मेने अपने इस Blog पर पहले भी कुछ Shopping Tricks Share की है जिसे बहुत से लोगो ने पसंद किया और उन Tricks का इस्तेमाल भी किया इससे उनको बहुत फायदा हुआ है अगर आप भी उन Tricks का Use अगली बार अपनी Shopping मे करोगे तो आपको भी कुछ तो फायदा जरुर होगा
पर इन Tricks के आलावा भी कुछ और ऐसे तरीके है जिनका इस्तेमाल आप Shopping करते समय कर सकते हो लेकिन ये कभी कभी ही काम करते है इन्हें हम Shopping Hacks कहते है
ये वो तरीके है जिन्हे बहुत ही कम लोग जानते और इस्तेमाल करते है पर जो इन तरीको को जानते है वो इनका इस्तेमाल करके ज्यादा Saving कर लेते है में भी इनका Use करता हूँ वैसे जो ये मेरे Ideas है इनको आप सभी तरह के Shopping Portal पर Apply कर सकते हो और अच्छी Savings कर सकते हो ।
1) Online Shopping Par discount kaise paye
Online Shopping पर Discount लेने के लिये हम कई तरीको का इस्तेमाल करते है जैसे Cashback Website का Use करना , Coupon apply करना , Wallet से Payment करना
ये तरीके हम सभी जानते है पर जो में आपको आज बताऊंगा वो एक Special Trick है इससे आपको किसी भी Product पर और कोई भी Shopping Website पर Discount मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको 2-4 days का Wait करना होता है ये Tricks इंतजार करो और देखो पर काम करती है जितना ज्यादा आप Wait करोगे उतना ही ज्यादा Discount मिलने का Chance होता है ।
जैसे आपको कोई भी Product Order करना है तो आप पहले ये देख ले कि कोनसी Website पर उसकी Price कम है ये आप किसी भी Price Comprison tools की मदद से कर सकते हो फिर जिस भी Website से आपको order करना हो उस पर जाये और Product को अपनी Shopping list मे Add कर ले
मगर ध्यान रखे की आपको अभी इसे Order नही करना है सिर्फ Add करना है और जब आप वो Product अपनी list में Add कर ले तो फिर आप Logout कर दे (आप 2-3 अलग अलग website पर भी Same product को Add कर सकते हो ताकि Best Deal मिल सके )
कुछ दिनो बाद जब आप वापिस Login करोगे तो हो सकता है उसकी Price कम हो या फिर आपको अपने Email पर उसी Product की Best Deal मिल सकती है जिसकी Price पहले से कम होगी या फिर आपको कोई Coupan भी मिल सकता है मगर आपको इससे कुछ तो फायदा जरूर होगा ।
ऐसा इसलिये होता है क्योकी कोई भी अपने Customer को जाने नही देना चाहता इसलिए वो आपको Best Deal Offer करते है मेने इस Trick का Use किया हुआ है और मुझे इससे फ़ायदा भी हुआ है पर ये तरीका कभी कभी ही काम करता है
और जब आप कोई भी Product 2-3 अलग अलग website मे add करते हो तो आप सबसे कम Price वाले से Order कर सकते हो लेकिन इसमें भी आपको Wait करना होता है और जितना आप Late Order करते हो उतना ही ज्यादा Discount मिल सकता है
2) Shopping Par Free Delivery kaise paye
कभी कभी हमें कुछ ऐसे Product भी Purchase करने होते है जिनकी Price कम होती है पर उन पर कुछ Shipping charge लग जाता है जिससे की उनकी कीमत ज्यादा हो जाती है और हम ये चाहते है की उस Product पर हमारा कोई Shipping Charge नही लगे
और में आपको बता दूँ की ये सबसे ज्यादा पुछा जाने वाला Question भी है कि हम Online Shopping पर Free Shipping कैसे ले सकते है आज में आपको इसकी एक Trick बताऊँगा जो की में भी कभी कभी Use कर लेता हू और इससे आपको कोई भी Shipping Charge नही देना होगा
हम जानते है कि हर Shopping Portal की एक Min Order value होती है जिससे ज्यादा के Amount का Order करने पर हमको Free Shipping मिल जाती है और किसी Shopping Portal पर ये 300 रूपये है तो किसी पर ये 500 रूपये भी है
जब हमे कम Value का कोई Product Order करना है तो पहले आप उस Product को अपनी List में Add कर ले फिर उसके साथ कोई और दूसरा Product भी Add कर ले जिससे की आपकी Min Order value पूरी हो जाये अब आप उसे Order कर दो !
और जब आपके वो दोनों Product वहा से shipped हो जाये तब जो Product आपको नही चाहिये वो आप Cancel कर दो जिससे की आपको उस Product पर कोई भी Shipping Charge नही देना पड़ेगा अगर आप COD करते है तो भी सिर्फ उसी Product के Paise देने होंगे दुसरे के नहीं और अगर Online Pay करते है तो भी आपको आपका Amount वापिस मिल जायेगा और आपको Free Shipping भी मिल जायेगी !
इस Trick का Use करके आप Free Shipping मे कोई भी Product Order कर सकते हो लेकिन ज्यादा Misuse भी ना करे ।
3 Shopping Website Se Free product kaise paye
ये मेरी सबसे Favourite Trick है जिसका Use करके आप किसी भी Online Shopping websites से Free में कुछ Products ले सकते है पर इस Trick का Use मेने ज्यादा नही किया क्योकि ये गलत है और कभी कभी ही Work करती है पर इससे आपको कोई नुकसान नही होता है ।
किसी भी Shopping Portal से Free में कोई Product लेने के लिये सबसे पहले तो कोई कम Price वाला Product देखो जिसकी Price 50- 200 रूपये के बीच मे ही हो और वो ज्यादा महंगा ना हो फिर आप उस Product को Order कर दो
अब जब आपको वो Product मील जाये तो आप उसका Payment कर दे और उसी दिन उसका एक Negative Review लिखते हुए Complain कर दो । लिख दो की वो बहुत ही बेकार का product है आपको पसंद नही आया और उस Product को वापिस करने की एक request कर दो !
इससे होगा क्या आपको उस Product कि Price वापिस कर दि जायेगी जो आपके Bank में Transfer हो जायेगी । और अगर उस Product की value कम है तो Company भी उस Product वापिस भी नही लेगी क्योकि उनको फिर Shipping महंगी पड़ती है इसलिये वो Product को वापिस नहीं मंगवाते है ।
इससे आपको वो Free में मिल जाता है पर ऐसा कभी कभी ही होता है और मेने किया हुआ भी है इस Trick से मेने कुछ Products Free में लिए है जैसे की Tshirt , Shoes , Books
Try शायद तुम्हे भी मील जाय ।
4 Customer Care Se Kaise Deal Kare
जब भी हम Online Shopping करते है तो कभी कभी कोई product बेकार भी आ जाता है जो वापिस नही होता और जब हम Customer Care से शिकायत करते है तो वो इस पर ज्यादा ध्यान नही देते है और हमारा Product वापिस नही होता है या फिर हमे उसका Paisa वापिस नही मिलता है
अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो सबसे पहले आप अपने Facebook पर जाये और वहा Company के profile Page पर जाकर बहुत सारे Negative Review कर दे और उस Page पर अपनी Problem को भी message कर दे इससे आपकी Problem जरुर Solve हो जायेगी क्योकी कोई भी Company अपनी Digital Image खराब नही करना चाहेगी
ये कुछ ऐसे Hacks है जो की बहुत कम लोगो को पता होता है पर Online Shopping करते समय हमारे बहुत काम में आते है तो आप इनका इस्तेमाल करे और साथ ही इस Post को भी Share करे जिससे की ज्यादा लोग इनका फायदा ले पाए