YouTube Channel से पैसे कैसे कमाए Full Guide

YouTube Video Kaise Banaye | Shorts Bnakar Paise Kamaye | Channel Kaise Banaye | Video Edit | Upload Kare Paise Kamaye | YouTube Channel Monetize |
YouTube Channel Kya hai Paise Kaise Kmaye

YouTube क्या है इसके बारे में मुझे बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी इसका इस्तेमाल करते है और ये भी आपको पता ही होगा की आप इस पर एक Channel बनाकर और उस पर Video Upload करके Online पैसे भी कमा सकते है 


अभी YouTube सबसे ज्यादा Traffic वाली Website में से एक है तो 
आप इसे Paise कमाने की मशीन भी बोल सकते है क्योंकि ऐसे बहुत Example है जिसमे लोगो ने बहुत ही कम समय में YouTube से लाखों करोड़ों रुपए कमाए है और अभी भी पैसे कमा रहे है ।

YouTube को अब Career की तरह लिया जा रहा है जिससे कई लोग खासकर Youngters पैसे कमा रहे है इससे कई नई Jobs जैसे Script Writing, Video Editing, Graphics, Acting, Social Media Marketing भी Generate हुई है 

अभी YouTube घर बैठे बैठे पैसे कमाने का बढ़िया तरीका बन गया है और यदि आप भी कोई Work From Jobs ढूंढ रहे है या फिर Passive Income चाहते है और आपको Video बनाना आता है तो आप भी इस पर अपना Channel शुरू कर सकते है 

अब YouTube पर Channel कैसे बनाते है Video कैसे बनाते है इससे पैसे कैसे कमाते है Channel को Monetize कैसे करते है इन सब के बारे में हम आज इस Post में बात करेंगे 

YouTube Video कैसे बनाए पैसे कैसे कमाए

YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छे Videos बनाना आना चाहिये फिर चाहे वो किसी भी Topic पर हो जैसे Funny हो, Study पर हो, कोई Skills पर हो, Health पर हो या खाना बनाने पर । 

आप किसी भी Topic पर Videos बना सकते है लेकिन उस Topic पर
आपको जानकारी होनी चाहिए हालांकि अभी कई लोग ऐसे भी जिन्हे पता कुछ नही होता और Video बनाकर पैसे भी कमा रहे है पर अगर आपको इसमें Success पानी है तो अपने Topic के बारे कम से कम इतनी तो Knowledge होनी ही चाहिए की आप अपने Users को Entertain कर सको या उन्हें आप से कुछ नया सीखने को मिल सके ।

आपकी YouTube से Earning तभी हो सकती है जब उस पर Traffic आये और Subscriber की संख्या बढे और वो तब होगा जब आपसे लोगो को कुछ सिखने को मिलेगा और उन्हें आपके Videos पसंद आए तो अगर आपको लगता है की आप ये कर सकते है तो आपको Youtube पर जरूर कोशिश करनी चाहिये ।

आइए अब Youtube पर शुरुआत कैसे करे इसके बारे में जानते है 

शुरुआत कैसे करे

YouTube पर Channel बनाने और पैसे कमाने की शुरुआत करने से पहले आपको जो चाहिए होगा वो है
  1. Computer या Mobile
  2. Acchi Speed वाला Internet
  3. Video Editing Apps 
  4. Audio Recording के लिए 
  5. YouTube Channel
सबसे पहले तो आपको एक Computer या फिर किसी Smart Phone की जरूरत होगी अब Computer हो तो ज्यादा अच्छा है वरना Mobile से भी काम चल जायेगा फिर उसके बाद आपको Speed वाले Internet की जरूरत होगी जो की JIO के आने के बाद सबके पास Available है ।

इसके बाद Audio और Video Record करने के लिए कुछ Device ले सकते हो जो की बाजार में 4 से 5 हजार रुपए में मिल जाते है बाकी ये काम आप अपने Mobile से भी कर सकते हो फिर अब आपको Video Edit कैसे करना है इसके बारे में सीखना होगा ।

इसके लिए भी आजकल बहुत सारे Android Apps आ गए है जिनसे ये काम बहुत ही आसानी से और जल्दी हो जाता है इसके बारे में भी हम आगे बात करेंगे अभी तो आपको सबसे पहले एक Channel की जरूरत होगी अब YouTube पर Channel कैसे बनाना है इसके बारे में नीचे बताया है 

Youtube Channel कैसे बनाए

YouTube पर Videos Upload करने के लिए आपको एक Channel की जरूरत होगी जिसे आप अपने Phone से या फिर Computer से भी बना सकते है और Channel बनाना बिलकुल Free है इसका Charge नही है इसके लिए बस आपकी Email Id चाहिए ।

लेकिन YouTube पर Channel बनाने से पहले आपको एक Niche या Category या फिर वो Topic जरूर Choose कर लेना चाहिए जिस पर आप Videos बनाओगे अब वो Education हो सकता है या Health, Food , Travel या और कोई जो आपको पसंद आए ।

अब ये आप पर है आपको कौनसा Topic पसंद है आप किसमे Videos बना सकते है पर ये सब पहले ही Decide कर ले जिससे आप Channel का एक सही नाम सोच सके जो की Topic से मिलता जुलता हो इससे Brand बनाने में फायदा मिलता है 

अब YouTube पर Channel बनाने के 2 तरीके है और मेने दोनो के बारे में नीचे बताया है 

Smart Phone Se

YouTube पर Channel बनाने के लिए आपको एक Email Id की जरूरत होगी जो की सबके पास होती ही है और नही है तो आप Gmail से बना सकते है फिर इसके बाद आप अपने Mobile के YouTube App पर जाए और वहा पर SignIn करे । 

अगर आपने अपने Mobile में कोई और Email Id काम में ले रखी है तो वो उससे Login होगा लेकिन आपको उस Email Id से Login होना है जिससे आप अपना Channel बनाना चाहते हो ।

जब आप Sign In कर लो तो वहा आपको Option दिखाई देगा जिससे आप Channel बना पाओगे उसका नाम Set कर पाओगे और बाकी की Setting भी कर पाओगे हालांकि ये काम Computer पर सही तरीके से होता है Phone पर दिक्कत आती है 

Channel बनाने के बाद वहां आपको Upload Videos का Option दिख जाता है जिससे आप Videos को अपने Channel पर Upload कर पाओगे इसमें आप My Videos Option में अपने सभी Videos और Subscriber , Total Views सभी Details देख सकते है ।

Computer पर

शुरू में Computer से Channel बनाना ज्यादा सही रहता है क्योंकि तब आप एक Proper Channel Name और Photos सेट कर सकते हो । जिससे आपका Channel अच्छा लगता है 

Computer से Channel बनाने के लिए Youtube की Website पर जाए और Sign In करे और जब आप SignIn कर लो तो आप Create Channel पर Click करे फिर Channel का नाम, Description और फोटो ये सभी Setting Set कर ले । उसके बाद Upload Videos पर Click करके Videos Upload करना शुरू करे ।

YouTube Video कैसे बनाए

अभी YouTube पर शायद ही कोई ऐसा Topic हो जिस पर की पहले से कोई Video Upload नही हुआ हो आपको हर तरह का Video इस पर मिल जायेगा इसका मतलब की Competition बहुत ज्यादा है तो आपके
Video को Traffic तभी मिलेगा जब की वो Interesting हो 

अब जितने भी Videos है उन सब पर Views आते है जिनमे कुछ Viral हो जाते है और कुछ Famous इसका मतलब लोग नए नए Videos भी देखते तो है पर सिर्फ वो ही Video ज्यादा चलता है जिसमे लोगो को कुछ नया सीखने को मिले या फिर उनका Time Pass हो जाए ।

इसलिए कोई भी वीडियो बनाने से पहले पूरी तरह Research जरूर कर लेनी चाइए की दूसरे लोग उस Topic पर किस तरह का Video बना रहे है उनके Videos में ऐसा क्या है जो की वो Viral हो रहा है अभी कौनसा Trending में है इन पर पूरी Detail के साथ ही Video बनाये ।

अब जब आप Video बनाए तो कुछ ऐसी बाते है जिन पर आपको ध्यान देना बहुत जरूरी है वो है

Camera Quality

Video बनाने के लिए गए काम में लिए गए कैमरे की Quality अच्छी होनी चाहिए या ऐसे समझो की जो वीडियो आप बना रहे हो वो Best Looking होना चाहिए खराब ना हो ।

Research

अभी किस तरह के Videos ज्यादा Popular हो रहे है और कोई गलत Information तो नही है वो सब देख के सोच समझ के ही Video बनाए 

IntroDuction

अगर आप Video बना रहे है तो उसमे अपना Introduction जरूर देना है ताकि कोई उस Video का इस्तेमाल अपने लिए ना कर सके ।

Location

आप जिस जगह Video बनाए उसकी Location या BackGround शानदार होनी चाहिए जिससे की वो दिखने में ज्यादा अच्छा लगे और उस पर ज्यादा Traffic आए ।

Video Editing

सिर्फ Video बनाकर Upload करने से आपका Video Trend नही करेगा आपको उस Video को Edit करना भी आना चाहिए जिससे आप उसमे Sound Effect, Graphics वो सब डाल सके कर Interesting बना सके ।

Videos Edit कैसे करे Best Apps

YouTube पर Famous होने के लिए आपको सिर्फ वीडियो बनाना ही नही बल्कि Edit करना भी आना चाहिये जिससे की आप उस Video को अच्छा Look दे सको और ज्यादा Interesting बना सको उसमे Effect डाल सको ।

अब Video Editing के बारे में आप Google पर Search कर सकते है या फिर YouTube से सिख सकते है ये खुद अपने आप में एक Career Option है जिसमे आप दूसरे के Videos को Edit करके भी पैसे कमा सकते हैं पर उसके लिए आपको Softwares की जानकारी होनी चाहिए 

आजकल तो बहुत से Apps भी आ गए है जिससे आप आराम से Video Edit कर सकते है ये काम आप Phone से या फिर Computer जिससे भी करना चाहे उससे कर सकते है कुछ Best Software और Apps जो दूसरे Youtubers इस्तेमाल करते है वो  है
  1. Sony Vegas,
  2. Window Movie Maker, 
  3. Photoshop, 
  4. iMovie, 
  5. Blender 
  6. Final Cut Pro
ये सभी Demanding Video Editing Apps है इनके अलावा भी बहुत से Options आपको मिल जाते है अभी जितने भी Videos Edit किये जा रहे है उनमें लगभग इन्ही Apps का उपयोग किया जाता है कुछ Paid Apps भी काम में ले सकते हो ।

SEO कैसे करे

जब आप Video बना लेते हो और उसे Edit भी कर लेते हो तो आपका Video Upload करने के लिए Ready तो हो जाता है पर अब दिक्कत ये आती है की YouTube पर पहले से ही बहुत सारे Videos है तो आपका Video लोगो तक कैसे पहुंचे या फिर Search में कैसे Show हो ।

तो इसके लिए आपको SEO की Help लेनी होगी जिसे हम Search Engine Optimization कहते है वैसे तो इसे सीखना इतना आसान नही है इस काम के लिए भी अलग से लोग Hire किए जाते है आप इसके बारे में Google पर देख सकते है ।

पर हमे इतना ज्यादा details में जाने की जरूरत नही है अपने Video को Trending बनाने के लिए आप एक Simple तरीका काम में ले सकते है 
जो आपका Videos Trending बनाने में Help करेगा ।

सबसे पहले तो आप जिस Topic पर Video बना रहे है उसे YouTube पर Search करे अब जो List या Videos आपके सामने आएगी उसमे से Best Videos के नाम और उनके Title देखे जो आपको सही लगे उस Title के अनुसार आप भी अपने Video की Heading बना ले ।

उस Title के Keyword के अनुसार अपनी Headline बनाए जो थोड़ी अलग हो और उसके अनुसार ही Video का Description लिखे ध्यान रखे की आपको भी Video का नाम Title से मिलता जुलता रखना है जो Search में सबसे पहले आयेंगे । 

आपको ज्यादा लम्बा Title नही रखना है और वो दूसरो से थोड़ा अलग भी होना चाहिए जिसमे सभी Trending Keyword आ जाए साथ में एक अच्छा Thumbnail भी लगाए ।

Video पर Traffic कैसे लाए

वैसे तो YouTube पर अपने आप Traffic आ जाता है पर किसी नए Videos पर Views आने में थोड़ा Time लगता है ऐसे में अपने Videos पर Traffic लाने या उसे Viral करने के लिए आप Social Media का इस्तेमाल कर सकते है 

जैसे की आप Facebook ,Google Plus, Whats App, Twitter इनका इस्तेमाल कर सकते है और Videos को अपने Account पर Share कर सकते है इससे आपको Videos पर ज्यादा Views आ जाते है और यदि लोगो को पसंद आया तो Viral भी हो जाता है 

इसलिए अपने Channel के नाम से सभी पर Page बना ले और फिर वहां भी अपने Videos को Share जरूर करे इससे ज्यादा Traffic मिलेगा 

Paise कैसे कमाए

जब आपके Channel पर Traffic आने लग जाये और आपके Videos पर Views होने लग जाए तो आप अपने Videos को Monetize कर सकते है इसके लिए आप नीचे बताए तरीको का इस्तेमाल कर सकते है 
  1. Google Adsense Account
  2. अपने Blog पर Traffic भेज कर
  3. Affiliate Marketing
  4. Paid Reviews 
  5. Self Made Product Selling
  6. Brand Promotion 

Adsense के लिए Apply कैसे करे

जब आपको लगे कि आपके Channel पर Traffic आ रहा है और वो Grow कर रहा है आपके Videos लोग पसंद कर रहे है तो फिर आप Adsense के लिए Apply कर सकते है 

हालांकि इसके लिए कुछ Conditions है जो पूरी होनी चाहिए जैसे की 
आपके Channel पर कम से कम 1000 Subscriber होने चाहिए और Min Watch Time भी पूरा होना चाहिए तभी आपका Adsense Account Approve होगा वरना Reject हो जायेगा ।

इन सभी Conditions के बारे में आपको अपने Channel पर पता चल जायेगा क्योंकि जब भी Channel AdSense के लायक होगा तो आपको Notifucation मिल जायेगा अब Google Adsense वो Account है जिससे आप अपने Videos को Monetize कर पाओगे ।

इसी AdSense Account से आपके Videos पर Ads Show होते है और इन्ही Ads के कारण आपकी Earning होती है इस Account को Activate करने के लिए आपको अपने Channel पर Option मिल जायेगा आप वहा Click करके Apply कर सकते है बस ध्यान रखना की आपके Channel पर Traffic हो ।

Channel बनाने के लिए Best Topic

YouTube पर Success पाने के लिए आपको उसी Topic पर Videos बनाने चाहिए जिसमे आप को अनुभव हो और आपको Topic की अच्छी Knowledge होनी चाहिये वैसे तो आप किसी भी Niche पर Videos Upload कर सकते हो लेकिन कुछ जो Best Topic मुझे लगते है वो है

Review

आप किसी Smart Phone, Gadgets या Website या Android Apps या फिर किसी Product का Review Videos बना सकते है ये अभी Demanding है और लोग देखना पसंद भी करते है 

Skills

आप लोगो को कुछ नया सीखा सकते है या किसी Particular Skills में Lessons दे सकते है जैसे आप Hindi बोलना सीखा सकते है या खाना बनाना या Body बनाना या Dance करना इन सब पर Views आ जाते है और सबके अपने अपने Fans भी है ।

Education

Youtube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और Trending Topic में Education सबसे पहले आता है इसमें आप किसी भी Subjects और Competation के Videos बना सकते हो । ये Viral भी जल्दी हो जाते है और लोग देखना पसंद भी करते है ।

Funny

इसमें कोई Prank या Oops Moment या कोई Funny Naughty Joke टाइप Videos Upload कर सकते हो ये भी Viral जल्दी हो जाते है और लोग इस तरह के Video देखना पसंद भी करते है 

Entertainment

इसमें आप Funny Type Videos या Bollywood Edit Videos , Mimicry ऐसे Videos Upload कर सकते हो या कोई Bollywood की कोई Hot News या कोई Celebraty का InterView ।

Food

इसमें आप Food बनाना या नाश्ता बनाना Type Videos Upload कर सकते हो या फिर आपको किस तरह का खाना खाना चाहिए जो आपकी Diet के लिए सही हो ये भी लोग देखना पसंद करते है ।

Health

आप Health Related टॉपिक पर भी Videos बना सकते है जिसमे किसी Problem का Solution या Yoga या Exercise के बारे में बता सकते है ये भी जल्दी Famous हो जाते है ।

PodCast 

आजकल इस तरह के विडियोज बहुत चल रहे है जिसमे आप किसी को बुलाकर उसका Interview करते है इससे लोगो को उनके बारे में जानने का उनसे सीखने का मौका मिलता है और ये Famous बहुत जल्दी होते है


अब जो Topic मेने आपको बताए है ये सदाबहार है जो हमेशा चलते है पर 
आप को वही Topic Choose करना है जिसकी आपको Knowledge हो या फिर उसके बारे में पढ़ने में मजा आता हो ऐसे Topic पर ही आप ज्यादा समय तक काम कर पाएंगे 

Youtube कितने पैसे कमा सकते है

ये वो Question है जो की Google और Forums Websites पर या फिर Facebook Groups में जरूर पूछा जाता है क्योंकि हम सब ये जानना चाहते है की हम अपने YouTube Channel से कितने Paise कमा सकते है 

लेकिन आपको सच बताऊं तो इसका जवाब किसी के पास नही है क्योकि Youtube से Paise कमाने की कोई Limit ही नही है आप इससे जितने चाहे उतने Paise कमा सकते है 

ऐसे कई Example है जिसमे लोग अपने Channel से हर महीने लाखो रुपये से भी ज्यादा कमा रहे है और ऐसे भी कई लोग है जिनकी कमाई बस कुछ Thousand रुपये ही है तो ये आप पर Depend करता है की आप इससे कितना Paise कमा सकते हो ।

Youtube पर Earning आपके Videos पर आये हुए Traffic और Views पर Depend करती है तो जितना ज्यादा आपके Videos पर Traffic आएगा आप उतनी ज्यादा ही Earning कर पाओगे 

Last Words

आज Youtube ने बहुत से लोगो को रोज़गार दिया है और इसकी मदद से  Youngsters ने ना सिर्फ नाम कमाया है बल्कि अपना Career भी बना रहे है और Paise कमा रहे है 

तो अगर आप को भी Videos बनाना पसंद है और आप Youtube से Paise कमाना चाहते है तो आप अपना Channel बनाकर शुरू कर सकते है या फिर हमसे Contact कर सकते है हम आपकी मदद करेंगे

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.