Top 3 Android Apps Online Khana Kaise Order Kare

india me online food kaise order kare ghar baithe kaise khana mngaye
Android App Online Khana Order Kaise Kare

[update Aug, 2021]

आज हम सभी तरह की Shopping , घर का सामान, Ticket Book सब कुछ Online ही अपने घर बैठे खरीद रहे है तो फिर Life की सबसे जरूरी Food या खाना की Service भी Online होने से कैसे बची रह सकती थी  ।

इसलिए Food Services भी Online Market में आनी तो ही थी और इसका फायदा ये हुआ की अब आपको अपना मनपसंद खाना खाने के लिए कही बाहर जाने की जरुरत नही है क्योकि आप अपने घर पर या फिर Train  में या फिर कही पर Travel करते समय भी किसी भी Restaurant और Hotel के Best Food का मजा ले सकते है 

आपको चाहे Chinese खाना हो या Pizza या Burger खाना हो या फिर खाना बनाने का Mood नही हो या घर पर Guest आये हो कुछ भी हो आपको तो बस इतना करना है की अपने Mobile से किसी भी Hotel या Restaurant को Select करना है और कोई भी Food जो आपको पसंद हो वो Order कर देना है आपका Order सिर्फ 30 Minute में आपके सामने होगा और आप उसका मजा ले रहे होंगे ।

ये आज की Technology का कमाल है की सब कुछ आपके Mobile में है और आप अपने घर से ही सब कुछ Order कर सकते है पर अगर आपको Online Food Order करना नही आता है तो आप इसे जरूर सीख ले और अपने मनपसंद खाने को कभी भी किसी भी समय Order करे आइये इसके बारे में Details से जानते है 


Online Khana Kaise Mangaye

जब आपको भुख लगे और खाने को कुछ ना मिले तो फिर आप अपने Mobile से खाना Order कर सकते है और उसके लिए आपको बस नीचे दिए गए Steps को Follow करना है ।

  1.  किसी भी Food Services जैसे Food Panda या Swiggy की Android App Download कर ले । 
  2.  उस Android App पर  Sign Up करके अपना Account बना ले ।
  3.  Sign Up करने के बाद Mobile का GPS On कर ले । जिससे आपकी Location On हो जाये ।
  4.  जब आप Location On कर देंगे तो आपको आपके पास के सभी Restaurant और Hotels दिखाई देंगे ।
  5.  आप किसी भी Hotel को Select करे और जो भी Food आपको Order करना है वो कर दे । आपका आर्डर आपके पास 30 Minute में आ जायेगा ।
  6.  आप उसका Payment Cash On Delivery या Online भी कर सकते है । 

अगर आप अपने Food Order पर Extra Discount पाना चाहते है तो Promo Codes जरूर Apply करे और इसके साथ ही आप CashKaro पर Register कर ले जिससे की आप Food Order के साथ साथ सभी तरह की दूसरी   Shopping पर भी  Cash Back ले सके 


Food Order Top 3 Android App 

जब बात खाने की हो तो हम हमेशा Quality ही Prefer करते है इसलिए जब आप कोई भी Online Food Order करने की App Download करो तो उससे पहले उसकी Services को जानना जरूरी है ।

मेने इस Post में Online Food Order करने की Top 3 Best Android Apps के बारे में बताया है जो की मुझे सही लगती है इनमे से आप किसी पर भी Register कर सकते है ।


Food Panda

Food Panda Review

ये मेरी सबसे Favorite Apps में से एक है जो की मेरे Mobile में हमेशा मिलेगी क्योकि में अधिकतर खाना Order करने के लिए Food Panda का ही इस्तेमाल करता हूँ इसमें Service तो अच्छी मिलती ही है साथ में आपको इस पर Order करने पर Discount सबसे ज्यादा मिलता है और वो होता है Promo Codes की Help से ।

इसमें किसी भी और दूसरी Food Website के Comparison में Promo Codes बहुत ज्यादा आते है और कई तरह  Offers भी आते रहते है जो की हमेशा सस्ते और बहुत ज्यादा Discount वाले होते है जिससे आप लगभग Free में खाने का मजा ले सकते है

और इनके साथ अगर आप Cashkaro का भी इस्तेमाल करते है तो फिर आपको कुछ Extra Cash Back भी मिल जाता है ।

Swiggy

Swiggy Review

ये मेरी List में 2 no पर आती है पर ये सबसे ज्यादा Popular है और इसके Users की संख्या भी बहुत ज्यादा है इसलिए आपको इसके Promo Codes और Discount Offers भी कम मिलते है लेकिन अगर आप Quick Order और Quality Food Services का आनंद लेना चाहते है तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते है ।


Zomato

Zomato

Zomato इस Food Business में इन सब के बाद में आयी है लेकिन फिर भी बहुत Popular हो गयी है इस पर भी आपको कुछ Best Promo Codes और Discount Offers मिल सकते है तो आप चाहो तो इसे भी इस्तेमाल कर सकते हो ।  


इन 3 के अलावा और भी कई Domino , Fresh Menu ,Tasty Khana या Fasoos जैसी Services है जिनसे भी आप Online Order कर सकते है मगर में आपको ये Top 3 वाली ही Recommended करूँगा क्योकि उनके Reviews काफी बेहतर है ।


Free Food Order Kaise Kare

Technology का एक बढ़िया कमाल ये भी है की अगर आप थोड़ी Smartness के साथ Smart Work भी करो तो ये  आपका समय बचाने के साथ साथ आपको और भी कई तरीको से फायदा दे देती है

जैसे की अगर में बात करू तो मेने आपको पिछली एक Post में बताया था की आप किस तरह Online Shopping पर कुछ Tricks का इस्तेमाल करके अपने Paise बचा सकते हो | वैसे ही आप कुछ Tricks के इस्तेमाल से आप Free में Food भी Order कर सकते हो ये Trick हमेशा तो काम नहीं करती पर कभी कभी जरूर काम करती है

आप को करना ये है की पहले आप CashKaro पर Sign Up कर लो जिससे  आप सभी Order पर Cash Back ले सको। फिर आप 2 या 3 Websites पर Register कर ले अब जब भी जिस Website पर Discount वाला Code मिले तो उस पर CashKaro के Help से Order कर दे आपको वो Order लगभग Free ऑफ़ Cost पड़ेगा और आप चाहो तो कुछ Fake Id बनाकर भी बार बार Discounts ले सकते हो | 

Smart Tip

Online Food Services आज के समय की Demand है इससे आपका समय तो बचता है ही  और साथ में आपको मनपसंद  Different Variety भी मिल जाती है और अगर आप अकेले रहते हो तो तो फिर ये और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है
 
Read More:-

Rate this article

Loading...

8 comments

  1. Beryani
    1. ha beryani b ...ya or kuch bhi...!!
  2. Nice

    1. thanx bhai
  3. Muje bhi biryani ka business karna he
    1. To Shuru kro ..kisne roka hai
  4. Hum kase start kr sakte hai ya
    1. Read This https://www.paisablog.in/2019/04/swiggy-zomato-food-bechkar-paise-kmaye.html

© PaisaBlog. All rights reserved.