अगर आपके पास एक अच्छा खासा Friend Circle है या आपके बहुत सारे Dost है तो अब आप उनका इस्तेमाल करके भी Lakho रूपये कमा सकते है और इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नही करनी है बस कुछ Apps or Websites पर अपने दोस्तो को Refer करना है और आपके Account में Paise आ जायेंगे ।
आजकल इस तरीके का इस्तेमाल Online Paise कमाने के लिए बहुत ज्यादा हो रहा है क्योंकि एक तो ये बहुत आसान है जिसे हर कोई कभी भी किसी भी समय कर सकता है और दूसरा इसमें कोई Investment नही करना होता बिना पैसे के आपका काम शुरू हो जाता है इसलिए आजकल बहुत से लोग इस पर काम कर रहे है
शायद आपने आपके Social Media जैसे Facebook, Whatsapp, TeleGram या और कोई दूसरा भी जिसका इस्तेमाल आप करते है उस पर जरूर देखा होगा की आपके दोस्त ने किसी Website या Android App का लिंक आपसे Share किया होगा और फिर आप को उस पर अपना Account बनाने के लिए बोला हो ।
या फिर हो सकता है की जब आप आपका Facebook या Whatsapp Account देखते होंगे तो उस पर इस तरह के एंड्रॉयड Apps के Links , Message या फिर बहुत सारे Comments मिलते हो ये सभी Refer And Earn के जरिये Online Paise कमाने के Tricks है जिससे आज कई लोग Part Time में कर रहे है
इस तरीके का इस्तेमाल करके कोई भी आसानी से Paise कमा सकता है इसमें आपको अपने Dosto और रिश्तेदारों को किसी App या Website पर Join करवाना होता है और फिर आपको Paise मिल जाते है इसमें आपके Friend Circle या Network का Important Role होता है
क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके Dost या आपके Touch में होंगे उतना ही ज्यादा आप इस तरीके से Earning कर पायेंगे अब ये Refer And Earn क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करते है और इससे पैसे कैसे कमाते है इसके बारे में हम Details से जानते है
दोस्त को Refer करके पैसे कैसे कमाए
मेने इस तरीके की शुरुआत Snapdeal App से की थी हालाकि तब मुझे इसके बारे में ज्यादा पता नही था पर मेने ऐसे ही Hobby के तौर पर इसे किया था तब Snapdeal किसी एक दोस्त को Refer करने पर 50 रुपए दे रहा था और मेने मजे मजे में ही इसके Links अपने दोस्तो को Share कर दिए थे
उस समय मुझे इससे 1000 रुपए मिले थे जिससे मेने अपने लिए Shoes खरीद लिए थे उसके बाद तो Ola, Paytm , Cashkaro, RozDhan ऐसे कई सारे Apps आये और गए जिन पर मेने अपने Dosto को Refer किया और Paise कमाए और उनमे से कुछ Apps तो अभी भी मेरे काम आ रहे है
मेने इस तरह कई Free Gift पाए है जो की मुझे इन Apps पर दोस्तो को Refer करने पर मिले और में आज भी ये काम कर रहा हूं आप इस तरह के Apps से कितना Paisa कमा सकते है इसका सबसे बड़ा Example है ChapCash।
हो सकता है आपने इसके बारे में नही सुना हो क्योंकि अभी इसका उतना नाम नही है पर एक Time पर ये बहुत ही ज्यादा Famous और Paise कमाने वाली App रही है और इससे लोगो ने Lakho रुपए की कमाये थे जिसमे से कुछ लोगो को तो में जानता भी हूं
आप खुद ही सोचिए की अगर कोई App आपको इसके लिए 20 रुपए देती है जो की Normal है और आप हर रोज सिर्फ 50 लोगो को इस पर Invite करते है तो आपको इससे रोज के 1000 रुपए मिलते है जो की महीने के 30 हजार रुपए होते है किसी Company में इतनी तो लोगो की Salary भी नहीं होती है
अब आप सोच रहे होंगे की ये कैसे Possible है की हर रोज आपको 50 लोग मिल जाए तो ये मुश्किल तो है पर नामुकिन नही क्योंकि अगर आप Social Media का इस्तेमाल सही से करे तो 50 तो क्या 5000 लोग मिल जायेंगे और उन तक पहुंचना भी आसान होगा
क्योंकि Facebook Group में बहुत से लोग जुड़े होते है और Time Pass करते है तो ऐसे किसी Group जिसमे की लगभग 1 लाख लोग जुड़े हुए है आप उसमे अपना Link Share करते है और उनमें से सिर्फ 1 % लोग मतलब की 1000 लोग ही Download करते है तो आपको इससे भी 20*1000 =20 हजार रुपए मिल जाते है बिना ज्यादा मेहनत के ।
और ऐसे कई हजारों Groups आपको फेसबुक या दूसरी जगह पर मिल जायेंगे जिनमे की लाखो लोग जुड़े हुए हो तो सोचो की आप इससे कितना paise कमा सकते है अगर आप महीने में किसी एक App पर भी काम करे ना तो आपका खर्चा तो आराम से निकल सकता है
लेकिन अब इस तरह के सभी Apps से आपकी कमाई नही होती है क्योंकि आजकल बहुत कम लोग ही ऐसे किसी भी Apps को Download करते है तो हमारा ऐसी फालतू Apps पर काम करना बेकार है लेकिन कुछ ऐसे Apps और दूसरे तरीके जरूर है जो की हम सबके लिए जरूरी है अगर आप ऐसी Apps पर Refer करना शुरू करे तो आराम से Paise कमा सकते है
ऐसी Apps में Phonepe, Paytm, Googlepay जैसे Apps आते है और साथ ही इन Apps के अलावा आप Share Market , Mutual Fund, Insurance, Affiliate Marketing ,Social Media Influencer , Multi Level Marketing जैसे नए और Modern तरीको का भी इस्तेमाल कर सकते है जहा पर भी आप आराम से किसी को Refer करके Paise कमा सकते है
इनके बारे में हम फिर कभी दूसरी Post में बात करेंगे आज की इस Post में तो हम ऐसे Websites और Android Apps के बारे में ही बात करेंगे जिन पर आप अपने दोस्तो को Join करवा सकते हो और उससे पैसे कमा सकते हो आइए अब हम इसके बारे में Details से बात करते है
Refer And Earn क्या है
Refer And Earn अपने Dosto , Relatives और Social Networks का इस्तेमाल करके Paise कमाने का एक Method है जिसमे आप बिना ज्यादा मेहनत के Easy Way से अपने Friends में Link Share करके पैसे कमा सकते है ।
इस तरीके में आपको अपने Dosto को कुछ Website के Link Share करने होते है और जब वो लोग आपके Link से Register कर लेते है तो वो App आपको कुछ Referrel Amount Pay करती है जो को सीधे आपके Account में आ जाता है
इस तरीके में होने वाली Earning आपके Social Networks पर Depend करती है क्योंकि अगर आपका Network बहुत ज्यादा अच्छा है तो आप lakho रुपये भी आसानी से कमा लोगे।
इनसे आपको Refer करने पर जो Amount मिलता है वो अलग अलग Apps और Website के लिए भी अलग अलग होता है किसी Website पर आपको 10 रुपए तो किसी पर 500 रुपए तक की भी Earning हो जाती है तो कोशिश करे की ज्यादा Payout वाली Apps का ही इस्तेमाल करे
कैसे काम करता है
जब भी कोई Website या Android App नई नई Launch होती है तो उनके पास Users की संख्या बहुत कम होती है तो वो अपना User Base बढ़ाने या फिर यूं कहूं की अपनी Marketing करने के लिये कई Offers देती है जिनमे एक Invite एंड Earn का Option भी है
इसमें आपको एक Link या Code दिया जाता है और जब इस Link या Code का इस्तेमाल करके कोई उस App पर Register करता है तो आपको कुछ Paise मिल जाते है
ये Amount 50 से लेकर 500 तक हो सकता है आजकल लगभग सभी Website और Andoid Apps इसी Method का इस्तेमाल कर रहे है इससे Company और User दोनों का फायदा है ।
Paise कैसे कमाए
इस तरीके से Paise कमाने के लिए आपको सबसे पहले तो कुछ अच्छी और ज्यादा Payment करने वाली Website या Android App Search करनी होगी जिनमें Refer एंड Earn का Option हो और वो लोगो के काम आ सके ।
फिर उसके बाद आप उन में से किसी पर भी अपना एक Account बना ले क्योंकि इसमें पहले आपको उन पर Register करना होता है और जब आप अपना Account बना लेते है तो आपको आपका Invite Link या Invite Code दिया जाता है ।
बस अब आपको वो Code या Invite Link अपने Friend Circle में Share करनी होती है जो की आप Facebook , Telegram या किसी भी Social Media के जरिए कर सकते हो और जब कोई आपके उस Link या Code का इस्तेमाल करके Join करेंगा तो आपके Account में Paise Add हो जायेंगे ।
आप अपनी Earning अपने Account में Log In करके देख सकते है पर ये ध्यान रहे की आपकी होने वाली Earning Website के Payout पर depend करती है जितना ज्यादा Payout होगी उतनी ही ज्यादा आपको इनकम होगी तो ज्यादा Paymemt वाली Websites को Prefer करे।
ऐसा नहीं है की आप इस Refer And Earn तरीके का इस्तेमाल सिर्फ Online ही कर सकते है बल्कि आप इसका इस्तेमाल अपने Real Life में भी करके पैसे कमा सकते है और ये भी बिल्कुल आसान ही है
जैसे की में आपको एक Example बताता हूं की हमारे यहां किसी को मकान की पुताई मतलब की Color करवाना था तो किसी ने मेरे से इसके बारे में पूछा तो मेने अपने एक दोस्त से बात करवा दी अब मेरे दोस्त ने वो काम कर दिया तो इससे उसको 5000 रुपए मिले और मुझे उसने 500 रुपए दे दिए ।
इसके अलावा कई Doctors जब किसी Hospital का या जांच का या मेडिकल का नाम लेते है तो वो भी इसी तरह पैसे कमाते है कई दुकान वाले भी इसी तरह से पैसे कमा लेते है वो कुछ Tender लेते है और दूसरे को दे देते है इससे उनको Commission मिल जाता है आप Real State में भी इससे पैसे कमा सकते है
और भी ऐसे कई Real Life Example आपको मिल जायेंगे जहां आप इस Method का इस्तेमाल कर सकते है और लोग कर भी रहे है तो अब ये आपके उपर है की आप Real Life में इसका इस्तेमाल कैसे करते है और कितने पैसे कमाते है हमे बताना जरूर की कैसे आपने इससे पैसे कमाए है
कितने Paise कमा सकते है
सच बताऊं तो इस Method से paise कमाने की कोई Limit ही नही है आप जितना Paisa कमाना चाहे उतना आराम से कमा सकते है इस तरीके में इतना Paisa है की हम लोग इसको Paise कमाने की मशीन मानते है
बहुत से Youtubers और Bloggers सिर्फ इसी Method का इस्तेमाल करके lakho रुपए हर महीने कमा रहे है और कई लोग तो ऐसे है जो सिर्फ Whatsapp पर ही Link Share करके हजारों रुपए कमा लेते है अब क्योंकि हर रोज कोई ना कोई नई Website या Android App आती रहती है तो कमाई हमेशा चालू रहती है
इनमे से कई Websites ऐसी है जो एक बार Payment देती है और कई ऐसी भी है जिन पर यदि आप एक बार किसी Friend को Refer कर दे तो वो आपको Life Time Income देती है जैसे की Cashkaro इसमें आपको अपने दोस्तो को कमाई का 10% मिलता रहता है आप को ऐसी Sites Prefer करनी चाहिए इसके बारे में आप Post पर जाकर देख सकते है ।
मेने बहुत से लोग ऐसे भी देखे है जिन्होंने इससे 10 लाख रूपये भी कमाए है और वो भी सिर्फ कुछ महीनो में और ऐसे भी है जो हर महीने 5000 तक भी कमा रहे है तो इस तरीके से आपको कितना Paisa कमाना है वो आप जाने क्योंकि अगर आप सही तरीके से मेहनत करते है तो इतना जरूर है की आपको कोई और दूसरा काम करने की जरूरत ही नही होगी ।
Refer And Earn के लिए Websites
इस तरीके से ज्यादा Paise कमाने के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है की आप कौनसी Website को Refer करते है क्योकि कुछ Website तो आपको 10 रुपए देती है तो कुछ 500 भी किसी में आपको Life Time Earning होती है तो किसी किसी में सिर्फ एक बार ही ।
तो किसी को भी किसी भी Website पर Refer करने से पहले ये जान ले की वो आपको कितना Payment कर रही है और वो Site काम किसी के काम आयेगी या नही क्योंकि अगर काम नहीं आयेगी तो कोई भी उस पर Register नही करेगा और आपकी मेहनत बेकार हो जायेगी।
कुछ Websites जो मेरी नजर में सही है और काम की भी है इन पर में भी अभी काम कर रहा हुं वो मेने नीचे बताई है आप भी इन में से किसी से भी शुरुआत कर सकते है
- CashKaro
- IndiaSpeaks
- ThePanelStaion
- IpanelSurvey
- Zerodha
अभी तो में सिर्फ इन पर ही काम कर रहा हूं और जैसे जैसे नई आती जाएगी में बताता रहूंगा बाकी इनके अलावा और भी ऐसी बहुत सारी Websites है जिन्हें आप Online Search कर सकते हो या फिर हमारे Facebook Group पर देख सकते हो ।
Refer And Earn Android App
आजकल ऐसे कई Android Apps है जो की Refer एंड Earn का Option देते है और ये किसी Website से आसान भी है क्योंकि आजकल ज्यादा लोग Apps ही Download करना Prefer करते है तो इन पर Invite करना ज्यादा आसान रहता है
आप इसके लिए कोई भी Latest App को Follow कर सकते है क्योंकि जो Apps नए होते है वो ही ज्यादा Paise देते है और लोगो को उनके बारे में पता नही होता तो वो जल्दी Register भी कर लेते है बाकी ऐसे Apps को ही Prefer करे जो सबके काम का हो
कुछ Apps जो हमेशा काम करते है और मेरे भी काम आते है जिनसे सच में मैने Paise कमाए है वो है
इनके अलावा कुछ और Apps जैसे की Uc Browser , Snapdeal , Task Bucks, Qureka और भी पता नही जाने कितने है इन्हे आप Google पर Search कर सकते हो या फिर हमारा Facebook Group Join कर सकते हो जहां आपको ऐसी कई Apps मिल जाएगी
My Trick
अपने Dosto और Relatives को तो Invite आप कर ही लोगे लेकिन ध्यान रहे की जितने भी लोगो को आप Invite करोगे उनमें से सिर्फ कुछ लोग ही ऐसे होंगे जो की सच में Join करेंगे तो इससे तो आपकी कमाई भी ज्यादा नही होगी ।
ज्यादा Earning करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना होगा और इसके लिए आप एक Trick का इस्तेमाल कर सकते है जो की में भी इस्तेमाल करता हूँ ये काम भी करती है और उससे आप जितनी चाहे उतनी Earning कर सकते हो ।
और वो Trick है Fake Facebook Profile ।
जी आपने बिल्कुल सही सुना की अगर आप इस तरीके से ज्यादा Earn करना चाहते है तो आपको Fake Facebook Profile का Use करना होगा इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा Fake Facebook Account बनाने होंगे ताकि आप ज्यादा Friends add कर सके और ज्यादा लोगो को Invite कर सके ।
या फिर आप चाहे तो बहुत सारे Facebook Group और Telegram Group भी Join कर सकते हो और उनमे भी अपना Invite Link Post कर सकते हो क्योंकि जितने ज्यादा Group होंगे उतने ज्यादा लोग होंगे और ज्यादा लोगो के पास Join करने के Chance होंगे ।
हालाकि आजकल सभी Groups Links को Allow नही करते है पर कुछ Groups आपको जरूर मिल जायेंगे जिन पर आप अपने Links Share कर सके बस आपको मेहनत जरूर करनी है ऐसे Groups को ढूंढने की ओर उनमें Post करने की ।
ध्यान रहे की आप इसके लिए उन Groups में Active रहे और हर रोज एक या दो Groups में ही Post करे नही तो आपको Block कर दिया जाएगा इसलिए अगर आप किसी Fake Account का इस्तेमाल करोगे तो आपको कोई Problem भी नही होगी ।
Last Words
अपने Dosto और रिश्तेदारों को Refer करके Paise कमाना एक Best Method है और इस काम को आप Online और Real Life दोनो तरीकों से कर सकते है अगर आपके पास ज्यादा समय ना भी हो तो इसे आप Part Time काम करके भी बढ़िया Income कर सकते है
अगर आपको इसके बारे कुछ और पूछना हो या फिर कोई समस्या हो तो नीचे Comment करे या हमारे Group को Join करे इसके अलावा आपने भी ऐसी किसी App पर अपने दोस्तो को रेफर किया हो तो अपना Experience जरूर Share करे