अभी इस समय लोग Videos देखना ज्यादा पसंद कर रहे है इसलिए आप भी किसी भी Topic पर कोई Video या Reels बनाकर और उन्हें अपने Facebook Account पर Upload करके अच्छे पैसे कमा सकते है
अब Facebook क्या है कैसे काम करता है ये तो आपको पता ही होगा तो हम इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे लेकिन आपको इतना जरूर बता दूं की आप इसका इस्तेमाल Time Pass के साथ साथ अब Paise कमाने के लिए भी कर सकते है
अब वैसे तो Facebook से Paise कमाने के बहुत से तरीके है पर अभी इस समय Videos और Reels का Trend है तो हम इस Post में सिर्फ Videos और Reels बनाकर पैसे कैसे कमाए इस बारे में ही बात करेंगे
आप जो भी Video या Reels बनाएंगे उन्हें आप फेसबुक के अलावा भी दूसरे किसी Social Media Account पर भी डाल सकते है उससे भी आपकी कमाई होगी अब क्योंकि ज्यादातर लोग Facebook का इस्तेमाल करते है इसलिए हम इससे Paise कमाने के बारे में बात करेंगे
बाकी सबका तरीका लगभग एक जैसा ही है तो आप इसी तरीके को कही भी इस्तेमाल कर सकते है आइए अब Details से Facebook Video और Reels बनाकर आप पैसे कैसे कमा सकते है इसके बारे में जानते है
Facebook Video और Reels से पैसे कैसे कमाए 2024
अभी हाल ही में आपने Notice किया होगा की Facebook पर पहले से ज्यादा Videos और Reels Upload होने लग गए है जिनमे Funny Videos से लेकर Movie Scenes, Songs , Motivation Videos भी आपको मिल जाएंगे ।
लगभग सभी Pages और लोग Videos Post कर रहे है अगर आप एक बार अपना Fb Account देखने बैठ जाओ तो इतने Reels और Videos आ जाते है की देखते ही देखते कब Time निकल जाता है आपको पता ही नही चलता ।
ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि कोई भी Video और Reels बहुत ही जल्दी Viral हो जाती है जिससे उस Page पर Traffic भी बहुत आता है इससे उनकी Income होती है और ये सब हुआ है Facebook की नई Video Monetization Policy के कारण ।
जिसमे अब आप Facebook पर Videos और Reels Upload करके और उन्हें Monetize करके Paise कमा सकते है जैसे आप Youtube पर Video Upload करके Paise कमाते है वैसे ही फेसबुक भी अब आपको Paise देता है इसलिए कई लोग अब इस पर Videos बनाने लग गए है
अगर आप भी Videos और Reels बनाने में अच्छे है तो आप भी इससे पैसे कमा सकते है आइए अब इसके बारे में Details से जानते है
Facebook Reels क्या है
अगर आपने InstaGram या Tik Tok चलाया हो तो आपको इनके बारे में जरूर पता होगा ये एक तरह के Short Video होते है जो की लगभग 1 से 2 मिनट लंबे हो सकते है ये अभी हाल ही में ज्यादा Popular हुए है
इस तरह के Videos में Dance, Songs, Prank या फिर कोई Tips कुछ भी हो सकता है इस तरह के विडियोज में कम समय में कोई सूचना मिल जाती है इसलिए इन्हे हर कोई पसंद करता है इन Videos को आप अपने Account पर Share कर सकते है इन्हे बनाने के कई Tools भी आपको मिल जाएंगे ।
Video Monetization क्या है
ये आपके द्वारा Uploaded Videos से Paise कमाने की Facebook की एक Policy है जिसमे जब कोई भी आपके Video को चलाएगा तो उसको पहले कुछ Ads Show होंगे और उसके बाद ही Video शुरू होगा इस Ads से ही आपकी Income होगी
लेकिन इसके लिए आपको कुछ Guidelines का पालन करना होगा जो की आपको Monetization Policy पर मिल जायेगी अब अगर आप इन Conditions को पूरा कर पाएंगे तो आपको भी पैसे मिलने लग जायेंगे ये बिल्कुल Youtube की तरह है
Reels से पैसे कैसे कमाए
Facebook Reels और Video से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो मेने नीचे बताए है अगर आपको Video बनाना आता है तो आपको इस काम में कोई दिक्कत नही होगी पर अगर नही आता है तो पहले आप Youtube पर सिख ले फिर इस काम को शुरू करे ।
Facebook Page :-
- सबसे पहले तो अपना एक Facebook Page बनाए जिसका एक अच्छा सा नाम रखे और उस पर Details भरे ।
- अब इस पर Content, Videos और Reels डालना शुरू करे ।
- इस Page पर लगातार Post डालते रहे और दूसरे Group, लोगो के बीच Share करते रहे ।
- क्योंकि आपके Page पर कम से कम 10,000 Likes होने चाहिए तभी आपकी income शुरू होगी
- फिर जब आपके Page पर 10,000 Likes हो जाए तो अब आप अपने Page से Paise कमाने के लिए Taiyar हो
- अब आपको Facebook की Monetization Policy के लिए Apply करना है ।
Video बनाना :-
- Facebook पर Video Upload करने से पहले उसे Edit जरूर करे जैसे की Youtube पर करते है
- Video में अपने Page का नाम या Logo जरूर लगाये जिससे की आपकी Post को ज्यादा Likes और Shares मिले
- आप Special Effect और Sounds का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपकी Post Viral हो और ज्यादा Views मिले
- कोशिश करे Videos Professional लगे।
- Video Upload करते समय उसके Title, Thumbnail और Image का भी ध्यान रखे
- Video की Quality भी अच्छी होनी चाहिए
- ये Videos आपको Fb Page से ही Upload करने है
Monetize करना :-
- जब आपके Page पर 10 हजार से ज्यादा Likes हो जाए तो अब आप Monetization के लिए Eligible हो ।
- अब आपको Video Creators के लिए Apply करना है जिसका Link आपको Facebook Page पर दिख जाता है जब आप Eligible हो जाते हो ।
- आपको Page के Video वाले Section में जाना है और Apply कर देना है या फिर आप अलग से जाकर भी Apply कर सकते हो
- जिसके लिए आपको Website पर जाना होगा जिसका लिंक है
- https://www.facebook.com/creators/join/
- इस पर जाकर LogIn करे और Register कर दे ।
- अब अगर आप Video Monetization के लिए Eligible होंगे तो आपका Account Approve हो जायेगा
- जब Account Approve हो जाता है तो Videos पर Ads आना शुरू हो जाता है इससे आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है
Payment कैसे ले
जब आपके Account में कम से कम 100 Dollar हो जायेंगे तब आप Facebook से अपना Payment ले सकते है इसके लिए आपको अपना Bank Account देना होगा या फिर आप Gift Voucher के जरिए भी अपना Payment ले सकते है
अब ये फेसबुक है तो Trust है इसलिए यहां से Paise Transfer करने में आपको कोई दिक्कत नही होगी इतना तो मुझे विस्वास है बस आपको सही तरीके से काम करना है
Reels से कितने पैसे कमा सकते है
अब आप इन Videos और Reels से कितने पैसे कमा सकते है ये तो आपके Page पर Depend करता है क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके Videos को देखेंगे उतनी ज्यादा ही आपकी Earning होगी ।
इसके अलावा जितने ज्यादा लोग आपके Page को Likes और Shares करेंगे उतने ज्यादा ही आपके Videos पर Views भी आएंगे और जितने ज्यादा Views आयेंगे उतने Ads दिखेंगे और जितने ज्यादा Ads होंगे
उतनी ज्यादा ही Earning होगी ।
बाकी आपको कोई भी Video सिर्फ एक बार बनाना है उसके बाद आप एक Video को Youtube, Instagram, Twitter सब पर Post कर सकते है और उन सब से Earning कर सकते है यहां होने वाली कमाई लाखो रुपए हर महीने तक हो सकती है
फिर एक बार यदि आपके Page पर Traffic आने लग गया तो आपको पैसे कमाने के कई दूसरे तरीके भी मिल जाते है जिनसे आपकी कमाई बढ़ जाती है पैसे कमाने के ये दूसरे तरीके मेने आपको नीचे बताए है
पैसे कमाने के दूसरे तरीके
कई बार आपका Page फेसबुक से Monetize नही होता क्योंकि उनकी Policy का चक्कर पड़ जाता है तो ऐसे में आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है या फिर अगर आपको ज्यादा कमाई करनी हो तो भी आप इन तरीकों को काम में ले सकते है
Affiliate Marketing
ये बहुत ही शानदार तरीका है बस आपको अपने Page पर Products के Link Share करने है फिर जब कोई उस Link पर Click करके कुछ भी सामान खरीदता है तो आपको Commission मिलता है इसके लिए आप उस Product के Review विडियोज बना सकते है
इसमें आपको आराम से 5 से 10 % का कमीशन मिल जाता है किसी किसी Product पर तो 50 % तक कमीशन मिलता है ये बहुत ही बढ़िया तरीका है और ज्यादा मेहनत भी नही है इसके बारे में Affiliate Marketing क्या है वाली Post पर देख सकते है
Brand Promotion
जब आपके Page पर Traffic आने लगता है तो कई Brand आपको Contact करते है ताकि आप उनके Products और Service को अपने Followers के बीच Share करे और आप उनसे इसके लिए Charge कर सकते है
लगभग सभी Celebraty और Channels वाले इस तरीके से अच्छा पैसे कमा लेते है इसमें आपको Deal करना आना चाहिए कुछ Brand तो एक Post के लाखो रुपए तक देते है बाकी सब आप पर Depend करता है
Refer And Earn
अपने Page से पैसे कमाने के ये भी एक बढ़िया तरीका है इसमें आप किसी Product या App पर लोगो को Refer करके पैसे कमा सकते है और ये तरीका बहुत ही बढ़िया काम करता है ज्यादा मेहनत भी नही है इसके बारे में ज्यादा Detais से आप Refer and Earn वाली Post पर पढ़ सकते हो
Paid Promotion
ये भी एक तरीका है जिसमे आप किसी दूसरे Page या Blog का Link अपने Page पर लगा सकते है और उनसे इसके लिए Charge कर सकते है इससे आपको Month का अच्छा Amount मिल जाता है इसके अलावा किसी Product का Paid Review कर सकते है
Blog पर Traffic
आप अपने Blog या Website पर Traffic भेजकर भी Earning कर सकते है हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होती है पर ये तरीका भी बढ़िया काम करता है
Reels से ज्यादा पैसे कैसे कमाए
ज्यादा पैसे कमाने के लिए जरूरी है की आपके Page और Videos थोड़े Popular हो और इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जो है
- आप लगातार Post करते रहे क्योंकि जितना ज्यादा आप Post करोगे उतने ज्यादा Chances है की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Page को Visit करेंगे ।
- कोशिश करे की Quality Content ही Post करे क्योंकि तभी ज्यादा लोग आपके जुड़ पाएंगे वरना ज्यादा दिन नहीं कर पाओगे।
- Trending Topics पर Video जरूर बनाए जिससे वो जल्दी से जल्दी Viral हो सके ।
- Popluar Hashtags का इस्तेमाल अपने Vidoes Post करते समय जरूर करे जिससे ज्यादा लोग उन्हें देख पाए ।
- दूसरे Creators के साथ मिल के काम करे इससे आपको और भी ज्यादा Followers मिल पाएंगे
- ज्यादा से ज्यादा लोगो से जुड़े और लोगो के Comment का जवाब दे इससे लोग आपसे जुड़ाव महसूस करेंगे ।
- लोगो से Question पूछे उन्हें Gift दे इससे लोगो के बीच आपकी Popularity बनी रहेगी ।
- आप अपना खुद का Content ही डाले किसी और के वीडियो नही डाले वरना आपका Account बंद भी हो सकता है
- यहां सफल होने में थोड़ा Time भी लग जाता है तो आप मेहनत करते रहे हिम्मत ना हरे ।
Last Words
Video और Reels बनाकर पैसे कमाना अभी बहुत ही Best Idea है चाहे आप कोई भी Social Media का इस्तेमाल करे ये तरीका सब पर काम करेगा और फिर Facebook तो Trusted Website है इसमें कोई Fraud होने की Tension नही है
तो अगर आप Video बनाने में या Editing में अच्छे है और आपके पास एक Popular Page है तो आप Video Monetization Policy से अपने Page पर Video Post कर के Paise कमा सकते है
इसके बारे में कुछ पूछना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या हमे Facebook पर Contact कर सकते है जिसका Link नीचे है