Online Survey Jobs | घर बैठे महिने के 4 से 5 हजार रूपये कमाए

Hindi Survey Jobs| Online Survey Works | Survey Kaise Kare Paise Kamay |Online Survey Hacks and Tricks | Survey Kya Hota Hai | Work From Home Jobs
Online Survey Jobs Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
आज के इस Digital Time में Online Paise Kamane के बहुत से तरीके है जिनसे कोई भी Paise कमा सकता है और बहुत से लोग कमा भी रहे है लेकिन इन सभी तरीकों में कुछ ही ऐसे तरीके है जो सच में काम करते है ज्यादातर तो Fraud और Time Wasting होते है 

ऐसा ही एक तरीका है Online Survey Jobs

आपने भी इनके बारे में सुना होगा और हो सकता है की आप में से कुछ ने इन पर काम किया हो और Paise भी कमाए हो क्योंकि ये ही एक काम है जो सबसे पहले समझ में आता है जब कोई Online पैसे कमाना शुरू करता है फिर बाद में तो बहुत सारे Ideas मिल जाते है 

मेने भी अपनी शुरुआत Online Survey करके ही की थी और आपको भी यही Suggest करूंगा अगर आप नये है Student है House Wife है या फिर आपके पास ज्यादा Time नही होता है और आप Part Time Job करना चाहते है तो आप इन सर्वे Jobs को कर सकते है 

ये एक बहुत आसान तरीका है Online Paise कमाने का जिसमे आपको ना तो ज्यादा समय देने की जरूरत है और ना ही कुछ Invest करना होता है आपको घर बैठे बैठे ही Survey Work मिल जाता है जिसे आप किसी भी Time में अपने Mobile से आराम से कर सकते हो ।

आप इस काम को करके आराम से महिनें में 4 से 5 हजार रूपये या फिर ज्यादा भी कमा सकते है मेरे ख्याल से किसी Student के लिए इतना बहुत होता है और अगर आप Refer And earn का इस्तेमाल करते हो तो आप इन सर्वे Jobs से और भी ज्यादा Paise कमा सकते है 

ऐसी सर्वे Jobs को करने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना होता है और कुछ Tricks का भी इस्तेमाल करना होता है तभी आप ज्यादा Paise कमा सकते है ऐसी सभी Tricks के बारे में हम आज इस Post में बात करेंगे

 साथ में ये भी जानेंगे की ये Survey Jobs क्या होती है इन्हें कैसे किया जाता है इनसे Paise कैसे कमाते है इन Jobs से कितने पैसे कमा सकते है आइए अब हम Details से बात करते है ।

Online Survey Jobs Karke Paise Kaise Kamaye

अब इस तरह की जो Survey Work होता है वो Fake भी होता है और Real भी । मतलब की आप इन सर्वे Jobs को करके सच में Paise कमा भी सकते है और नही भी 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ ही Sites ऐसी है जो सच में आपको Survey करने पर Paise देती है ज्यादातर तो इनमे Scam होती है तो ये ध्यान देना जरूरी है की आप एक Trusted सर्वे Sites पर ही काम कर रहे हो जिससे की आप के साथ कोई Scam नही हो ।

मेने जब ये काम शुरू किया था तब में College था और मुझे Paise की भी जरूरत थी तो मेने Extra पैसे कमाने के लिए ये काम करना शुरू किया था तब में नया नया था तो मुझे इसके बारे में ज्यादा पता नही था तो मेने कई Sites पर काम किया 

जिसमें से मुझे बहुत सी Sites पर कोई Paise नही मिले तो किसी पर बहुत ही कम Paise मिले लेकिन कुछ Sites ऐसी भी थी जिन पर मुझे सर्वे करने पर सबसे ज्यादा Paise मिले ।

तब तो मुझे इनके बारे में ज्यादा पता नही था लेकिन अब सब पता है तो अब में सिर्फ उन्ही सर्वे Sites पर काम करता हूं जिन पर ज्यादा Paise मिलते है और में इस काम के लिए रोज 30 से 60 minutes ही देता हूं जिससे मुझे महीने में 4 से 5 हजार रूपये तक मिल जाते है 

में इस काम को ज्यादा Time नही दे पाता क्योंकि मुझे PaisaBlog पर भी काम करना होता है पर अगर आप ज्यादा Time दो तो आप इन सर्वे Jobs से ज्यादा पैसे भी कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको सही Sites के बारे में पता होना चाहिए ।

में आपको यहां पर कुछ Websites के बारे में बताऊंगा जिस पर काम करके आपको Paise तो मिलने लग जायेंगे पर अगर आप ज्यादा Paise कमाना चाहते है तो आपको सभी Survey Sites पर Join करना होगा और उन पर काम करना होगा तभी आप ज्यादा Earning कर पाएंगे।

लेकिन अभी तो आप किसी भी एक से शुरूआत कर सकते है और जब आपको विश्वास हो जाए और ये काम समझ में आने लग जाए तब आप बाकी पर भी Signup कर सकते हैं आइए अब इनके बारे में जानते है 

Online Survey Kya Hai

Online Survey एक ऐसा Platform होता है जहाँ पर कई तरह की Company आप से किसी Product को लेकर या फिर उनकी किसी Service को लेकर Question पूछती है मतलब की उनके बारे में आपकी राय ली जाती है जिससे की वो उन्हें ज्यादा सही और Better बना सके ।

ये सब काम Customer के फायदे और Marketing के लिए ही होते है जिसमे बहुत से लोगो के Review लिए जाते है इसलिए इन सभी सर्वे में या तो Daily Life से Related Question होते है या किसी Product या Service के बारे में आपके सुझाव पूछे जाते है 

जैसे की आप कौनसी Website से Shopping करते है आप कौनसी App का इस्तेमाल Payment करने में करते है आपका Account कौन से Bank में है आपको कौनसा Mobile पसंद है कौनसी car आपके पास है कौनसी Android App ज्यादा सही है बस ऐसे ही कई सवाल होते है जिनका जवाब आपको देना होता है

इन्ही सवालो को Marketing Company कुछ Websites के जरिये हमसे पूछती है जिन्हें हम Online Survey कहते है और जब हम इन्हे Complete करते है तो वो हमे इसके लिए Payment करती है जो हमारे Account में आ जाता हैं

Shuruat Kaise Kare

Survey से Paise कमाने के लिए जरूरी है की आपको सही Survey Websites के बारे में पता हो क्योंकि बहुत सी Websites है जो Fake है और आपको Pay नही करती है सिर्फ कुछ ही आपको सच में Pay करेगी और सिर्फ उन्ही के बारे में हम इस Post में बात करेंगे 

हम ऐसी Sites के बारे में जाने इससे पहले आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरूरी है वो है 
  • सबसे पहले तो आप एक अलग Email id बना ले और उसी से इन सभी पर Signup करे ताकि आपको सभी Survey Jobs एक ही Id पर मिल सके ।
  • Register करते समय आप अपने Details में किसी Female के नाम से id बनाए जो की आपके घर में हो या फिर Fake हो।
  • उसकी Age आप 25 से 40 रखे और City में कोई Big Metro City रखे इससे आपको ज्यादा सर्वे मिल पाएंगे ।
  • जब आप किसी Sites पर Join कर ले तो सबसे पहले वहा पर अपना Profile जरूर Complete करे
  • Profile को भरते समय खुद को Rich Show करे जैसे आपके पास कार है आप Flight में जाते है आपकी Salary लाखो में है
  • क्योंकि गरीब आदमी को ज्यादा Survey नही मिलते तो थोड़ा बहुत Rich Profile होगा तो ज्यादा सर्वे मिलेंगे ।
  • बाकी आप अपने हिसाब से पूछी गई Details भर सकते है अगर कोई Problem आती है तो हमे Fb पर Contact कर सकते है 
  • जब आपका Profile Complete हो जाय तो आपको Wait करना है जब कोई सर्वे आएगा तो आपको Mail पर मिल जायेगा और तब आप उनको कर सकते है 
  • हो सकता है आप शुरू में इन सर्वे पर Qualify नही कर पाए और बाहर हो जाए तो ऐसे में आपको बंद नही करना है करते रहना है कुछ दिनों बाद आपको सर्वे से Income होना शुरू हो जायेगी।
  • आपको बस इनको करते रहना है एक बार जब आपके समझ आ जायेगा की ये कैसे काम करते है तो फिर आपको कोई Problem नही होगी।
  • आप इन पर अलग अलग Mail id से कई Account बना सकते है और इन सभी में काम करके Paise कमा सकते है ।

Paise Kaise Kamaye

जब आप किसी Survey Site पर Register करके अपना Profile बना लेते है तब आपको सर्वे मिलना शुरू हो जाते है और अब आपको उन सर्वे को Complete करना होता है जिसके लिए पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है ।

कभी कभी किसी Survey के लिए आपका Profile Match नही होता है तो आप बाहर भी कर दिए जाते है पर जैसा मेने आपको उपर बताया है अगर आप उन Tricks का पालन करोगे तो आप बहुत कम Survey में ही बाहर होगे 

जब आप किसी सर्वे को Complete कर लोगे तो उसके बदले आपको कुछ Points मिलेंगे जो अलग अलग सर्वे के लिऐ भी अलग अलग होते है अगर कोई सर्वे ज्यादा Lengthy होगा तो Points भी ज्यादा मिलेंगे और वो Points आपके Account में Add हो जाते है 

और जब आपके Min Points हो जाते है तब आप उन Points के बदले Paise ले सकते है जिसे आप अपने Bank Account में Transfer कर सकते हो या फिर  Paytm में भी ले सकते है आप चाहे तो इन Points का इस्तेमाल करके Gift Voucher खरीद भी सकते हो जिससे आप Free Online Shopping कर सकते है 

Kitna Kma Sakte hai

वैसे तो आप इस तरह की सर्वे Jobs को करके ज्यादा Earning नही कर सकते क्योंकि किसी भी एक Site से आपको कुछ सर्वे ही मिलते है जिससे आप महीने में 400 या 500 रूपये से ज्यादा नही कमा सकते तो ये सिर्फ Part Time Paise कमाने का ही एक तरीका है

पर अगर आप ज्यादा कमाना चाहते हो तो आप एक से ज्यादा Website पर Register कर सकते हो इससे आपको और भी ज्यादा Survey मिल जायेंगे और उन्हें करने पर Paise भी ज्यादा कमा पाओगे 

तो अगर आप ज्यादा Earning करना चाहते हो तो कम से कम 4 से 5 Websites तो आपको जरुर Join करनी चाहिए जिससे की आप 2000 से लेकर 5000 रूपये तक कमा सको। 

आप कितनी भी Website पर Sign Up कर सकते है पर ये ध्यान रहे की जिन भी Website पर आप Join करो वो Fake नही हो वरना आपकी मेहनत बेकार हो जायगी ।

ज्यादा Paise कमाने के लिए आप मेरी एक Trick का इस्तेमाल कर सकते है की जो कोई भी Site आपको पसंद हो उस पर अलग अलग Email id से कई Account बना ले और फिर सब से सर्वे करे तो आपको सब में अलग अलग Points मिलेंगे और ज्यादा Paise भी । ये काम मेने भी किया है और आप चाहे तो आप भी कर सकते है ।

Best Websites

Best Survey Website की List वैसे तो बहुत लंबी है क्योंकि मेने कई Sites पर काम किया है पर उनमें से जो मुझे शुरूआत के लिए ज्यादा सही और आसान लगी सिर्फ उन्ही के बारे में मेने आपको नीचे बताया है आप इन पर Click करके इनके बारे में Details से देख सकते है 

मेने इनका Payment Proof भी Post किया हुआ है जिससे आपको ये यकीन हो जाए तो की सच में Payment करती है आप इन्हे Post पर Click करके देख सकते है और इनके बारे में Details से पढ़ सकते है 

ये सिर्फ वो Websites है जो की मेरी Favorite है और आसान भी अब इनके आलावा भी ऐसी बहुत सी Sites है जिनसे आप Paise कमा सकते है और आप उन सबके बारे में OnlineSurvey वाले Section में देख सकते है ।

Survey Karna Kyo Shi hai

जब भी कोई मुझसे Extra पैसे कमाने का Best तरीका पूछता है तो 
में उसको Online Survey करने की सलाह देता हूं क्योकि इसमें आपको कुछ Invest नही करना होता और इसे आप कभी भी कही से भी कर सकते है 

इन्हे आप अपने Free Time में कर सकते है या फिर कही आते - जाते भी या फिर आप कोई काम करते समय भी इन्हें कर सकते है इसके लिए बस आपको अपने Mobile की जरुरत होती है और उसमे Internet की ।
 
वैसे तो ये सबके लिए एक अच्छा काम है जिसे कोई भी Part Time में कर सकता है पर किसी Students और House Wife के लिए ये काम एक  Best Home Based Job है इससे ज्यादा आसान और Best तरीका शायद ही कोई हो ।

Last Word

Online Survey Jobs घर बैठे बैठे पैसे कमाने का एक बहुत Simple तरीका है जिससे आप Part Time Income कर सकते हो लेकिन इससे आप ज्यादा Paise नही कमा सकते ।

तो यदि आप Online Paise कमाने में शुरुआत कर रहे हो तो ये एक अच्छा रास्ता है इसकी सबसे अच्छी बात ये है की इससे आप Without Investment के Paise कमा सकते हो जिसके लिए आपको Daily 1 hr या और भी कम समय ही देना होता है इसलिए में तो Recommend करूँगा की आपको Online Survey जरूर करना चाहिये ।

इसके बारे में अगर आपको ज्यादा जानना हो या कोई समस्या हो तो आप नीचे Comment कर सकते है या फिर हमे Contact भी कर सकते है 

Rate this article

Loading...

8 comments

  1. Aisi website jisme gk ke answer deker paise kamaye ja sake
    Plese
    1. Check Other Post
  2. Hame bhi paisa kamana hai
    1. To Survey Krna Shuru Kro...!!!!!
  3. Kay Karna padta hai is job mai
    1. ek bar sign up krke Register kr lo or phir kuch daily life k swalo ke jwab do ..bas yhi krna h
    2. Sign up ke bat questions puchhe hate jai Lekin vo kuch smj nhi aa the hai
  4. Ary bhai mere ko website ka neam kahi bhi nahi dikha mere ko bato ki kon sa website hai seurvay wali please tell me bro

© PaisaBlog. All rights reserved.