Online पैसे कमाने की मशीन 2 Best तरीके लाखो रुपए कमाए

Online Paise Kamane Ki Machine | Paise Kamane Ke 2 Best Trending Method Hindi | Blogging Kya Hai | Blog Se Paise Kamaye | YouTube Se Paise Kaise Kamay
Online पैसे कमाने की मशीन 2 Best तरीके लाखो रुपए कमाए
क्या आप Online Paise कमाने की मशीन ढूंढ रहे है या फिर आपको Paise का पेड़ चाहिए मेरे पास ये दोनो तो नही है लेकिन ऐसा तरीका है जो इन दोनो की जगह ले सकता है और उससे आप जितना चाहे उतना Paisa कमा सकते है बहुत से लोग कमा भी रहे है ।

अब वैसे तो आज के Time में Paise कमाने के बहुत से तरीके है चाहे वो  Online Survey हो या Affiliate Marketing या फिर Share Market या Freelancing या और कोई Business Idea हमने इनमे से कुछ के बारे में आपको बताया भी है 

लेकिन आज जिस तरीके की हम बात करेंगे वो है तो इनका ही हिस्सा और नाम भी आप लोगो ने सुना होगा पर जितना Paise उन 2 तरीके में है उतना Paise और किसी दूसरे काम में नही है इन दोनो तरीके से Paise कमाना आसान भी है और आप Life Time Earning भी कर सकते है 

मेरी नजर में ये Online Paise कमाने के सबसे Best तरीके है या यूं कहूं की Paise कमाने की मशीन है अगर आप इन 2 तरीको में से किसी एक में भी Success पा लेते हो तो आप इतने Paise कमा सकते हो की अपने सभी Dreams पूरे कर सको और एक अच्छी Life जी सको ।

क्योंकि इन तरीकों में Earning की कोई Limit नहीं है और इतना ज्यादा Paisa है की आप सोच भी नही सकते अब में ऐसा क्यों कह रहा हूँ ये तो आप को ये Post पढ़ने के बाद ही पता चलेगा तो आइए अब इनके बारे में Details से बात करते है 

Online पैसे कमाने की मशीन 2 Best तरीके लाखो कैसे कमाए

अब जिन 2 तरीको की हम बात करेंगे उससे बहुत से लोग Paise कमा रहे है ये दोनो तरीके इतने Famous है कि आज के Youth तो इसमें अपना Full Time Career भी बना रहे है मतलब की अपनी Job छोड़कर इसी काम में लगे हुए है 

और यकीन मानिए कई लोगो ने बहुत ही कम समय में इन तरीकों से इतना Paisa कमाया है जितना शायद आप और हम पूरी जिंदगी किसी Job में ना कमा पाए अब ये Internet की ताकत है जो कम समय में आपको Rich और Paise वाला बना सकती है बस आपको सही तरीका पता हो ।

ऐसे ही 2 तरीको के बारे में आज हम बात करेंगे जो अभी के समय किसी को भी Paise वाला बना सकते है वो है 
  • Blogging 
  • Youtube 
चौंक गए ...??  जी यही वो 2 ऐसे तरीके है जो अगर आपने सिख लिए और काम करना शुरू कर दिया तो आपको Lakho रूपये हर Month कमाने से कोई नहीं रोक सकता हालांकि इन तरीको से Paise कमाने में थोड़ा बहुत Time जरूर लगता है और आपको सीखना भी बहुत ज्यादा होता है 

पर जैसे हम दूसरी किसी Job या Business में मेहनत करते है वैसे अगर हम इस काम में मेहनत करे तो Success जरूर मिलती है बाकी तो ये दोनो तरीके हमेशा से Online Earner के Favorite रहे है और अभी भी Paise कमाने के सबसे Top Trending मेथड्स में से है आइए अब इनके बारे में Details से बात करते है 

Blogging 

Blogging ने India में ही नही बल्कि दूसरे देशों में भी बहुत से लोगो को एक नया Job या रोजगार दिया है अभी लाखो लोग India में यह काम कर रहे है और बहुत से नए Jobs भी Create कर रहे है अब ये Part Time में पैसे कमाने का Option नही बल्कि Full Time Job बन गया है 

आज की युवा Generation इसे Career की तरह अपना रही है ऐसे कई Youngsters है जो Blogs बनाकर लाखो रुपए महीने कमा रहे है और कुछ तो ऐसे भी है जो 20 Lakh रुपए तक हर Month कमाते है आप भी एक Blog बनाकर Money Earn कर सकते है ।

Blogging क्या है

Blogging का मतलब किसी Topic पर जिसमें आपको Knowledge हो उस पर अपनी एक Website बनाना है और उस पर अपने Views और Experience Share करना है इसमें आप किसी भी Topic पर Website बना सकते है । 

आप Technology, Funny Jokes ,Govt Jobs पर या फिर मेरी तरह Online Paise कमाना Topic पर या Health और Yoga पर भी कोई Website बना सकते है फिर इस पर अपनी Knowledge और Experience को Articles के जरिये लिखकर Users के साथ Share कर सकते है 

Blogging शुरु कैसे करे 

Blogging शुरू करना तो Simple है लेकिन इसमें Success पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें आपको बहुत कुछ सीखना होता है और Time भी देना होता है इसमें आपको 1 साल भी लग सकता है या ज्यादा भी लेकिन सीखोगे तभी फायदा मिलेगा ।

इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप Google कर सकते है या फिर Youtube पर जाकर देख सकते है वहां आपको पूरी जानकारी Free में मिल जाएगी की कैसे शुरू करना है और जब आप सिख जाये तभी इस Field में शुरुआत करे ।

Blogging से पैसे कैसे कमाए

किसी भी Blogs से आप कई तरीको से Paise कमा सकते है लेकिन उस पर Traffic होना चाहिए तभी आपकी कोई Income होगी इससे आप Affiliate Marketing, Google Adsense, Refer And Earn , Sponsered Post जैसे कुछ तरीको का इस्तेमाल कर सकते है 

इसमें Google का Ads दिखाना सबसे आसान है जिसमे आपको आपके Traffic के हिसाब से Earning होती रहती है बाकी जब आपके Blog पर Visitors आना शुरू होते है तो कई Brands खुद आपको Contact कर लेते है और Paise Offers करते है 

Blogging से कितने पैसे कमा सकते है 

आप अपने Blogs से कितनी भी Earning कर सकते है इसकी कोई Limit नही है सब आपके Traffic और Monetization के तरीके पर Depend करता है ऐसे बहुत से Example है जिनमे लोग किसी Blog से हजारों से लेकर लाखो रुपए महीने कमा रहे है ।

अब अगर में Foreign Blogs की बात करु तो कुछ ऐसे भी है जो अपने ब्लॉग्स से 1 करोड़ से भी ज्यादा की Earning हर साल कर रहे है बाकी India में भी कुछ है जो अपने blogs से 1 करोड़ तक कमा रहे है अब आप सोच लो की आप कितना कमा सकते है 

Blogging में Success Story

जब आप Google पर कुछ Search करते हो तो आपको कुछ जानकारी मिलती है जो की किसी ना किसी Blog का हिस्सा है और अगर आप देखो तो ऐसे Blogs की कमाई लाखो में है इनमे Famous है
  • ShoutMeLoud
  • Labnol
  • AcchiKhabar
  • YourStory
Blogging में Success पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है और अगर आप Technology Field से नही हो तो शुरुआत करने में भी थोड़ी Problem होगी लेकिन अगर आप कोशिश करोगे और सीखते रहोगे तो आपको Success जरूर मिलेगी ।

पर अगर आप Technology Field से है तो आपको Blogging जरूर Try करना चाहिए क्योंकि इससे आप को सिखने को भी मिलेगा और हो सकता है की आप भी इससे Paise भी कमा पाओ।

Youtube 

अभी हम सबका Favourite बना हुआ है YOUTUBE क्योंकि इसी पर सबका Time Paas होता है अगर ये ना होता तो हम लोगो के पास बहुत सारा Time फालतू बच जाता । 

अभी हम खुद इस पर इतना Time Videos देखने में Waste करते है तो सोचो और भी लोग ऐसा कर रहे होंगे क्योंकि JiO के आने बाद से सबके पास बहुत सारा Data है और वो data सिर्फ Videos देखने के ही काम आता है इसका मतलब बहुत से लोग हर रोज Youtube पर आते है 

अब इतने लोग इस पर है तो अगर कोई Videos बना कर इस पर डाले तो उसको बहुत जल्दी Sucess मिल सकती है बस उसका Content अच्छा होना चाहिए अब फिर जैसे जैसे Time बढ़ेगा Video देखने वालो की संख्या भी बढ़ेगी तो सोचो कि आप इस पर कितने Paise कमा सकते है

यही कारण है कि Youtube अभी का सबसे Trending Online पैसे कमाने का एक Method बना हुआ है आप लोगो ने BB की Vine और  Amit Bhadana के Videos देखे होंगे या Online Coaching की होगी या खाना बनाने की Recipy देखी हो या Mobile खरीदने से पहले उसके Review देखे होंगे और भी ऐसी बहुत सी बाते है जिसके लिए हम Youtube पर जाते है और Video देखते है 

अभी ऐसे बहुत से लोग है जिनके Youtube पर लाखो Subscriber होंगे और वो लोग हर महीने लाखों रुपए कमा रहे है और जिनके 1 करोड़ के आस पास Subscriber है वो लोग हर महीने कम से कम 10 लाख रुपए की Earning तो करते होंगे मतलब की साल के 1 करोड़ अब शायद किसी Job में इतना पैसा ना मिले ।

अगर आपके कम Subscription है तो भी एक Limit होने के बाद आप इससे Income कर सकते है क्योंकि यहां Views पर Paise मिलते है तो जितने ज्यादा लोग आपके Video देखेंगे उतने ज्यादा Paise आप इससे कमा पाओगे ।

अभी सबसे ज्यादा Trending Videos में Comedy और Funny Videos और Study Channel है इन पर Views जल्दी आते है तो 
आप भी इन पर या किसी और Topic पर अपना एक Channel बनाकर Videos Upload कर सकते है और Paise कमाना शुरू कर सकते है ।

Youtube पर Channel कैसे बनाते है काम कैसे करते है इससे Paise कैसे कमाते है इन सबके बारे में मेने Youtube से Online Paise Kaise kamaye में Details से बताया है आप वो Post पढ़ सकते है और शुरुआत कर सकते है ।

अगर आप किसी Skill में अच्छे हो जैसे की Dance , Singing , Food या Technology , Comedy, Teaching या और कुछ और जिसमे आप अच्छे Videos बना सकते हो तो आपको Youtube पर जरूर Try करना चाहिए क्योकि इससे आपको Life Time Earning के साथ साथ Popular बनने का मौका मिलेगा । 

Blog Or Youtube मेरा Experience 

Blog और Youtube दोनो में से मुझे Youtube पर काम करना ज्यादा आसान लगा क्योंकि इसके लिए आपको ज्यादा कुछ सीखना नही होता बस अच्छे Videos बनाने आने चाहिए इसके अलावा यहां पर बहुत से Users आते है जिससे आपके Videos पर Views आराम से मिल जाते है 

बाकी फिर अगर आपका Content अच्छा है तो Success भी बहुत जल्दी मिल जाती है लेकिन वही दूसरी तरफ Blogging में आपको बहुत कुछ सीखना होता है जिसमे मेहनत भी ज्यादा लगती है फिर इसके बाद अपने Blog पर Traffic लाना भी मुश्किल होता है और दोनों पर Earning लगभग बराबर ही होती है

तो ये आप पर Depend करता है की आपको क्या पसंद है और आप क्या करना चाहते है जैसे मुझे तो Blogging में ज्यादा Interest है इसलिए में Youtube पर ध्यान नहीं देता हूं Blogging पर ही काम कर रहा हूं और  इसके बारे में ही सिख रहा हूं ।

बाकी दोनों में Earning बराबर होती है Youtube पर आप जल्दी पैसे कमा सकते है जैसे मेरे Dost ने एक Youtube Channel शुरू किया था Govt की Vacancy पर जिसमे वो Jobs के Videos डालता था और मात्र 6 महीने में वो अपने Channel से 10000 तक हर महीने कमा रहा है तो आप भी किसी भी Topic से शुरुआत कर सकते है ।

Last Words

Blogging और Youtube पैसे कमाने के ऐसे 2 तरीके है जो अभी बहुत Trending और Popular है इन दोनो तरीको को आप Online Paise कमाने की मशीन भी कह सकते है क्योकि आज बहुत से लोग इन 2 तरीको से Lakho रुपये कमा रहे है 

ये ऐसे पैसे कमाने के ऐसे तरीके है जिनसे आप अपना Career बना सकते है और Life Time Money Earn कर सकते है इसके बारे में अगर आपको कुछ पूछना हो या कुछ जानना हो तो आप नीचे Comment कर सकते है 

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.