Paytm App से Online पैसे कैसे कमाए

Paytm Gold Se Paise kamaye | Paytm Money Paise kamaye | Paytm Invest | Recharge karke Paise Kamaye | Paytm Offers | Paytm Hacks Tricks | Paytm Ticket
Paytm Se Online Paise Kaise Kamaye Hindi
Paytm का नाम आपने सुना होगा ये एक ऐसी कंपनी है जो कि Digital Payment की दुनिया में बहुत Famous है क्यूंकि इसके कारण ही किसी को Online Payment करना या फिर कही भी पैसे Transfer करना इतना आसान हुआ है 

इसके अलावा आप इसकी Android App से मोबाइल Recharge से लेकर Money Transfer, किसी को Payment, Ticket बुक , Bill जमा, Investment करना, Gold खरीदना , Shopping करना और तो और आप अपना बैंक Account भी खोल सकते है 

अब तो Business में भी ये App बहुत काम आ रही है मतलब कि आप इस एक App की मदद से बहुत से काम आसानी से कर सकते है शायद 
इसलिए आज कई लोग इससे जुड़े हुए है ये App बहुत सारी Problems को Solve करती है 

लेकिन इन सबके अलावा आप इसका इस्तेमाल Online पैसे कमाने में भी कर सकते है हालांकि आप इससे ज्यादा पैसे तो नहीं कमा पाते पर खुद का खर्चा जरूर निकाल सकते है मैने भी Paytm App से कुछ पैसे कमाए है जिसके बारे में आपको नीचे इस Post में बताऊंगा तो आइए इसके बारे में Details से जानते है 

Paytm से Online Paise कैसे कमाए

Paytm App से आप Direct और Indirect दोनों तरीकों से पैसे कमा सकते है मतलब कि आप इस पर काम करके पैसे कमा सकते है और बिना कोई काम करे सिर्फ इसका इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते है 

अब आप इससे कितने पैसे कमाते है वो तो आपके तरीके ओर मेहनत दोनों पर है बाकी मैने दोनों तरीकों से इस App से पैसे कमाए है और इस Post में भी हम दोनों तरीकों के बारे जानेंगे आपको जो पसंद हो आप उस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है 

शुरुआत करने से पहले आपके पास एक Paytm Account होना चाहिए अगर आपके पास है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं है तो आप नीचे बताए गए तरीके के अनुसार पहले इस पर अपना एक Account बना ले 

Paytm Account कैसे बनाए        

Paytm पर अपना Account बनाने या Register करने के लिए आप नीचे बताए Steps को Follow करे 
  • सबसे पहले तो Play Store में जाकर Paytm App को Download कर ले ।
  • इसके बाद Sign Up करने के लिए अपने Mobile No डाले।
  • Account बनाने के बाद अपना Profile बनाए जिसमें पूछी गई Details भरे जैसे नाम पता आदि
  • इन सबके बाद KYC जरूर करवा ले ताकि आप अपने Account का पूरा इस्तेमाल कर सके ।
  • आप बिना KYC के भी Account काम में ले सकते है पर आपको पूरी Facility नहीं मिल पाती ।
  • अगर आप Paytm पर Account बनाने के लिए हमारे Referral Link का इस्तेमाल करते है तो हम आपको 50 रुपए Extra देंगे 
  • इसके लिए आपको Account बनाने से पहले हमारे Facebook page पर Message करना होगा 
  • ताकि हम आपको Guide कर सके और जैसे आप यहां Account बनाते है हम आपके Account में पैसे Transfer कर देंगे 
और जब आपका Account बन जाए और KYC भी हो जाए तो अब आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने में कर सकते है अब इससे पैसे कमाने के 2 तरीके है
  1. Direct तरीका 
  2. Indirect तरीका 

Paytm से पैसे कमाने का सीधा तरीका 

इस तरीके में आपको काम करना होता है जिसमें आप Paytm App का इस्तेमाल कर सकते है आपको पता है कि Paytm App बहुत Services Offer करता है जिनके बारे में लोगों को पता तो नहीं होता लेकिन जरूरत हमेशा बनी रहती है 

हम भी ऐसे ही कुछ Services का इस्तेमाल करते है जिससे लोगों की मदद करते है और इसके लिए Charge करते है जिससे हमारी Earning होती है बस इसके लिए आपको Paytm का सही से उपयोग करना आना चाहिए जो कि आप कुछ दिनों में सिख जाएंगे 

आइए अब उन Best Methods की बारे में जानते है जो आपकी Paytm से Online पैसे Earn करने में Help कर सकते है 

Online Recharge करके

Paytm से Paise कमाने का ये सबसे Simple तरीका है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है इसमें आपको Recharge करने होते है और उसके लिए आप Charge कर सकते है 

इसमें आप Mobile Recharge, Dish Recharge आदि कर सकते है लेकिन इसके लिए पहले आपको Paytm Account में कुछ Paise Add करने होंगे या फिर आप ATM कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है ।

अब इससे पैसे कैसे कमाए 
  • Recharge के लिए आप सर्विस Fee ले सकते है 
  • CashBack Offers और Promo Codes का इस्तेमाल 
  • Cashkaro का इस्तेमाल 
  • एक से ज्यादा Account बनाकर और उन पर Offers लेकर 
इससे आप एक Recharge पर 10 से 50 रुपए तक Earn कर सकते हो अगर कोई CashBack Offer हो तो पर आजकल लोग खुद Recharge करने लगे है तो बहुत कम लोग ही Recharge करवाते है तो इससे आपकी Income होने के बहुत कम Chance है

फिर भी कभी कभी काम आ सकता है और गांव में तो ज्यादातर लोग आज भी Recharge दुकान से करवाते है तो आप उनसे Earning कर सकते है ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप एक से ज्यादा Paytm Account बना सकते है और सबके Offers का इस्तेमाल कर सकते है

Bill Payment करके 

आप लोगों के Light और पानी के बिल का Payment करके भी पैसे कमा सकते है इसमें आप Cash Back Offers का इस्तेमाल कर सकते है इसके अलावा आप उनसे एक बिल के 5 रुपए भी Charge कर सकते है 

जब आप बिल का Pyament करते है तो Paytm की तरफ से भी कुछ Points और Shopping Gifts आपको मिल जाते है तो आपको उससे भी फायदा हो जाता है और अगर आप बिल का Payment मेरी तरह Cashkaro से करते है तो भी आपको हर बिल पर कुछ Extra पैसे मिल जाते है इसके बारे में जानने के लिए नीचे वाली post देखे।।

बिल Payment पर मैने पैसे कैसे बचाए

Paytm पर Online सामान बेचकर 

आपको शायद पता नहीं है कि Paytm एक Shopping Website भी है और बहुत से लोग यहां से Shopping भी करते है तो अगर आपके पास कोई ऐसा Product है जिसकी Demand है और आप उसे बेचना चाहते है तो आप Paytm पर भी बेच सकते है 

या फिर ऐसा कोई Product जो आपके आस पास सस्ता मिलता हो या कोई Hand Made सामान कुछ भी जो आपको लगता है Online बिक सकता है उसे आप यहां बेच सकते है शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आती है पर धीरे धीरे जब आपको समझ आ जाएगा तो आप पैसे भी कमा लोगे ।

Paytm पर Merchant बनाकर 

जब आप किसी दुकान पर कोई सामान खरीदने जाते हो तो आपको सभी दुकानों पर Scanner मिल जाता है जो कि ज्यादातर Paytm का ही होता है तो ये Merchant Id होती है 

मतलब कि आप भी Paytm से लोगो को जोड़कर और उनके Merchant या Business Account बना सकते है और Paytm से हर Account का कमीशन ले सकते है लेकिन इसके लिए पहले आपको Paytm से Contact करके उनका Merchant id लेनी होगी ।

Paytm Other Services 

Paytm आपको कई तरह की Service देता है तो जिसका मतलब उन्हें लोग चाहिए होंगे काम करने के लिए आप ऐसी कोई Skill सिख सकते है जिससे आपको Paytm कंपनी में कोई Job मिल सके ।

इसके अलावा Paytm KYC कर सकते है Paytm सामान डिलीवरी कर सकते है Paytm का Store बना सकते है और ऐसे कई काम आपको इनकी Website पर मिल जाएंगे ।

Paytm First Game 



Paytm से पैसे कमाने का Indirect तरीका 

अगर Paytm पर बिना कोई काम किए पैसे कमाना चाहते है तो आप नीचे बताए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है 

Paytm IPO

अब IPO क्या होता है और कैसे काम करता है इसके बारे में तो हम पहले भी बात कर चुके है आप इसके बारे में हमारी पुरानी 


Paytm Gold
Invest करके 
Refer 
Paytm Postpaid 


Paytm Se Paise Bank Me Transfer Kaise Kare

Paytm का इस्तेमाल Online Paise Transfer करने में भी किया जाता है आप इससे किसी को भी Paise भजे सकते है बस उसके पास Paytm Account होना चाहिये । आप इससे किसी भी  Bank Account में भी Paise Send कर सकते है ।

Paytm से Money Transfer करने के लिए आपको Log in करना होगा । और Passbook option पर Click करना होगा । उसके बाद आपका Wallet Open हो जायेगा वहा आपको Send Money का Option Show होगा ।

जिसमे आपको जिसको Paise Send करना है उसका Paytm Mobile No या Bank Account Details देनी होगी और Amount भी भरना होगा । Details Fill करने के बाद Send Money पर Click करके आप Paise Transfer कर सकते हो ।

Paytm App का इस्तेमाल आप नीचे बताए तरीकों से भी कर सकते है 
  • Online रिचार्ज, Bill Payment, Cylender बुक, Ticket Book, Hotel बुक, Online Reservations 
  • UPI , Money Transfer, Payment
  • Bank Account, Investment, Insurance
  • गांवों में Online payment 
  • Online Shopping 
  • Gift Card , Coupons 
  • DigilLocker App 
  • Business के लिए Payment App


Smart Tip

Paytm दुकानदार जैसे Emitra , Bank Agents के लिए Online पैसा कमाने का अच्छा Methods है लेकिन अगर आप Student या House Wife है तो आप Paytm से सिर्फ Extra Money या Pocket Money ही  Earn कर सकते हो ।

इससे आप ज्यादा Paise नही कमा सकते हो तो इस पर ज्यादा Depend नही रहना चाहिए । लेकिन अगर आप ज्यादा Paise कमाना चाहते हो तो आपको Online Survey करने चाहिये  । 

Paytm एक अच्छी Application है जिसका Use Daily Life में हमेशा होता है तो आप जरूर इस्तेमाल करे और साथ में Paise भी Earn करे ।

Rate this article

Loading...

Post a Comment

© PaisaBlog. All rights reserved.