रहा हु और मुझे बहुत ज्यादा सर्वे मिल रहे है
- Diamond Level ये सबसे Last वाला Level है अभी इसके बारे में ज्यादा नहीं पता क्योंकि में यहां तक नही पहुंचा।
आप यहां पर जैसे जैसे सर्वे करते जायेंगे वैसे वैसे इन सभी Level पर आते जायेंगे और जितने ज्यादा Level उतने ज्यादा Paise।
Payment Kaise Le
जब आपके Account में Min 500 Points हो जाते है तो आप यहां से Paise ले सकते है इसके लिए आपको अपने Account में Login करना है और फिर Redeem वाले Section में जाना है जहां पर आपको बहुत सारे Gift Voucher दिखेंगे जो की अलग अलग Brand और Price के होंगे ।
आप वहां पर मौजूद Brand में से कोई भी Shopping Voucher को खरीद सकते है पर उसकी Value आपके पास Available Points के बराबर होनी चाहिए इससे आपको उतने Points के बराबर के Paise मिल जाते है और आपको Free Gift Voucher आपके Email Id पर मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल करके आप Free में Shopping कर सकते है ।
Kitne Paise kma Sakte hai
यहाँ आपको एक Survey को करने पर 30 से लेकर 200 Points तक मिल जाते है जो की Survey के Time पर भी Depend करते है जितना ज्यादा बड़ा और लंबा सर्वे होगा उसके Points भी उतने ही ज्यादा होंगे तो इसका मतलब आपको यहां से Points तो खूब मिल जाते है
लेकिन इस Website पर शुरूआत में Survey बहुत कम आते है जिससे आपको ज्यादा Income नही होती पर ये सिर्फ शुरू शुरू में ही होता है जब तक आप नए होते हो जैसे ही आपने कुछ Level पूरे किए आपको सर्वे मिलना शुरू हो जाते है उसके बाद आप आराम से महीने में 500 से लेकर 1000 रूपये तक का Gift Card तो ले सकते हो ।
शुरूआत में तो आप ज्यादातर Survey के लिए Qualify भी नही कर पाओगे और उनसे बाहर हो जाओगे पर यदि आप Qualify कर जाते हो तो इससे आपकी अच्छी Earning हो सकती है मेने खुद अब तक इस पर काम करके 8000 रूपये से ज्यादा कमाए है अब अगर में कर सकता हूं तो आप भी तो कमा ही सकते है
लेकिन आपको सीखने के लिए Time तो देना पड़ेगा इसके अलावा यहां पर किसी Survey को पूरा Complete करने पर आपको Lucky Prize Draw भी मिलता है जिसकी Value बहुत ज्यादा होती है पर शायद वो तो कभी लगता नही है लेकिन अगर आपकी किस्मत सही हो और वो Prize Draw आपको लग गया तो आप इससे 25000 रूपये भी कमा सकते हो ।
इस Website पर काम करके आपको Payment मिल जाता है जिसका Proof उपर दिया हुआ है ये photo तब का है जब इससे मेने 500 रूपये का Gift Voucher लिया था जो की मेने यहां पर लगभग 3 Month में Complete किया था अब तक तो इससे 8000 रूपये से ज्यादा ले चुका हूं जिसका Proof आपको हमारे Facebook Group पर मिल जायेगा अगर आपको चाहिए तो आप हमें Contact कर लेना
मेने यहां से Payment लिया है इसका मतलब है की ये Website आपको सच में Payment करती है और आप भी इससे Paise कमा सकते है पर
एक बात जो की में हमेशा कहता हूं वो ये की आप इन Survey Jobs से कभी ज्यादा Paise नही कमा सकते है ये Part Time Work है और अगर आपको ज्यादा Paise कमाने है तो कम से कम 4 से 5 Site पर काम करना चाहिए ।
Last Word
Opinion Word Survey के बारे में मेरा Review तो ये है कि ये एक Real और Trustable Website है जो की सच में अपने Users को Payment करती है इस पर Trust किया जा सकता है और यहां से Paise कमाए जा सकते है
तो अगर आप Survey करके Shopping Gift Card लेना चाहते हो तो आप इस पर Register कर सकते हो और अगर आपको इसके बारे में कोई परेशानी हो या कोई समस्या हो तो आप हमें Facebook पर Contact कर सकते है जिसका Link नीचे है या फिर Comment भी कर सकते है