क्या आप भी Online Shopping करते है और अपनी शॉपिंग पर पैसे बचाना चाहते है तो आज की ये Post आपके लिए है इसमें हम बात करेंगे कैसे आप किसी भी ECommerce वेबसाइट पर सामान खरीदने पर कैसे Cash Back ले सकते है और ज्यादा से ज्यादा पैसे कैसे बचा सकते है
आज के समय में ज्यादातर लोग खरीददारी Online ही करते है चाहे कोई सामान खरीदना हो, Movie देखनी हो, Mobile Recharge करना हो या Food Order करना हो लगभग सभी काम Online हो जाते है
इनके अलावा Bill Payment, Bus या Train Ticket बुक और सब्जी खरीदने का काम भी Online ही किया जा रहा है मतलब अब आपको घर से बाहर निकलने की जरुरत नही है आपको सब कुछ घर बैठे मिल जाएगा
इससे हमारा Time तो बचता है ही पर साथ में बहुत सारी Deals और Discount भी मिल जाते है जिससे हमारे पैसे भी बचते है और ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप किसी भी Online Shopping पर पैसे बचा सकते है
लेकिन कई बार Deals और Discount नहीं होते और हमें Shopping भी करनी होती है तो ऐसे में CashBack Sites का इस्तेमाल कर सकते है इन पर आप सभी शॉपिंग पर कुछ ना कुछ Amount वापिस मिल जाता है आइए अब इसके बारे में Details से जानते है
Online Shopping पर कैशबैक कैसे पाए
में घर का Electricity बिल Online ही जमा करता हूं और शायद आप भी ऐसा ही करते होंगे आप शायद किसी और App का इस्तेमाल करते हो लेकिन में इसको Amazon से जमा करता हूं
अब इस Bill को जमा करते समय में CashKaro का इस्तेमाल करता हूं जिससे मुझे लगभग हर बिल पर CashBack मिलता है पहले ये 10 रुपए था और अब 1.5 रुपए है इसके अलावा Amazon के भी जो Reward Offer होते है वो भी मुझे मिल जाते है मतलब कि ज्यादा फायदा ।
इसके अलावा में कई बार दूसरे के Bill भी इससे जमा कर देता हूं जिसका Payment वो UPI से कर देते है इससे भी हर बिल पर 1.5 रुपए तो मुझे मिल जाते है हालांकि ये ज्यादा Amount नहीं है पर मेरे लिए तो Free का है जो मुझे बिना कोई मेहनत के मिल रहा है
अब लगभग 10 बिल तो हर महीने में जमा करता ही हूं जिनमें Light का बिल, Cylender, Mobile Rechare, Dish Tv Recharge जैसे बिल है जो हर घर में होते है इनमें से भी कुछ हमारे तो कुछ दूसरों के भी है
अब इन सबका CashBack तो मुझे मिलता ही है साथ में Amazon पर बहुत से Reward और Shopping Discount भी मिल जाते है जिससे मुझे बहुत फायदा हो जाता है
अब आपको बिल जमा तो करने ही होते है चाहे आप Online करो या फिर कही लाइन में लगकर वो आपकी मर्जी है अगर आप किसी दूसरी App का इस्तेमाल करते है तो हो सकता है आपको कुछ Charge भी देना पड़ जाए तो इसलिए में Amazon+ Cashkaro का इस्तेमाल करता हूं
इस पर आपको किसी भी तरह की Shopping करने पर कुछ ना कुछ Cash Back तो मिल ही जाता है जो की 1 से लेकर 10 % तक या फिर ज्यादा भी हो सकता है मे अब तक इससे लगभग 10 हजार रुपए का कैश बैक ले चुका हूं
अगर आपने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो आप इसे एक बार जरूर Join करे आइए अब इसके बारे में Details से जानते है
Cashback क्या होता है
जब हम किसी भी Site से कुछ सामान खरीदते है या फिर Online कोई Transjection करते है तो हमें हमारे Amount का कुछ भाग वापिस मिल जाता है जिसको हम Cash Back बोलते है और जिसका इस्तेमाल हम फिर से Shopping करने में कर सकते है
इसके लिए आपको कुछ Sites का इस्तेमाल करना होता है है Cashkaro
भी ऐसी ही एक site है जिसका में इस्तेमाल करता हूं और मुझे ये दूसरी कई कैशबैक Sites से अच्छी लगी क्योंकि इनका काम बहुत बढ़िया है
Cashkaro क्या है
Cashkaro एक Cash Back Website है जो की India की Top कैशबैक Websites मे से एक है ये आपको किसी भी Ecommerce पर Shopping करने पर कुछ Extra Discount Offer करती है जो की Cashback की Form मे होता है
फिर जब आप इसके जरिए Shopping करते है तो वो Amount आपके Account में Add हो जाता है जिसे आप कभी भी अपने बैंक Account मे Transfer कर सकते हो या फिर चाहो तो कोई दूसरा सामान भी खरीद सकते हो ।
अब ये कंपनी कितनी सही है इसका पता सिर्फ इससे लगा सकते हो को रतन टाटा जी ने भी इस कंपनी में निवेश किया है जिसका मतलब है कि ये Fraud तो हो ही नहीं सकती तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
इसका इस्तेमाल आप चाहे तो Website से कर सकते है या फिर इसकी Android App भी Download कर सकते है
Cashkaro क्यों Join करे
अगर आप Online Shopping करते हो तो आपको ये Website जरुर Join करनी चाहिए क्योंकि CashKaro एक ऐसी Website है जो की लगभग सभी तरह की Online खरीददारी पर आपको कैश बैक Offer करती है
मतलब कि आप हर बार Online Purchase करने पर ज्यादा पैसे बचा सकते हो फिर चाहे आपको कोई Mobile Recharge करना हो Bill Pay करना हो या Ticket Book या और कुछ आप इसका Use करके लगभग सभी Shopping Sites पर Money Save कर सकते है
CashKaro कैसे Join करे
इस पर Register करने के लिए आप नीचे बताए तरीके का इस्तेमाल कर सकते है
- सबसे पहले तो आप इस पर click करे जिससे कि Cashkaro का Sign up Page खुलेगा ।
- अब इस पर पूछी गई Details जैसे आपकी Email Id, नाम और Password भर कर Sign अप करे
- अपने Account को Verify करे और Login करे
- अब पूछे गए Details भरकर अपना Profile Complete करे
- इसके बाद आपका Account तैयार है और आप इसका Use कर सकते हो ।
- अब इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसके बारे में नीचे बताया है आप वही Process को Follow करे वरना आपको CashBack नहीं मिलेगा ।
- अगर आप हमारे बताए Link से Click करके अपना Account बनाते है तो आपको 50 रुपए एक Extra कैशबैक मिलेगा
- अगर आपको कोई दिक्कत हो रही हो तो आप हमें Facebook Group पर Contact कर सकते है
Cashkaro का इस्तेमाल कैसे करे
जब आप Cashkaro पर Register कर लो और आपका Account बन जाए तो आपको बस करना ये है की जब भी आपको कुछ खरीदना हो तो सबसे पहले इस Website पर Login करे ।
फिर वहां पर उस Item को Search करे जो आपको खरीदना है वहां पर आपको वो Item दिख जाएगा साथ में ये भी पता चल जाएगा कि कौनसी site पर वो कितने का मिल रहा है और आपको उसपे कितना Cashback मिलेगा
अब जिस भी Site पर सबसे कम कीमत हो उस पर Click करे इससे आप उस Site पर आ जाएंगे अब वहां Login करे और कोई Coupan लगाना है तो लगा कर Order कर दे आप चाहे तो Online Payment करे या फिर Cash On delivery ।
आपका Order आपके पास आ जाएगा और उस पर जो भी Amount आपको मिलेगा वो आपके CashKaro के Account में आ जाएगा
अगर आपको आपको वो Product नहीं दिखता है तो जिस भी Site से वो आपको खरीदना है तो उस Site को Search करो इससे आपको Site के सभी Deals और Offers दिख जाएंगे
अब आप उनमें से किसी पर भी Click करोगे तो आप उस Site पर आ जाओगे जिससे आपको समान खरीदना है तो आप उसमें Login करे और अपना Product Order कर दे इससे भी जो Cashback होगा वो भी आपके Account में आ जाएगा
इसके अलावा आप इनकी Site पर जाकर चल रहे सभी Sales, Offers और Discount के बारे में देख सकते हो और कई बार Special Deals भी आपको मिल जाती है
जैसे अगर आपको Amazon से Mobile Recharge करना है तो आप cashkaro मे Login करो और वहां पर Recharge Search करो इससे आपके पास बहुत सारे Offers आ जायेंगे अब इनमें से जो आपको पसंद आए उस पर Click करो
इससे आप Amazon पर आ जायेगे अब आप वहा से Recharge कर सकते है फिर जब आप Payment कर देंगे तो आपका Cash Back आपके Account मे Add हो जायेगा हालांकि इसमें 24 से लेकर 72 घंटे लग सकते है तो आप Tension ना ले ।
हालांकि कई बार Cashback Track नहीं होता है तो आप इसके लिए अपने Account में Login करे और Customer Care को Message करे और उनको आपकी Shopping की Details बता दे कुछ ही दिनों में आपको कैशबैक मिल जाएगा ।
आप इसका इस्तेमाल Bank Account खोलने, Credit Card बनाने, Hosting, Payment, School Fee के लिए भी कर सकते है और इन पर आपको जो कैशबैक मिलेगा वो हजारों में होगा ।
मेने किसी के लिए Credit Card के लिए इससे Apply किया था और जब उसका Card आ गया तो मुझे इस पर 1000 रुपए का Amount मिला ऐसे ही और भी बहुत Offers आपको मिल जाएंगे
CashKaro से Payment कैसे ले
इससे Payment लेने के लिए आपको Login करके अपने Profile में जाना है फिर वहां आपको Redeem का Option दिखेगा साथ में आपको Option भी दिखेगा की आप कैसे अपने पैसे लेना चाहते है आप इसे बैंक में ले सकते है या फिर कोई Shopping Voucher ।
यहां से Payment लेने के लिए आपके Account में कम से कम 250 रुपए होना जरूरी है तभी आप इसके लिए Apply कर पाएंगे और जब आपके Account में 250 रुपए हो जाए तो आप इसे Bank Account में Transfer कर सकते है
इसके अलावा आप इस Amount से Amazon, Flipkart के Gift Voucher भी खरीद सकते है जिसका इस्तेमाल आप Shopping में कर सकते है और शायद अब तो आप UPI से भी Payment ले सकते है और उसमें MiN Amount की जरूरत भी नहीं होती
यहां से Payment लेने में कोई दिक्कत नहीं आती आप किसी भी तरीके से अपना Payment ले सकते है
CashKaro Real Experience
मेने ये Website 2018 मे Join की थी और तब से लेकर अब तक में इसका इस्तेमाल कर रहा हूं और इसके जरिए Shopping करने पर अब तक 10 हजार रूपये से भी ज्यादा की बचत कर चुका हूं
अभी कुछ दिनो पहले ही मेने एक दोस्त के लिए एक Laptop Order किया था उस पर मुझे 500 रुपए का CashBack मिला और ऐसे ही एक Mobile Phone पर 200 रुपए मिले थे इनके अलावा और भी बहुत से Example है जिन्हे आप Online Shopping करके paise कैसे कमाये पर Read कर सकते हो ।
आप CashKaro का इस्तेमाल करके Paise भी कमा सकते है पर उसके लिए आपको बहुत ज्यादा Order करने होंगे और इसके लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बोल सकते हो या उनके लिए भी आप ही Online सामान खरीद सकते हो ।
इसकी सबसे अच्छी बात ये है यहां आपको सभी तरह की Shopping पर Cashback मिल जाता है तो आप इसका इस्तेमाल कही भी कर सकते है
इसलिए में आपको ये जरुर Suggest करूंगा कि आप इस पर Account जरूर बनाए और Shopping भी करे ।
Last Word
आजकल Online Shopping का जमाना है सब कुछ Online ही मिल रहा है इसके लिए Sites भी बहुत आ गई है जिनमें Competation रहता है इससे आपको Deals और Discount भी मिल रहे है जिससे कि समान बाजार से सस्ता मिल जाता है
ऐसे में आप कुछ Shopping Tricks का इस्तेमाल करके अपने पैसे बचा सकते है साथ में Cashkaro का इस्तेमाल करके अपनी Shopping पर Cash Back भी ले सकते है इससे आपको Double फायदा हो जाता है
अगर आप कुछ पूछना चाहते है या इसमें हमारी मदद चाहते है तो आप नीचे Comment कर सकते है या फिर हमे Facebook पर भी Contact कर सकते है